150+ Shayari for Wife in Hindi | पत्नी के लिए लव शायरी 

Shayari for Wife in Hindi

Shayari for Wife in Hindi | पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी | Love Shayari for Wife in Hindi |  पत्नी के लिए लव शायरी | Romantic Shayari for Wife in Hindi

Shayari for Wife in Hindi

images shayari for wife

सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं।
एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं।।

———————————————-

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते हैं..

———————————————-

अंधेरे मे हमे रखना तो खामोशी से रखना
कही बेदार ना हो जाये बेदारी हमारी।
मगर अच्छा तो ये होता हम एक साथ रहते
भरी रहती तेरे कपड़ो से अल्मारी हमारी।।

———————————————-

यू आईने में देखता रहूं तुझे हर पल,
तड़प रहा है मेरा दिल ऐसे क्यों पल पल..
हर पल हर लम्हा तुम्हें चाहने को दिल करता है,
पता नहीं यह पल पल क्यों नहीं गुजरता है..

———————————————-

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए..,
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए..,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा ..,
होंठों के साथ हमारे #दिल भी जुड़ जाए ..!

———————————————-

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है ..
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम ..
और एक वो है,.जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है…

———————————————-

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!

———————————————-

Love Shayari for Wife in Hindi

images shayari for wife in hindi

सुबह हो या शाम हो,उसका हो या मेरा काम हो,
हर वक़्त दिमाग में उसका नाम हो…
मिले जहाँ की सारी खुशियाँ उन्हें,
जब भी कहे अलविदा हम इस दुनिया से,
बस यही खुदा के लिए हमारा आखरी फरमान हो…

———————————————-

खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते है,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है..
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम ,
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते है..


मैने चाहा तो नही था कभी ऐसा हो
लेकिन अब ठान चुके हो तो चलो अच्छा हो।
तुमसे नाराज तो मै और किसी बात पर हुँ
तुम मगर और किसी वजह से शर्मिंदा हो।।

———————————————-

आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते..
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते..

———————————————-

हर बात ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं,
इस जिस्म की हर सांस ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं..
क्या हुआ जो तू छोड़ गयी यूँ तन्हा अकेले,
कम से कम तेरी यादो ने तो साथ नहीं छोड़ा हैं..

———————————————-

मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे,
मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे..
मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद,
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद..

———————————————-

ना जाने कब से कोशिश कर कर मर रहा हूँ – मैं,
हँसते हुए भी अन्दर से रो रहा हूँ – मैं..
ना जाने क्या हुआ है मुझे, कोई तो बताये,
जाने क्यूँ बर्फ में भी बैठ के जल रहा हूँ – मैं..

———————————————-

Love Shayari for Wife in Hindi

love shayari in hindi for wife with images

कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है
फिर सारे का सारा कैसे हो सकता है।
तुझसे जब मिलकर भी उदासी कम नही होती
तेरे बैगेर गुजारा कैसे हो सकता है।।

———————————————-

अब तू हो किसी रंग में ज़ाहिर तो मुझे क्या
ठहरे तेरे घर कोई मुसाफ़िर तो मुझे क्या।
वो शम्अ मेरे घर में तो बे-नूर ही ठहरी
बाज़ार में वो जिंस हो नादिर तो मुझे क्या।

———————————————-

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता..
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता..

———————————————-

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है..
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..

———————————————-

तुम मेरी प्रेरणा हो,
तुम मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हो।
तुम मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत हो,
और मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं हूँ।

———————————————-

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं
कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे

———————————————-

तुम्हारा साथ मुझे खुशी देता है,
तुम्हारा साथ मुझे मजबूती देता है।
तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी है,
और मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।

———————————————-

Quotes for Wife in Hindi

Shayari for Wife in Hindi image

तुम मेरी जिंदगी हो, मेरी सब कुछ हो।
तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं हूँ।
तुम्हारे प्यार ने मेरी जिंदगी को बदल दिया है,
और मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा।

———————————————-

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा..
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा..

———————————————-

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है..,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ..,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है..,
शायद इसी लिये वो नज़र झुका कर मिलते है ..!!

———————————————-

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

———————————————-

तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं,
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं..
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..

———————————————-

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू..,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू..,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर..,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा👫 है तू..!!

———————————————-

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

———————————————-

Romantic Shayari for Wife in Hindi

Shayari for Wife in Hindi photo

तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा,
मेरी जान, मेरी दुनिया।
तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
और मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता।

———————————————-

तुम मेरी जान हो, तुम मेरी दुनिया हो,
तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है।
तुम्हारी मुस्कान मेरी दिन की शुरुआत है,
और तुम्हारी आँखों में मेरा सारा प्यार है।

———————————————-

तुम मेरी परी हो, जो मेरी जिंदगी में आई,
और मेरी दुनिया को रोशन कर गई।
तुम्हारे प्यार ने मुझे पूरा कर दिया है,
और तुम्हारे साथ मैं हर खुशी पा सकता हूँ।

———————————————-

तुम्हारी मुस्कान ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी खुशी ही मेरी खुशी है।
तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
और मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा।

———————————————-

तुम मेरी ताज महल हो,
तुम मेरे लिए सबसे खूबसूरत हो।
तुम्हारी सुंदरता ने मुझे दीवाना बना दिया है,
और मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा।

———————————————-

तुम्हारा ख्याल मेरे दिल में रहता है,
तुम्हारी यादें मेरे साथ रहती हैं।
तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
और मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूँगा।

———————————————-

हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

———————————————-