150+ True Love Shayari In Hindi | सच्चे प्यार पर शायरी 2023

True Love Shayari In Hindi | सच्चे प्यार पर शायरी | True Love Sad Shayari in Hindi | बेहतरीन लव शायरी| Sachha Love Shayari in Hindi | ट्रू लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड.

True Love Shayari In Hindi

आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए.

 

तेरे सिवा कोई जज़्बात में नहीं….
आँखो में वो नमी है जो बरसात में नहीं..
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर….
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं…..

 

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

 

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

 

True Love Shayari In Hindi

मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता,
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,और
अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता.

 

हर ‎दिल में दर्द छुपा होता है.
बयाँ करने का अंदाज़ जुदा होता है
कोई अश्कों से बहा देता है और
किसी की हंसी में भी ‎दर्द छुपा होता है.

 

खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते है,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है।
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम ,
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते है ।

 

लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो,
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते हो..!

 

True Love Shayari In Hindi

आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे,
अपना बना लेना चाहता हूँ..!!

 

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!

 

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!

 

हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं..!!

 

True Love Shayari In Hindi

दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.

बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…
ये दोस्ती का रिस्ता कमज़ोर हो रहा है.

 

उन हसीं पलो को याद कर रहे थे,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे..!!

 

यू आईने में देखता रहूं तुझे हर पल।
तड़प रहा है मेरा दिल ऐसे क्यों पल पल।
हर पल हर लम्हा तुम्हें चाहने को दिल करता है।
पता नहीं यह पल पल क्यों नहीं गुजरता है।

 

बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…

 

True Love Shayari In Hindi

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

 

आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.

 

तुमको जान से भी प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून और आंख का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी,
हमने तो तुम्हे जिंदगी का सहारा बना लिया.!

 

सुबह हो या शाम हो, उसका हो या मेरा काम हो,
हर वक़्त दिमाग में उसका नाम हो…
मिले जहाँ की सारी खुशियाँ उन्हें,
जब भी कहे अलविदा हम इस दुनिया से,
बस यही खुदा के लिए हमारा आखरी फरमान हो…

 

True Love Shayari In Hindi

मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

 

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इन्कार के बाद भी इंतजार हो है।
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।

 

मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे,
मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे,
मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद,
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद.

 

ना जाने कब से कोशिश कर कर मर रहा हूँ – “मैं”
हँसते हुए भी अन्दर से रो रहा हूँ – “मैं”
ना जाने क्या हुआ है मुझे, कोई तो बताये,
जाने क्यूँ बर्फ में भी बैठ के जल रहा हूँ – “मैं”

 

True Love Shayari In Hindi

हर बात ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं।
इस जिस्म की हर सांस ने मुझे तुझसे जोड़ा हैं।।
क्या हुआ जो तू छोड़ गयी यूँ तन्हा अकेले।
कम से कम तेरी यादो ने तो साथ नहीं छोड़ा हैं।।

 

सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।

 

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए।