Funny Jokes Shayari in Hindi | मजेदार कॉमेडी शायरी हिन्दी में | Funny Love Shayari in Hindi | मजेदार शायरी हिंदी में फोटो | Funny Shayari for Friends in Hindi | दोस्तों के लिए मजेदार कॉमेडी शायरी.
Funny Jokes Shayari in Hindi
सनम को बाहों में लेकर ऐसा जोश आया,
बीवी ने देख ली आशिकी और ICU में होश आया.
मेरी ये बात ध्यान से सुनो अगर तुम मुझे न मिली तो
कसम से मैं मर जाऊंगा, लेकिन किसी और पर !!
घरवाली के घूरते रहने के बावजूद भी whatsapp
पर बने रहना किसी वीरता से कम नहीं !!
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता.
सच्चा प्यार चेहरे से नहीं दिल से होता है,
ऐसा कहने वाले कुछ देर बाद फोटो मांग रहे होते हैं !!
तेरी झील-सी आखोँ में काश मैं डूब जाता,
पर बीच में कमबख्त तुम्हारा चश्मा हैं आ जाता. 🙂 😀
घर की इज़्ज़त लड़कियों के हाथ में होती है,
और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में !!
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए,
ताकि उसको भी पता चले कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए !!
खिचड़ी एक ऐसी डिश है जो लोगों के घरों में
कम और दिमाग में ज़्यादा पकती है !!
जो दोस्त कहता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊंगा ट्रैफिक
पुलिस को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ गया !!
Funny Jokes Shayari in Hindi
शादी शुदा लोग कुंवारों से ज़्यादा जीते हैं
लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वही लोग मांगते हैं !!
इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि
कद्दू जैसी शक्ल बनाने से भी कुछ नहीं होने वाला !!
वो आँख बड़ी प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी हम तो
मुफ्त लुट गये यारो हमें क्या मालूम था उसे बाद रामदेव
वाली बीमारी थी !!
यदि लोग गलतियों से सबक लेते हैं तो
फिर दूसरी गर्लफ्रेंड क्यों बनाते हैं !!
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने से,
वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है !!
एक सफल व्यक्ति वही है जो बीवी के खर्चे से ज़्यादा
कमा सकें और एक सफल औरत वही है
जो ऐसे व्यक्ति की खोज कर सकें !!
अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिए
क्योंकि वो तुम्हारे सारे राज़ जानते हैं !!
अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा पत्नी के
लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिये या तो कार नई है
या फिर पत्नी !!
तीन ही उसूल हैं मेरी ज़िन्दगी के आवेदन,
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!
अपने टीचर की रेस्पेक्ट किया करो दोस्तों,
क्योंकि इस दुनिया में वही है जो मुर्गी के अलावा आपको
अंडा दे सकता है !
Funny Jokes Shayari in Hindi
तेरे हसीन जुल्फों से खेलना चाहता हूँ
पर तुम इतना तेल लगाती हो कि फिसल जाता हूँ. 🙂 😀
आज कल के हर आशिक की बस यही कहानी है
मजनू चाहता है लैला को और लैला किसी और की दीवानी है !!
खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी !!
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता है कि
उनके फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी !!
पति बेचारा करवाचौथ का उपवास बनकर रह गया है
एक दिन रखा और तोड़ दिया !!
पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है,
जब पत्नी कहती है, बेठो मुझे तुमसे कुछ बात करनी है !!
मिट कर उसकी मोहब्बत में खाक हो गए,
इतने मैसेज किये उसको की ब्लॉक हो गए..!!
शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब होता है जब गाय के
गुण बताकर दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !
ना इश्क़ करो झूठा, ना प्यार करो फर्जी,
आगे नहीं बताऊंगा, मेरा शेर मेरी मर्ज़ी!!
हर कोई सोशल मीडिया पर खुद को शेर बताते फिरते हैं,
भले ही असल ज़िन्दगी में रात लो लाइट जलाकर सोते हों !!
Funny Jokes Shayari in Hindi
ए खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क करता,
अब कैसे पता करूँ कौनसी वाली याद कर रही है !!
सोचा था सुबह उठकर उसे प्रपोज करूँगा,
लेकिन उसने रात में ही ब्लॉक कर दिया।
जब पाप का घड़ा भर जाए तो, घड़ा हटाकर ड्रम लगा
देना चाहिए क्योंकि हम सुधरने वाले तो हैं नहीं !!
ज़िन्दगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों,
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गयी !!
हम तो अपनी माँ के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक माँ न कहे
सुबह उठने के लिए मजाल है जो आँख भी खोल लें !!
जीवन का यह भी एक सत्य है कि लड़की
गैलरी से नहीं सैलरी से पटती हैं !!
चाहे जितनी भी डाइटिंग कर लो हसीनाओं जब तक
भाव खाना बंद नहीं करोगी वज़न कम नहीं होगा !!
इस कदर उधार ले-ले कर खाया है हमने
कि दुकानदार भी हमारी जिंदगी की दुआ करते हैं
मुझको देश की गरीबी का ऐहसास तो तब हुआ
जब मोटरसाईकिल साफ करने का कपडा भी कोई
चुरा ले गया ।।
इतने होंठ तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिए नहीं निकालता,
जितने होंठ लड़कियां सेल्फी लेने के लिए निकालती हैं !!
दिल में कोई गम नही बातों में कोई दम नही
ये ग्रुप है नवाबों का यहां कोई किसी से कम नहीं ।।
Funny Jokes Shayari in Hindi
मन चाहा जीवनसाथी और जनरल डिब्बे में सीट
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है.
अरे यारो वो गुस्से में भी हम पर रहम कर गई..
लगाया कस कर चाटा और सर्दी में भी गाल गर्म कर गई.
फेसबुक पर ऐसे लोगों को भी प्यार मिल गया है,
जिन्हें मोहल्ले की दुकान पर भी उधार नहीं मिलता।