Love Quotes in Hindi | लव कोट्स | Sad Love Quotes in Hindi | ट्रू लव कोट्स | Love Thoughts in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स | True Love Quotes in Hindi | लव कोट्स हिंदी में.
Love Quotes in Hindi
प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए,
प्रीत करिये मछली जैसी जल सुखे मर जाए !!
किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है !!
दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,
और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !!
समंदर के किनारे किसी साहिल की रेत पे,
जबतक नींद नहीं आती हम दोंनो तारे देखते!!
मेने बहाया नहीं हे एक भी आँशु तेरे जाने के बाद,
कभी देखा हे क्या मरे हुए इंसान को आँशु बहाते..!
लोग कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,
मेरा मानना है रोने से सुकून मिलता है!!
यूं तो सिलसिला ए सुखन में न जाने कौन कौन था,
मीर भी गुज़रे, ग़ालिब भी,लेकिन जॉन जॉन था.!!
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नही.!!
Love Quotes in Hindi
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया,
पर महबूब को मनाने में अब भी नाकाम हूँ मैं….
हाथ थामा था उम्र भर के लिए, तेरे जाने के बाद..
बेजां हो गया एक पल के लिए।।
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो ए जान
मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…!!
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को
फुर्सत हो तो मिलकर शिकायत भी कीजिये..
गुजर गया है साल कुछ प्यार भरी बातें कीजिये…
ये सच है की उसे प्यार नहीं था मुझसे…
पर मैं कितनीं शिद्दत से चाहता हूँ ये उसे अच्छा लगता था…!!
लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे,
जो न लिख सके तो खाली तेरा नाम लिख देंगे।
नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!
Love Quotes in Hindi
ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !!
प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर !!
हो सके तो जिन्दगी में दो काम कभी मत करना,
झूठे इन्सान से प्रेम और सच्चे इन्सान से गेम !!
दिल आदमी का होता है बंजारों की तरह,
ज़रा सी छाँव मिली और डेरे वहीं जमा लिए !!
हम दोनों का मिलना तो इस जन्म में मुश्किल है,
मैं सुबह का कैदी हूं और तुम रात की रानी हो.!!
बना के छोड़ देते हैं अपने वजूद का आदि,
कुछ लोग इस तरह भी मोहब्बत का सिला देते हैं।
अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!!
असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और,
और एक बार किया गया प्रेम बराबर होता है!!
होश में आने दो हमे हम पर तेरे ख्यालों का असर हैं
मदहोश किया हैं तुमने ये तुमको भी कहां खबर हैं.!!
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो,
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !!
Love Quotes in Hindi
स्वार्थ मतलब के जंगल मे प्रेम जताना भूल गए,
मन्दिर बनाए मस्ज़िद बनाई देश बनाना भूल गए.!!
प्यार में भी शामिल हो एफिडेविट कोई,
ये वादे करके मुकरना आजकल आम हो गया है!!
तू तो नेअमत है, सो शुकराना यही है तेरा,
पलकें झपकाए बिना हम तुझे तकते जावें!!
चलो खुश रहने के नए बहाने ढूँढ लाऐ,
कुछ तुम मेरे दिल तक आओ, कुछ हम तुम्हारे दिल तक आऐ.
उन लोगों को कभी न भूलें जिन्होंने आपका साथ
तब दिया जब आपके पास कोई नहीं था.
दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!
मैं तुम्हारे लिए इतना जरूरी होना चाहता था,
जितना करवाचौथ के दिन चांद होता हैं.!!
सात फेरे लेने से सिर्फ काया पे हक मिलता है,
दिल पे हक पाने के लिए कायदेसर प्रेम करना पड़ता है।
इश्क के समन्दर में कूदे थे हम…
ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!
तुम्हें देखने भर से ही मुझमें लौट आती है साँसें,
यूँ लगता है जैसे वीराने में बाशिंदे लौट आए हो.!!
Love Quotes in Hindi
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।
फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है
एक कश्ती कागज़ की आज, इस समंदर में उतारा है ।
यादों में उनके यह शाम भी खो दी
एक दिन रूबरू होकर सब पाने के वास्ते
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।
हम को क्यों पूछते हो की क्यों करते हो प्यार मुझे
कभी खुद से तो पूछो इतने प्यारे क्यों हो तुम
हां ये अलग बात है, हम मिले आज हैं,
दिल तुझे जानता एक ज़माने से है।
मेरे बस मे हो तो लहरों को इतना हक भी ना दू…
लिखू नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू…
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!
Love Quotes in Hindi
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता.
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता.
शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई…
तुझे भुलाने की जिद थी, मगर तेरी आदत सी हो गई..!!
दिल बहलाने ❤ वाले हज़ार मिलेंगे लेकिन मुझे,
तो दिल ❤ से चाहने वाला चहिए !!!
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ।
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा..
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
मेरे दिल से तुम्हारेँ दिये हुये हर दर्द मिट जाते है,
जब तुम मुस्कुरा के पूछती हो “नाराज हो क्या ..!!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
वो मेरे दिल पर सर रखकर सोई थी बेखबर
हमने धड़कन ही रोक ली कही नींद न टूट जाए उनकी
Love Quotes in Hindi
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।
तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा
लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी..!!!
तेरे लबों का मुझ पर असर कुछ यूं हो गया,
तूने छुआ मेरे लबों को और मैं गज़ल बन गया !
चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी,
हर शय हो जहाँ नई सी और हम हो अज़नबी।
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो जान-ए-जाना,
मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…!!
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर…
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम…
Love Quotes in Hindi
दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं;
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
किसी ने मुझसे पूछा कैसी है अब “जिंदगी”
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया… “वो“ खुश है…
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था.!
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर
जो भीग के कहती हैं अब रोया नहीं जाता।
तुझसे मिले न थे तो कोई आरजू न थी…
देखा तुम्हें तो तेरे तलबगार हो गये…
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल..
अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
करीब तो बड़ी चीज है ए जान इ तमन्ना,
इस दिल की तसल्ल्ली को तेरा नाम बहुत है।
मेरे सुख – दुख में कोई तो साथ देने वाला होता,
अंधेरों भरी जिंदगी में कभी तो उजाला होता !!
Love Quotes in Hindi
एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं…
इश्क़ में ठुकराए हुए.. अक्सर जीना छोड़ देते हैं..!
जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये_
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये♥
कभी तकदीर का मातम कभी दुनिया का गिला….
मंजिल-ऐ-इश्क में हर गम पे रोना आया …!!
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं ……
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही …!!
किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ……
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …!!
इतना भी मुश्किल नहीं सच के रास्ते पर चलना;
कांटे भले कितने भी हो, भीड़ बहुत कम होती है !!
लोग करते हैं तलाश खूबसूरत चेहरे की,
खूबसूरत दिल ढूंढते तो धोखा नहीं मिलता !!
के देख के मेरी हालत को जब वो मुस्कुराने लगे,
खूब रोए थे हम जब वो बिछड़ के ऐसे जाने लगे।
किसे खोज रहे हो तुम इस गुमनाम सी रुह में 💘
वो लफ़्ज़ों में जीने वाला अब खामोशी में रहता है.!
Love Quotes in Hindi
पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं…
हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था!
याद रखना ही😍🥰 मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया
आँगन में होती तो हम गिरा भी देते,साहेब…
कमबख़्त आदमी ने दीवार दिल में उठा रक्खी है..!!
लफ्ज़ सादे हैं…पर…कितने प्यारे हैं…🌿🍁🌿
तुम किसी और के हो …और हम सिर्फ तुम्हारे हैं…!!!
हमको तो बेजान चीज़ों पर भी प्यार आता है
तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है।
चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी,
हर शय हो जहाँ नई सी और हम हो अज़नबी।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर
कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई नही देंगे,
साए की तरह रहेंगे तेरे साथ, पर दिखाई नही देंगे..!!
Love Quotes in Hindi
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम
मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे
ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे
हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती।
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है,
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं… मगर जाने नहीं देते…
हमारे दिल में कौन है ये राज़ सिर्फ
हमारी धड़कने जानती है।
मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
पता नहीं ये मोहब्बत है या नादानी मेरी पर हर
वक़्त तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है।
लिख कर नहीं ब्यान कर सकते हम एक-एक बात,
कुछ था जो नज़रों से नज़रों तक रह गया
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है।
Love Quotes in Hindi
आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे हैं;
वरना शोहरत कदम चूमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे।
मुझ को तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद;
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह;
तुझे भी बदल देते हैं यह लोग तोड़ने के बाद।
मत पूछ कैसे गुज़र रही है ज़िन्दगी;
उस दौर से गुज़र रहा हूँ जो गुज़रता ही नहीं।
सुना है..इश्क की सजा मौत होती है…
तो लो मार दो हमेँ प्यार करते है हम आपसे.।
हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?
राज़ ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ ,
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगी !!
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया,
पर महबूब को मनाने में अब भी नाकाम हूँ मैं….
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है।।
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी..
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं..
Love Quotes in Hindi
याददाश्त की दवा बताने में सारी दुनिया लगी है,
तुमसे बन सके तो तुम हमें भूलने की दवा बता दो..
आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला,
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा?
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह,,…
ना वक़्त देखो, ना बहाना,, बस चले आओ…
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर।
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
मत देखो हमें… तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
तेरे लबों का मुझ पर असर कुछ यूं हो गया,
तूने छुआ मेरे लबों को और मैं गज़ल बन गया !
Love Quotes in Hindi
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते। ..
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में,
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।
जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बे-इंतिहा प्यार करने लगे हो..
कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो,
मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो..
कभी देर रात बात करते करते अचानक सो जाते थे
आज उन्ही बातों को याद करते रात को जागा करते हैं।
तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा
लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी..!!!
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं;
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
हर लफ़्ज मेरी नज़्म का तुझसे था मुख़ातिब..
कुछ हम ना लिख सके, कुछ तुम ना पढ़ सके..