Shayari for Beautiful Girl

Shayari for Beautiful Girl | खूबसूरत लड़की के लिए शायरी

 Shayari for Beautiful Girl | खूबसूरत लड़की के लिए शायरी | Tareef Shayari for Beautiful Girl | खूबसूरती की तारीफ शायरी | Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi | खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन.

Shayari for Beautiful Girl 2022

उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते होते,
उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
जिनकी तारीफ में यह दिन और शाम होते हैं।।

 

तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए,
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ,
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए।।

 

तेरा वजूद मेरी दुआओ में हो
मेरी हाथो की लकीरो में तू ऐसे समाए..
में दुआ में आमीन कहू और तू मेरी हो जाए..!!

 

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

 

तेरी नज़र से “ghayal” हो गए,
तुझे खोने से डरने वाली “kayar” हो गए,
घर वालों से इश्क़ में इतना झूठ बोला कि “lier” हो गए।

 

फिर जब आया तेरी बेवफाई का मंजर,
तो छोड़ इश्क़ मोहब्बत हम दिल जले शायर हो गए।

 

फिर कितना भी संगीन इल्जाम लगाना
पड़े हमारे उपर, बेझिझक शौक से लगाते हैं।।

 

Tareef Shayari for Beautiful Girl

Tareef Shayari for Girl

एक रात वो गई थी जहा बात रोक के
अब तक रुका हुआ हू वहा रात रोक के ।।

 

तराना है जिन्दगी इसे गुनगुनगर तो देखो..!!
खुद से भी मोहब्बत हो सकती एक बार चाहकर तो देखो..!!

 

सबसे लड़ कर तुझे अपना बनाया था
फिर तू वही निकला जो सबने बताया था..।।

 

अपनी चुप्पी में ना जाने किया किया खो दोगे
जैसे तुम हो गर में हो जाऊँ तो तुम रो दोगे..।।

 

आजमाईशो में वक़्त को जाया ना किजीये
जहर है हम दूर से ही किनारा किजीये ।।

 

तू खुश है मेरे बगेर इसमे गलत कुछ भी नही
में खुश हू तेरे बगेर इसमे सच कुछ भी नही।।

 

Shayari for Beautiful Girl 2021

कागज भी पास है और कलम भी मेरे पास है
मगर लिखू भी तो किया लिखू जब दिल तेरे पास है।।

 

यह कैसी लगन तुमने मुझको लगा दी………!!
सोंचा था प्यास बुझेगी तुमने और बढा दी….!!

 

वो भूखी प्यासी व्रत खोलने के लिए,
बेसब्री से चाँद का इंतजार करेंगी।
और सोलह श्रृंगार में उनका चांद से अद्भूत सौंदर्य देख,
हमारे दिल की धडकनें बढेंगी।।

 

वो पहन ले लाल सारी तो कमाल लगती हैं,
और लगा ले माथे पे बिंदीया तो ईद का चाँद लगती हैं।

 

मोहब्बत हो गई उनसे ये कैसे बताये हम……..!!
इबादत करे सज्दा करे या सीने से लगाये हम….!!

 

मेरी इतनी सी ख्वाहिश है,
कि तुम मेरी दाएँ हाथ की अनामिका उंगली में
अपने इश्क़ का छल्ला पहना दो।

 

महंगे तोहफे मुझे नहीं चाहिए,
बस तुम कानों के लिए झुमके, पैरों के लिए पायल,
और सर के लिए ओढनी दिला दो।

 

खुशी इस बात की है की में शायर हो गया….!!
दुख इस बात का नही की तू बेवफा हो गया…!!

 

Shayari for Beautiful Girl 2021

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

 

जो तुम्हारे बेपनाह सच्चे इश्क़ में, कमी निकाल जाए।
तो फिर उसे इतनी नफरत दो,
कि भूल के भी कमी ना निकाल पाए।।

 

जो मुकम्मल हो जाएं उसे कौन याद रखता है
कसीदे पढ़े जाते हैं जुदाई वाले इश्क के.

 

मुझ से जब भी मिलों थोड़ा फासला बना के रखना
मुझे आदत है दिल से रूह में उतर जाने की.

 

अब ये ख़ुदा की रहमत नही तो और क्या है
मेरा टूटा हुआ घर आज भी महल से एक कदम आगे है.

 

कुछ इस तरह से मेने जिन्दगी को आसान कर लिया..!!
भूलकर उसकी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया..!!

Shayari for Beautiful Girl in Hindi 

सुना है हर चीज़ मिल जाती है दुआ से……!!
एक बार हम भी तुम्हे मांग कर देखेंगे खुदा से……!!

लगा कर इश्क़ की बाजी सुना है रूठ बेठी हो
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसी हो..।।

 

तुम्हारी आंख के आंसू हमारी आंख से निकले.
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नही करते।।

 

सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा..!!
बस कसूर इत्ना था की बेकसूर थे हम…!!

 

वो मुझको भूल गई लेकिन मुझसे ना भुलाया जाता है..!!
खुशियो से मेल नही कोई सागर का गम से नाता है..!!

 

नीन्द से किया शिकवा जो आती नही…!!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नही देता….!!

 

Shayari for Beautiful Girl in Hindi

शिकायते लाख सही नफरत ना हो जाए..!!
दोस्ती ही रखना हम्से कही प्यार ना हो जाए…!!

 

कल्पना नहीं आती मुझे लिखनी वास्तविकता लिखती हूँ।
जो मुझे समझ नही पाते उनके दिमाग मे भी नहीं,
जो मुझे समझ जाते हैं उनके दिल में उतरती हूँ ।

 

जीना चाहा तो जिनद्गी से दूर थे हम…!!
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम..!!

मेरे दर्द का जितना अफ़सोस है दुनिया को मौला
उतना दुआए कर देते तो शायद तकदीर बदल जाती।

 

इस ज़िस्म की ज्वाला जब शांत होती है तो राख बन के
दरिया मे समा जाती है।। तुम ढूढ़ते रहोगे राख मे ज़िस्म
का एहसास तुम्हारे सामने हि सब खत्म हो जाएगा।।

 

शायरी इश्क़ और दर्द की कहानी नहीं होती जनाब!
ये तो एक ऐसी जादूगरी होती है !
जो कलम के जरिये दिल के जज्बातों को
पन्नों पर निचोड़ के रख देती है !!

 

दिल की बेचेनीयो का क्या हम ज़िक्र करे
फरेब भी वहा हुआ जहा,,हम बेफिक्र हुए.।।

 

नही आता तेरी मोहब्बत को छुपाना मुझे
तेरी खुशबू मेरी हर शायरी में बसा करती है।।

 

Shayari for Beautiful Girl in Hindi

प्यार जो कल था वो आज भी है बस इन्सान बदल रहे हैं,
मोहब्बत तो रूह से होती है, पर आज कल के महबूब इसे
जिस्मों का खेल समझ रहे हैं।

 

कर के बेचेन मुझे फिर मेरा हाल ना पुछा
उसने नजरे फेर ली मेने भी सवाल ना पुछा…।।

 

ना जाने कौन सी शिकायतो का हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतना गुनाहगार हो गए.।।

 

साथ मेरे बेठा था पर किसी और के करीब था…!!
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था..!!

अभी तो मुस्कराए हैं, हमारा शर्माना अभी बाकी है।
अभी तो इत्र से महका है बदन,
तुम्हारे इश्क़ से अभी रूह को महकाना बाकी है।।

 

है इश्क़ में सच्चा तू ऐतबार तो कर……..!!
आँखे बन्द कर एक बार मेरा दीदार तो कर..!!
हुआ नही तुझे अब तक तो हो जाएगा….!!
तू बस थोडा इन्तजार तो कर………!!

 

मुस्कुराना मैं भी चाहती हूँ
मुस्कुराने की कोई छोटी सी वजह ही देदो,
चंद पल मैं भी सुकून से जी लूँ ऐसी कोई दवा ही देदो।।

 

जनाब मत बनिये हमारे मुस्कुराने की वजह,
वर्ना मुस्कायेंगे हम और घायल आप होंगे।

 

मैंने दीवार पर क्या लिख दिया खुद को एक दिन,
बारिशें होने लगी मुझ को मिटाने के लिए।