Funny Shayari For Friends in Hindi

Funny Shayari For Friend in Hindi | खास दोस्त के लिए फनी शायरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है! मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं बेस्ट कलेक्शन ऑफ़ फनी शायरी, Funny Shayari For Friend in Hindi, खास दोस्त के लिए फनी शायरी, Funny Shayari For Friends in Hindi उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी, Funny Shayari on Dosti in Hindi, Funny Shayari About Friends in Hindi.

Funny Shayari For Friend in Hindi 2022

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।

 

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है।
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है।
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है।
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।

 

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।

Funny Shayari In Hindi for Friends

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

 

अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानो ये हमारी,
नारी के चक्कर में, कभी मत भूलों यारी,
लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी,
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी…

 

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

Funny Shayari For Friends in Hindi

तेरे इश्क का बुखार है मुझको, और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ, तेरे चमन की मौसमी बताई है।

 

न जाने कब कोई अपना रूठ जाएँ,
न जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिए करो ऐ दोस्त,
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ.

 

खाते हैं कसम हम आपको कभी खोने नही देंगे,
आप हो जाओ हमसे जुदा ऐसा हम होने नही देंगे,
आपको भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे.

Funny Friendship Shayari Hindi

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे।

 

ताजमहल किसिके लिए एक अजूबा 🤔 है ,
तो किसी के लिए प्यार 😁 का एहसास है …
हमारे तुम्हारे लिए बकवास है ,
क्यूंकि रोज बदलती हमारी मुमताज़ है … ।। 😝😂

 

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए;
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए;
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो;
आठवें दिन नहा लेना चाहिए।

 

दोस्त को खुश करने के लिए शायरी

Ishq Ko Sar Ka Dard Kahne Wale Sunn,
Humne Toh Yeh Dard Apne Sar Le Liya,
Humari Nigahon Se BachKar Woh Kahan Jayenge,
Humne Unke Mohalle Mein Hi Ghar Le Liya.

 

Tere Ishq Ka Bukhar Hain Mujhko,
Aur Har Cheej Khane Ki Manaahi Hai,
Ek Ishq Ke Hakeem Ne Sirf,
Tere Chaman Ki Mausami Batayi Hai.

 

अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है,
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है,
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है.

Funny Friendship Shayari English

Dosti Buri Ho Toh Use Hone Mat Do,
Agar Ho Gayi Toh Use Khone Mat Do,
Aur Agar Dost Ho Sabse Pyara Toh,
Use Chain Ki Neend Sone Mat Do.

 

गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे ,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे …
बिल कितने तेरे फ़ोन 📱 के भरे हैं मैंने ,
सोचता हूँ माँग लूँ 💰 पैसे मगर जाने दे … ।।

 

Apni Surat Ka Kabhi Toh Deedar De,
Tadap Raha Hun Ab Aur Intezaar Na De,
Apni Aawaj Nahi Sunani Toh Mat Suna,
Kam Se Kam Ek Miss Call Hi Maar De.

 

और भी चीज़ें बहुत सी लुट चुकीं हैं दिल के साथ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फ़रमाने के बाद,
इसलिये कमरे की एक-एक चीज़ ‘चैक’ करता हूँ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे आने के बाद.

 

प्यार के ज़ाम को ऐसे ना पियो कि,
आधा पिया और आधा छोड़ दिया,
यारों ये प्यार है प्यार, नही कोई विम बार,
जो थोड़ा सा लगाया और बस हो गया.

 

Pehli Nazar Mein Laga Woh Meri Hai,
Aankhein Uski Jheel Si Gehri Hain,
Propose Kar Kar Ke Thak Gaye Hum,
Ab Pata Chala Woh Toh Behri Hai.

 

तुमसे मिलकर हो गया जिंदगी से प्यार,
अब हमें छोड़कर मत जाना मेरे यार,
बिन तेरे हम जी ना पाएँगे
तुम ना होंगे तो हम उल्लू किसे बनाएँगे!

 

ऐ दोस्त मत कर हसीनाओं से मोहब्बत
वह आँखों और बातों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो मुझसे भी प्यार करती है!

 

प्यार ❤️ की हर गली गुमनाम क्यों हैं ,
मोहब्बत का अंजाम जुदाई और मौत क्यों हैं …
लोग देते हैं इसे नाम खुद का ,
तो फिर ये मुन्नी इतनी बदनाम क्यों हैं … ।।

Funny Shayari For Friend in Hindi

Aaj Tum Pe Aansuo Ki Barsat Hogi,
Fir Wahi Kadkti Kali Raat Hogi,
Sms Na Kar Ke Tune Dil Dukhaya Hai Mera,
Ja Tere Badan Mein Khujli Sari Raat Hogi.

 

स्टूडेंट के दर्द को यूनिवर्सिटी क्या जाने
कॉलेज के रिवाजों को पेरेंट्स क्या जाने
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में
वो पेपर चैक करने वाले क्या जाने!

 

खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया
फूल ने बाग को कुछ खास बनाया
चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया
और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया!

 

Meri Prem Kahani Ka Bhi Kya Ending Tha,
Meri Prem Kahani Ka Bhi Kya Ending Tha,
Maine Propose Kiya Tha Jis Sms Se,
Kambakht Woh Uski Shaadi Tak Pending Tha.

 

आपकी याद में मैने कलम उठाई
लिया कागज, तस्वीर आपकी बनाई,
सोचा था दिल से लगा के रखूँगा उस तस्वीर को,
पर वो तो बच्चों को डराने के काम आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *