
True Love Love Shayari 2023 | लव शायरी स्टेटस हिंदी में
True Love Love Shayari 2023 | True Love Shayari Copy paste | True Love Shayari in Hindi | ट्रू लव शायरी इन हिंदी | True love status in hindi | लव शायरी स्टेटस हिंदी में.
True Love Love Shayari 2023
मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को, तुमने धड़कना सिखा दिया, जब से मिला हैं प्यार तेरा, ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया….!!!
एक बार उसने कहा था, मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना, बस फिर क्या था, तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.
जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूँ हो? तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूँ हो? जब मंजिलें ही जुदा हैं तो जाने दो मुझे.लौट के कब आओगे ये पूछते क्यूँ हो?
दिन की रोशनी ख्वाबों को सजाने में गुजर गई,रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,सारी उमर उस घर को बनाने में गुजर गई।
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं, उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं, हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को, इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं.
True Love Love Shayari 2023
वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई, उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई, आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा, मज़ाक हमसे हवा कर गई.
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।
क्या गिला करें तेरी मजबूरियों का हम, तू भी इंसान है कोई खुदा तो नहीं, मेरा वक़्त जो होता मेरे मुनासिब, मजबूरिओं को बेच कर तेरा दिल खरीद लेता।
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते, नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
True Love Love Shayari 2023
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें, इतना इज़हार हम कर नहीं सकते, हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है, जिसका दीदार हम कर नहीं सकते…
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी, इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ, आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ, सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर, मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
True Love Love Shayari 2023
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो, इस बात का हमें गम न कोई होगा, मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो, हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं, उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..
True Love Love Shayari in Hindi
मत सोच कि मैं हुस्न हूँ तो है मोहब्बत तुझसे मैं इश्क़ हूँ, वफ़ा हूँ है दुआ भी मुझमें पत्थर नहीं हूँ एक दिल भी रखती हूँ, मैं एहसास हूँ, सदा हूँ है एक औरत भी मुझमें.
धरती के हर छोर तक जैसे पसरा है आसमान, चाहे कहीं भी चले जाओ इसका अंत नहीं दिखता, वैसे ही बसे हुए हो तुम मुझमें, तुमसे दूर होकर भी तुम्हारा नामों निशान नहीं मिटता।
अपनी बाहों में भरकर अंगड़ाई बन जाओ, कदम तेरे साथ चलेंगे हमराही बन जाओ, लिखते लिखते अंगुलियां ठहर सी गयी है, तुम मेरे लफ़्ज़ों की स्याही बन जाओ.
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
True Love Love Shayari 2023
दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
मैं अगर लिखना भी चाहूँ, तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को, जिन्हे पड़कर आप समझ सको कि, मुझे आपसे कितना प्यार है !!
याद आऊंगी हमेशा मुलाक़ात हूँ मैं, तुमको बिन बताए तुम्हारे पास हूँ मैं, ठंड जैसे आई तुम बरसात को भूल गए
सर्द मौसम में ओस बनकर साथ रहूंगी बरसात हूँ मैं.
हर पल तुझको ख़ुश करना चाहती हूँ, तूम्हारी यादों को अपने पास महफूज़ करना चाहती हूँ, तुम दूर से ही सही अपनी आहटें तो भेजो, उसे छूकर तुम्हें महसूस करना चाहती हूँ.
किस बात की हमें सीख दी रहे हो तुम, क्यूं इतना सितम इतना बारीक़ दे रहे हो तुम, क्या बात है अब तुम अदालत बन गए हो, अब रीबा को तारीख़ पे तारीख़ दे रहे हो तुम.
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं, कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं, उनकी बातों का अजी क्या कहिये, अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
तुम्हारे हुस्न को देखकर ओ सनम , सभी ना जाने क्यों ग़श खाकर गिर जाते हैं, तुम अपने हुस्न को कहीं छुपा लो, वर्ना लोग बेमौत ही मारे जाते हैं !!