Romantic Lines in Hindi

Romantic Lines in Hindi | 2 लाइन रोमांटिक लाइन हिन्दी

Romantic Lines in Hindi | हिंदी लव कोट्स इन हिंदी | Most Romantic Lines in Hindi | दो लाइन लव शायरी इन हिंदी | Romantic Lines in Hindi for gf | Love Shayari Lines in Hindi

Romantic Lines in Hindi

Romantic Lines in Hindi

अपने सिवा तुमको कभी कुछ मिला भी है क्या,
हज़ार बार लीं हैं तलाशियाँ, तुमने मेरे दिल की।

 

अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ.

 

Pagal सा बच्चा हूँ पर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ मगर सिर्फ तेरा ही तो दीवाना हूँ..!

 

तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..

 

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है…
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है.

 

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..

 

कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।

 

मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू !!

 

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है…!!

 

तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!!

Romantic Lines in Hindi

Romantic Lines in Hindi

 

दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.!!

 

रात भर तारीफ़ की मैंने तुम्हारी,
चाँद इतना जला कि सूरज हो गया.

 

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

 

Teri यादोँ के नशे मेँ अब चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ तुम्हेँ और मशहूर हो रहा हूँ.,,,

 

हमारे दिल में कौन है ये राज़ सिर्फ हमारी
धड़कने जानती है.!!

 

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही..
अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है.

 

मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है.

 

बस तुम ही मेरे दिल की जिद्द हो ना तुम जैसा चाहिए।
ना तुम्हारे सिवा चाहिए.

 

इश्क़ ने कब इजाज़त ली है आशिक़ों से ,
वो तो होता है और बस होकर ही रहता है.!!

 

प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नही पता. बस इतना जानते है.
आपसे हुआ आपसे है और आपसे ही रहेगा.

Romantic Lines in Hindi

Romantic Lines in Hindi

 

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,…

 

जागना भी कबूल है रात भर तेरे साथ,
तेरे साथ बात करने में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।

 

आपका चेहरा हसीन गुलाबों से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता हैं।

 

हर वक्त फिजाओं में महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की खशबू हूँ महकूँगी जमाने तक।…

 

मेरे बस में नहीं दिल की तर्जुमानी बस ये समझो
अल्फ़ाज़ कम हैं और तुम से मोहब्बत ज़्यादा..!

 

उलटी ही चाल चलते हैं ✧ दीवान-ए-इश्क़ ✧
आँखों को बंद करते हैं ✧ दीदार के लिए …!!

 

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम !

 

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं !
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही !

 

मुझे अच्छा लगता है तुझे मनाना इसीलिये तुझे बिना
वजह परेशान करता हूँ !

 

उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है !
वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है !

Romantic Love Line in Hindi

Romantic Love Line in Hindi

 

एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है,
वरना कोई तराज़ू नहीं होता रिश्तो में..

 

बात सुन…इतना Like तो मैं खुद को भी नहीं करता !
जितना Tere को करने लगा हूँ !

 

वो तोड़ गए दिल अब बवाल क्या करें,
मेरी ही पसंद थी, अब खुद से सवाल क्या करें !

 

चाँद की रौशनी में भी,ना जाने कैसा सरूर होता है,
हम जिसे भी चाहते है ,वो अक्सर हमसे दूर होता है,,.

 

हमेशा के लिए ✧ अपने पास रख लो ना मुझे ✧
कोई पूछे ✧ तो कह देना दिल है मेरा✧

 

Hurt करना‬ आदत नही हें मेरी पर जिनको Hurt‬ करता हू
हद से ज्यादा Pyaar भी उनसे ही करता हू……!!

 

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,…

 

वह नींद चुराती है और कहते हैं सोते क्यों नहीं
अगर इतनी हमारी फिक्र है तो हमारे होते क्यों नहीं.

 

मिली थी अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम !

 

तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है !
मीलों की दूरियां और धड़कन करीब है !

Two Line Romantic Line in Hindi

Two Line Romantic Line in Hindi

वो तेरे चश्मा नीचे करके मुझे आँख मारने की शरारती अदा,
सीधी मेरे दिल ❣ में तीर ? चला देती है ।।

 

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।…

 

हमारा हक तो नही है फिर भी तुमसे कहते है.
हमारी जिन्दगी ले लो मगर उदास मत रहा करो?

 

तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है,
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है.

 

तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें,
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं है…!!

 

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।…

 

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता☝ रहूँगा मैं ?
गिर कर फिर उठूँगा और चलता रहूँगा मैं ।।

 

कभी तो करो तुम बाते वो वाली,
मै प्यार करुगा इतना की तुम सोचते रह जाओगी जानी”

 

पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में किसी
और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता.

 

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,..