Short Love Shayari in Hindi | दो लाइन खूबसूरत लव शायरी

Short Love Shayari

Short Love Shayari in Hindi | खूबसूरत लव शायरी | Short Love Shayari in Hindi for Boyfriend | दो लाइन के शेरओ शायरी | Two Line Shayari in Hindi | Love Shayari in Hindi for Girlfriend.

Short Love Shayari in Hindi

heart touching quotes in hindi for love

जाने तुम्हे इस बात का इल्म क्यो नही हो रहा
जाते हुए कदमो के छाप दिल पर छोड़ा नही जाता…

 

दिल ले गए , ये आँखे भी ले जाओ
फ़क़त एक ही तस्बीर देखा नही जाता…

 

कदम रूक से गए आज फूलों को बिकता देख मेरे
वो अकसर कहाँ करती है मोहब्बत फूलों जैसी होती हैं.

 

तुम चले गए तुम्हे भनक तक ना हुई
तुम्हारी यादों के सहारे अब जिया नही जाता….

 

आखिरी उम्मीद है,  तुम्हे इस बात की खबर तो होगी
उल्फत मे मेरे यहाँ अब कभी सहर नही होगी..,,

 

कुछ फासले ऐसे भी होते हैं जो तय तो नहीं होते…
पर यक़ीनन नजदीकियां कमाल की रखते हैं….

 

बेचैनी दोनों तरफ इस कदर हावी है…
दूर है पर गले मिल रही दोनों की  तन्हाई है..

 

रख दे मेरे होठों पर अपने होंठ कुछ इस तरह…
या तो तेरी प्यास बुझ जाए या तो मेरी सांस रुक जाए…

Heart Touching Quotes in Hindi

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,😍
सब कुछ क़बूल है अगर साथ तेरा हो…!😘

 

ऐसा भी क्या इंतजार करना किसी का..
कि जिंदगी..आगे बढ़ना भूल जाए…!

 

बदल जाती हैं ज़िन्दगी की सचाई उस वक़्त…!!!
जब कोई “तुम्हारा” तुम्हारे सामने “तुम्हारा” नहीं होता..!!

 

रोज़ खाता हूँ तुम्हें याद न करने की कसम
रोज़ मैं अपने ही वादे से मुकर जाता हूँ..!!

 

क्या खोया क्या  पाया ये बताना  मुश्किल हैं,
बेरहम इस दुनिया मे दिल लगाना मुश्किल है,,..

 

झूठ बोलकर किसी रिश्ते को चलाने से अच्छा है….
कि सच बोल कर उसका अपनापन देखा जाए….!! ❤️

 

बदतमीज होना भी जरूरी है,
कुछ को इज्जत रास नहीं आती !!🙂

 

किसी के आने या जाने से जिन्दगी रुकती नहीं…
बस जीने का अँदाज बदल जाता है…!!

Short Love Shayari Images in Hindi

लौटाने गया था उसके कान का झुमका पर उसके
नाक की  नथ देख कर दिल मेरा फिर बहक गया 😍

 

ये रिश्ते भी “अजीब” होते है,
बिना “विश्वास” के शुरू नही होते
और बिना “धोखे” के खत्म भी नही होते…💔😒

 

कुछ सवाल, सवाल ही रहे तो अच्छा है,
जवाब ढूंढने पे उनके, अक्सर रिश्ते खो जाते है !!

 

सीखा दिया है लोगों ने हर जख़्म पर हँसना,
ले देख ज़िन्दगी अब तुझसे नही डरते हम🙄🤗

 

कुछ भी लिखूँ कुछ भी कहूँ,
बिन तुम्हारे सब अधूरा है !! ❤️

 

निगाहों में अभी तक कोई और चेहरा ही नहीं आया.. !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था, तेरे लौट आने का….!!

 

इस दीवाली सोना चाँदी नही ,
मैं तुम्हे पाकर संपन्न होना चाहता हूँ !

Love Shayari Images in Hindi

सूखे पत्तो की तरह बिखरी थी जिन्दगी
आज किसी ने समेटा भी तो जलाने के लिए !!

 

जो लोग गणित में कमजोर है उन्हें भी पता होगा,
कि चार दिन से ज्यादा का इंतजार लम्बा ही होता है !!

 

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे….!!
जिस दिन तुम हमको समझ जाओगे… 💔🥀

 

आज उसके गाल चूमे हैं तो अंदाजा हुआ
चाय अच्छी है मगर थोड़ा सा मीठा तेज है !!😍

 

चिराग़-ए-जुस्तजू फ़िर कौन करेगा रोशन
इस ख़्याल से इश्क़ की चौखट पर हम रुके ही नहीं..

 

ढूंढों तो सुकून सिर्फ खुद में है,
दूसरों में सिर्फ उलझने मिलेंगी…!

 

गले लगो तो ख़बर हो तुम्हारे दिल में है क्या..
कि हम इशारे नहीं बस रिधम समझते हैं !! 🙈

Short Love Shayari Photos in Hindi

रास्ता ये तेरी चाहत का निकाला हम ने,
अब तेरे चाहने वालों पे…नज़र रखते है !!❤💞

 

राख हो जाता है पूरा जंगल,
जब एक चिंगारी सूखे पत्ते से इश्क कर बैठती है।

 

कभी ग़म मे मत डूबना ,,कोई जो भूल जाए तो,,,!
यहाँ रब को भी लोग.वक्त-ए-ज़रूरत याद करते हैं !!

 

तुम्हें  साड़ी बाद में दिलाऊंगा,
अभी मैं ग्रामसेवक के_syllabus_मे उलझा हूँ !!

 

ये मुहब्बत है कि बर्दाश्त किए बैठा हूं.. वरना मैं चाय की शुड शुड नहीं सहने वाला !!

 

कि शाम तेरे पहलू मे कटेगी.
दिन इसी सरगर्मी में गुजा़र देते हैं !!

 

हर इन्सान की दो कहानिया होती है..!!
एक वो सबसे छुपाता है एक वो सबको दिखाता है….!!

Short Love Shayari in Hindi

कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,
कुछ ईबादत सी हो गई उनसे मिलने के बाद ये दिल उनकी अमानत हो गया,,,…

 

दुनिया का हर शख्स दर्द का तजुर्बा रखता है,
फिर भी वो दूसरे के दुख को नहीं समझता..!!

 

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।।

 

एक बार ही बहकती है ये नज़रे किसी को देखकर!
ये इश्क है यारों, सौ बार नही होता!!

 

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..!!

 

माना कि सब कुछ पा लूँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे!

 

इश्क़ में एक खूबसूरत ईनाम मिला
मुझे  बेवफ़ा  का  नाम  मिला,,..

bewafa 2 line shayari images

मुझे तालीम दी है मेरी फितरत ने ये बचपन से…!!
कोई रोए तो आंसू पोछ देना अपने दामन से…!!

 

मैं भोला भाला सा तेरी जान प्रिये
तू बंदरिया सी खड़ूस मेरी पहचान प्रिये_!!

 

ऐ खुदा  रास्ते थोड़े आसान कर देना मेरे लिए..
सफर में साथ देने वालों ने रास्ता बदल लिया है…!!

 

तेरा चेहरा हैं जब से मेरी आँखों मैं,
लोग मेरी आँखों से जलते हैं..।

 

एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती हैं।

 

सायरी.. तो अपनी जान है
और इसे खुद से लिखना हमारी पहचान।।

 

ऐ हवा मत छेड़ा कर उसकी जुल्फों को यूं,
तुम्हारे लिए तो खेल हुआ, मेरी जान पे बन आती है।

sad quotes in hindi images

कुछ दगाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगे।
तुझसे नफ़रत भी जालिम ज़रा प्यार से करेंगे..

 

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एकभोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

 

बहुत हसीन रही थी नजदीकियाँ हमारी,
यकीनन फासले तो जानलेवा होने ही थे।

 

तेरी जरूरत.. तेरा इंतज़ार और ये कशमकश,
थक कर मुस्कुरा देते हैं.. हम जब रो नही पाते।

 

आँसू थे हम दोनो की आँखों मे फिर भी ..
उसने कहा के मुझे जाना है,,..

 

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा..

I am Blogger and Digital Marketer.