Mood off Shayari in Hindi [2023] | मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Mood off Shayari

Mood off Shayari in Hindi | मूड ऑफ शायरी 2023 | Mood off Shayari | मूड ऑफ शायरी स्टेटस | Mood off shayari for bf | मूड ऑफ स्टेटस इन हिंन्दी | Mood off Status in Hindi.

Mood off Shayari in Hindi

Mood off Shayari in Hindi

कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना,
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।

 

दुआ कौन सी थी ‎हमे याद नही बस इतना याद है,
दो ‎हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी ‎एक मेरी थी।

 

जब मोहब्बत बेपनाह हो जाये ना,
तो फिर पनाह कही नहीं मिलती।

 

अजीब लोग है ईस जहां के रोने को कंधा नही देते,
​मरने के बाद रोते रोते कंधा देने का इंतजार करते हैं।

 

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा।

 

जिस तरफ सोचते हैं की अपने है,​​
​​पहला पत्थर उधर से ही आता है।

 

कोई खास वजह तो नहीं थी तुमसे दूर जाने की,
बस झूठी मोहब्बत का बोझ उठाया नहीं गया।

 

मुमकिन नही की वक्त मेहरबां रहे जिंदगी का,
​कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।

 

तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है,
तब न जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे।

 

रिश्ते ढूंढने निकले हो आप,
जेब में पैसे हो तो मिल जायेंगे।

 

Mood off Shayari in Hindi

Mood off Shayari Images

कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी,
एक सिक्के के बदले जो बेशकीमती दुआये दे देता है

 

तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,
मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे

 

मनुष्य न तो मौसम है और न ही तापमान,
फिर भी न जाने क्यों बदल जाता है।

 

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,​
​मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।

 

दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना,
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है।

 

आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।

 

सीधा सादा डाकीया, जादु करें महान,
एक ही थैलेमे भरे, आँसु और मुस्कान।

 

तेरी दुआओ का दस्तूर भी अजब है मेरे मालिक,
मोहब्बत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती।

 

हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,
​मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।

 

शायरी ख़ुदकुशी का धंधा है,​
​लाश अपनी है और अपना ही कंधा।

 

Mood off Shayari in Hindi

Mood off Shayari Photo

मिले तो हजारों लोग है जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग है जो किस्मत में नहीं है।

 

टुट कर चाहो कभी एक दफ़ा किसी को,
फिर भुल जाओगे चाहना हर किसी को।

 

ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।

 

तुमने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में सारी जिंदगी खो दी है।

 

मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना,
तीखे और कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।

 

वक्त ही ना रहा अब हमारे लिये तुम्हारे पास ऐ दोस्त,
कभी वक्त ही वक्त था चलो वक्त-वक्त की बात है।

 

मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते।

 

जुबाँ भले ही कुछ कह ना पाये,
मगर आँखों से दिल की बात बयाँ हो ही जाती है।

 

हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,​
​वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।

 

माना की दिलों के ज़ख्म दिखते नहीं हैं,
इसका मतलब ये नहीं की दुखते नहीं हैं।

Mood off Shayari Photo Download

mood off shayari photo download

मोहब्बत तो मोहब्बत है और हमेशा रहेगी,
फिर चाहे वो नाराज़ हो, बेरुख़ी दिखाए,
ख़ामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए।

 

क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।

 

इतना मत बोलों की लोग चुप होने का इंतजार करें,​
​इतना बोलकर चुप हो जाओ की लोग दोबारा बोलने का इंतजार करें।

 

अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,
लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया।

 

शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,
तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।

 

कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी हैं।

 

माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,​​
​​तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।

 

कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।

 

ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,​
​ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।

 

Mood off Shayari in Hindi

mood off photo download

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।

 

पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,
बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।

 

रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पैर नहीं दिल थक जाते है।

 

कुछ लोगों ने मुझसे कहा बहुत बदल गया है तु,
मैंने भी मुस्कुराकर कहा…
लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है मैंने।

 

हम रोये भी तो किस पर रोये,
दिल की लाश पर या उसकी हर बात पर।

 

आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं,
​आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो।

 

एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार​,
​हजार आंसू बह जाने पर भी ख़तम नहीं होता।

 

दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।

 

कौन कहता है की पूरी जिंदगी ही बितानी चाहिए साथ में,
उनके साथ बिताया एक पल भी मानो जैसे पूरी जिंदगी है।

 

हर बात बयां करू ये जरूरी नही,
कुछ बात वो भी महसूस करे।

 

हमारे पास तो सिर्फ उनकी यादें है,
ज़िन्दगी तो उन्हे मुबारक हो, जिनके पास वो है।

 

Mood off Shayari in Hindi

mood off images boy download

नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।

 

कर्मों से ही इन्सान को पहचान मिलती है,
बाकी नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है।

 

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियो तक शायरी करते रहोगे।

 

हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,​
​इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है।

 

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
​कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।

 

मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है,
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी।

 

बड़ी दिलचस्प है तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल कभी पल पल कभी हर पल।