Propose Shayari for Girlfriend in Hindi | प्रपोज करने की शायरी

Here the collection of Propose Day Quotes Hindi Shayari Wishes Message is available. In which you can download Propose Day Shayari For GF Wife Boyfriend Husband Best Friend in Hindi.

Propose Day Romantic Heart ToucHing Shayari, Propose Shayari for Girlfriend in Hindi, Propose Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend.

Propose Shayari for Girlfriend in Hindi

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी.

—————————————————

मेरे दिल ♥️ की बात सुन 👂 लो जरा ,
साथी 🤝 अपनी राहों का हमे चून लो जरा …
प्यार 💘 करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा 😍 … ।।

—————————————————

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम..
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Happy Propose Day

—————————————————

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!

—————————————————

ना पूछो हमे के आखिर प्यार ❣️ क्या है ,
यूं बताने से क्या आप मान जाओगे 🤔 …
अरे प्यार 💘 को चाहते हो अगर समझना ,
तो प्यार करके देखो खुद जान जाओगे  ।।

—————————————————

Propose Shayari for Girlfriend in Hindi

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं.

—————————————————

फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है
तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है.

—————————————————

मेरे साथ 🤝 कुछ दूर चलो ,
अपने दिल ❣️ की सारी कहानी कह 😍 देंगे …
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों 👀 से ,
उसे हम अपनी जुबान 😯 से कह देंगे … ।।

—————————————————

मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा,
तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा!!

—————————————————

आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …

—————————————————

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं.

—————————————————

Propose Shayari for Girlfriend in Hindi

कुछ सोचु तो तेरा ही खयाल 💭 आता है ,
कुछ बोलु  तो तेरा नाम 😍 आता है …
कबतक मै छुपाऊ 🤫 अपने दिल ♥️ की बात ,
तेरी हर अदा पे हम प्यार आता है … ।।

—————————————————

ये गुस्ताख़ दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस धरती पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल, चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

—————————————————

दिल में राज छिपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊँ कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,
जो नाम दिल में है उसे मिटाऊं कैसे।

—————————————————

किसी ना किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नही होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!!

—————————————————

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

—————————————————

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे

—————————————————

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ 🤝 चाहिए ,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए … 🤗
जुनून ए इश्क़ 💘 को तेरी ही सौगात चाहिए ,
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ  चाहिए … ।।

—————————————————

Propose Shayari for Girlfriend in Hindi

आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!!

—————————————————

अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास,
हो सिर्फ तुम!! !!I Love You Jaan!!

—————————————————

सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।

—————————————————

गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।

—————————————————

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।

—————————————————

तेरी आँखों में रब दिखता हैं,
क्यूँकि सनम मेरा दिल तेरे लियें धड़कता हैं!!
वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आख़री मुहब्बत की तरह!!

—————————————————

Propose Shayari for Girlfriend

तेरी आँखों में खो जाना चाहता हूँ,
तेरे दिल की धडकन में बस जाना चाहता हूँ।
तू मेरी जिन्दगी की सबसे खूबसूरत कहानी है,
तुझे अपनी दुल्हन बनाना चाहता हूँ।

—————————————————

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!

—————————————————

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती !!

—————————————————

तुम्हारी आँखों में चमक देखकर,
दिल कहता है यही तो है वो सही राह।
तेरे प्यार में खोकर, जी रहा हूँ मैं,
क्या तुम मेरी जिंदगी की साथी बनोगी?

—————————————————

गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.

—————————————————

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.

—————————————————

मोहब्बत ❣️ है कितनी ज्यादा तुझसे , 😍
कहो तो सारे जहां 🌎 को बता दूं …
तू करदे हां 😉 एक बार ,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां ☁️ बिछा दूं … ।।

—————————————————

आपकों प्‍यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है… ।।

—————————————————

तेरी आँखों में खो जाना चाहता हूँ,
तेरे इश्क़ में खुद को खो जाना चाहता हूँ।
तू मेरी जिन्दगी की मन्जिल है अब,
तुझसे मिलकर खुद को नया सफर बनाना चाहता हूँ।

—————————————————

तेरी आँखों में बसा है वो ख्वाब,
तेरे प्यार में मिला सब कुछ सवाब।
तू मेरी धडकन, तू मेरा जादू,
क्या तू मेरी जिंदगी का हिस्सा बन जाएगी?

—————————————————

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

—————————————————

रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

—————————————————

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।,

—————————————————

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

—————————————————

बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की,
हमे तो आदत है मनाने की,
अगर आप नहीं माने तो,
हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की,
चलो अब रूठना-मनाना बंद करो||

—————————————————

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं
💘 happy propose day.💋

I am Blogger and Digital Marketer.