Romantic Shayari for GF in Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए प्यार वाली शायरी

दोस्तों आज हमारे पास आपके लिए कुछ नया है। यहाँ हमारे पास रोमांटिक शायरी का अच्छा कलेक्शन है।

ये रोमांटिक शायरी आपके होस को उड़ा देगी और आपको यह नया रोमांटिक शायरी कलेक्शन जरुर पसंद आएगा। जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के भी शेयर करे !

Romantic Shayari For GF in Hindi

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने |

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

 

यु तो कोई भी तनहा नही होता
चाह कर किसी से कोई जुदा नही होता
मोहब्बत को मजबूरिय ले डूबती है
वरना ख़ुशी से कोई बेवफा नही होता.

 

बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से।

 

Romantic Shayari in Urdu

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती ।

 

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

 

बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते है ,
महफिल में अस्क बहाया नहीं करते ,
आज फिर उन्ही के आने का करार है,
वरना किसी के इन्तिज़ार में रहे यु सजाया नहीं करते !

 

हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।

 

Romantic Shayari in Hindi

किसी दर्द को सभल पाना आसान नही होता
हस्ते हुए हर पल बिताना आसान नही होता
ज़िन्दगी में हर कोई दिल में बस नही पाता
और जो बस जाए उसे भूल पाना आसान नही होता.

 

हर खामोशी का मतलब इंकार नहीं होता!
हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता!
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके!
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता!

 

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

Romantic Shayari in Hindi

हम रूठे तो किसके भरोसे!
कौन है जो आयेगा हमे मनाने के लिए!
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको!
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये!

 

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने!
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने!
हमें ज़िन्दगी तो दी किसी और ने!
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने!

 

ख़ामोशियों में सवाल क्या है कोई न समझा,
हमें है क्या ग़म मलाल क्या है कोई न समझा,
जवाब देने की इतनी जल्दी पड़ी थी सब को,
सवाल ये है सवाल क्या है कोई न समझा।

 

ऐसा किया बोलू की तेरा हो जाऊँ…….!!
ऐसी किससे दुआ माँगू की पगली तू मेरी हो जाए…!!
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है— मन्नत मेरी……!!
ऐसा क्या करू की ये मन्नत पूरी हो जाए……..!!

 

वो भला क्या समझते हमारी खामोशी जिन्होनें हमारे
अल्फाज़ों का भी अर्थ गलत ही निकाला,
करके बेवफाई का सितम मोम सी
लड़की को पत्थर दिल बना डाला।

 

Romantic Shayari in Hindi

लाख लिखी पर मोहब्बत ना मिली….!!
जिन्दगी बीत गई मगर राहत ना मिली……..!!
हर एक को तेरी महफिल में हँसता देखा…….!!
में वो एक शख्श था हंसने की जिसे इजाजत ना मिली..!!

 

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

 

आंखो में आंसुओ की लकीर बन गई…….!!
जैसी चाही थी वसी तकदीर बन गई…….!!
हमने तो चलायी थी रेत में उंगलिया……!!
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई…..!!

 

मेरी दिल की धड़कन और सदा तुहीं है,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा तुहीं है,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर मैंने,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तुहीं है।

 

कुछ यूँ तुम मेरी मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एक एहसास भर दो,
छुप-छुप के यूँ न देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।

I am Blogger and Digital Marketer.