Mood off Shayari in Hindi [2023] | मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Mood off Shayari in Hindi | मूड ऑफ शायरी 2023 | Mood off Shayari | मूड ऑफ शायरी स्टेटस | Mood off shayari for bf | मूड ऑफ स्टेटस इन हिंन्दी | Mood off Status in Hindi.

Mood off Shayari in Hindi

❝कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना,
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।❜❜

 

❝दुआ कौन सी थी ‎हमे याद नही बस इतना याद है,
दो ‎हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी ‎एक मेरी थी।❜❜

 

❝जब मोहब्बत बेपनाह हो जाये ना,
तो फिर पनाह कही नहीं मिलती।❜❜

 

❝अजीब लोग है ईस जहां के रोने को कंधा नही देते,
​मरने के बाद रोते रोते कंधा देने का इंतजार करते हैं।❜❜

 

❝प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा।❜❜

 

❝जिस तरफ सोचते हैं की अपने है,​​
​​पहला पत्थर उधर से ही आता है।❜❜

 

❝कोई खास वजह तो नहीं थी तुमसे दूर जाने की,
बस झूठी मोहब्बत का बोझ उठाया नहीं गया।❜❜

 

❝मुमकिन नही की वक्त मेहरबां रहे जिंदगी का,
​कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।❜❜

 

❝तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है,
तब न जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे।❜❜

 

❝रिश्ते ढूंढने निकले हो आप,
जेब में पैसे हो तो मिल जायेंगे।❜❜

 

Mood off Shayari in Hindi

❝कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी,
एक सिक्के के बदले जो बेशकीमती दुआये दे देता है❜❜

 

❝तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,
मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे❜❜

 

❝मनुष्य न तो मौसम है और न ही तापमान,
फिर भी न जाने क्यों बदल जाता है।❜❜

 

❝कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,​
​मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।❜❜

 

❝दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना,
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है।❜❜

 

❝आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।❜❜

 

❝सीधा सादा डाकीया, जादु करें महान,
एक ही थैलेमे भरे, आँसु और मुस्कान।❜❜

 

❝तेरी दुआओ का दस्तूर भी अजब है मेरे मालिक,
मोहब्बत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती।❜❜

 

❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,
​मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜

 

❝शायरी ख़ुदकुशी का धंधा है,​
​लाश अपनी है और अपना ही कंधा।❜❜

 

Mood off Shayari in Hindi

❝मिले तो हजारों लोग है जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग है जो किस्मत में नहीं है।❜❜

 

❝टुट कर चाहो कभी एक दफ़ा किसी को,
फिर भुल जाओगे चाहना हर किसी को।❜❜

 

❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜

 

❝तुमने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में सारी जिंदगी खो दी है।❜❜

 

❝मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना,
तीखे और कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।❜❜

 

❝वक्त ही ना रहा अब हमारे लिये तुम्हारे पास ऐ दोस्त,
कभी वक्त ही वक्त था चलो वक्त-वक्त की बात है।❜❜

 

❝मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते।❜❜

 

❝जुबाँ भले ही कुछ कह ना पाये,
मगर आँखों से दिल की बात बयाँ हो ही जाती है।❜❜

 

❝सिर्फ लिबास ही ​महँगा हुआ है साहब,
​आदमी आज भी ​दो कौड़ी का ही है।❜❜

 

❝हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,​
​वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।❜❜

 

❝माना की दिलों के ज़ख्म दिखते नहीं हैं,
इसका मतलब ये नहीं की दुखते नहीं हैं।❜❜

 

Mood off Shayari in Hindi

❝मोहब्बत तो मोहब्बत है और हमेशा रहेगी,
फिर चाहे वो नाराज़ हो, बेरुख़ी दिखाए,
ख़ामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए।❜❜

 

❝क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।❜❜

 

❝इतना मत बोलों की लोग चुप होने का इंतजार करें,​
​इतना बोलकर चुप हो जाओ की लोग दोबारा बोलने
का इंतजार करें।❜❜

 

❝अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,
लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया।❜❜

 

❝शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,
तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।❜❜

 

❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी हैं।❜❜

 

❝माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,​​
​​तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।❜❜

 

❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜

 

❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,​
​ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜

 

Mood off Shayari in Hindi

❝लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।❜❜

 

❝पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,
बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।❜❜

 

❝रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पैर नहीं दिल थक जाते है।❜❜

 

❝कुछ लोगों ने मुझसे कहा बहुत बदल गया है तु,
मैंने भी मुस्कुराकर कहा…
लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है मैंने।❜❜

 

❝हम रोये भी तो किस पर रोये,
दिल की लाश पर या उसकी हर बात पर।❜❜

 

❝आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं,
​आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो।❜❜

 

❝एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार​,
​हजार आंसू बह जाने पर भी ख़तम नहीं होता।❜❜

 

❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜

 

❝कौन कहता है की पूरी जिंदगी ही बितानी चाहिए साथ में,
उनके साथ बिताया एक पल भी मानो जैसे पूरी जिंदगी है।❜❜

 

❝हर बात बयां करू ये जरूरी नही,
कुछ बात वो भी महसूस करे।❜❜

 

❝हमारे पास तो सिर्फ उनकी यादें है,
ज़िन्दगी तो उन्हे मुबारक हो, जिनके पास वो है।❜❜

 

Mood off Shayari in Hindi

❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜

 

❝कर्मों से ही इन्सान को पहचान मिलती है,
बाकी नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है।❜❜

 

❝मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियो तक शायरी करते रहोगे।❜❜

 

❝हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,​
​इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है।❜❜

 

❝निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
​कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।❜❜

 

❝मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है,
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी।❜❜

 

❝बड़ी दिलचस्प है तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल कभी पल पल कभी हर पल।❜❜