Love Quotes in Hindi | बेहतरीन 150+ लव कोट्स हिंदी में.

Love Quotes

Love Quotes in Hindi | सेड लव कोट्स | Love Thoughts in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स | True Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी | Two Line Love Quotes in Hindi.

Love Quotes in Hindi

love quotes images for him

 

प्रीत ना करिये पंछी जैसी जल सूखे उड़ जाए,
प्रीत करिये मछली जैसी जल सुखे मर जाए !!

 

किसीसे प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है !!

 

दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!

 

प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,
और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !!

 

समंदर के किनारे किसी साहिल की रेत पे,
जबतक नींद नहीं आती हम दोंनो तारे देखते!!

 

love couple photos with quotes in hindi

 

मेने बहाया नहीं हे एक भी आँशु तेरे जाने के बाद,
कभी देखा हे क्या मरे हुए इंसान को आँशु बहाते..!

 

लोग कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,
मेरा मानना है रोने से सुकून मिलता है!!

 

यूं तो सिलसिला ए सुखन में न जाने कौन कौन था,
मीर भी गुज़रे, ग़ालिब भी,लेकिन जॉन जॉन था.!!

 

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

 

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नही.!!

 

Love Quotes in Hindi

love quotes images for him in hindi

 

मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया,
पर महबूब को मनाने में अब भी नाकाम हूँ मैं….

 

हाथ थामा था उम्र भर के लिए, तेरे जाने के बाद..
बेजां हो गया एक पल के लिए।।

 

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।

 

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो ए जान
मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…!!

 

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को

 

फुर्सत हो तो मिलकर शिकायत भी कीजिये..
गुजर गया है साल कुछ प्यार भरी बातें कीजिये…

 

ये सच है की उसे प्यार नहीं था मुझसे…
पर मैं कितनीं शिद्दत से चाहता हूँ ये उसे अच्छा लगता था…!!

 

लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे,
जो न लिख सके तो खाली तेरा नाम लिख देंगे।

 

नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!

 

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !!

Love Quotes in Hindi

 

love couple images with quotes in hindi

ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !!

 

प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर !!

 

हो सके तो जिन्दगी में दो काम कभी मत करना,
झूठे इन्सान से प्रेम और सच्चे इन्सान से गेम !!

 

दिल आदमी का होता है बंजारों की तरह,
ज़रा सी छाँव मिली और डेरे वहीं जमा लिए !!

 

हम दोनों का मिलना तो इस जन्म में मुश्किल है,
मैं सुबह का कैदी हूं और तुम रात की रानी हो.!!

 

बना के छोड़ देते हैं अपने वजूद का आदि,
कुछ लोग इस तरह भी मोहब्बत का सिला देते हैं।

 

अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!!

 

असंख्य बार की गई प्रार्थनाएं और,
और एक बार किया गया प्रेम बराबर होता है!!

 

होश में आने दो हमे हम पर तेरे ख्यालों का असर हैं
मदहोश किया हैं तुमने ये तुमको भी कहां खबर हैं.!!

 

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो,
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !!

 

Romantic Quotes in Hindi

hot love images with quotes in hindi

 

स्वार्थ मतलब के जंगल मे प्रेम जताना भूल गए,
मन्दिर बनाए मस्ज़िद बनाई देश बनाना भूल गए.!!

 

प्यार में भी शामिल हो एफिडेविट कोई,
ये वादे करके मुकरना आजकल आम हो गया है!!

 

तू तो नेअमत है, सो शुकराना यही है तेरा,
पलकें झपकाए बिना हम तुझे तकते जावें!!

 

चलो खुश रहने के नए बहाने ढूँढ लाऐ,
कुछ तुम मेरे दिल तक आओ, कुछ हम तुम्हारे दिल तक आऐ.

 

उन लोगों को कभी न भूलें जिन्होंने आपका साथ
तब दिया जब आपके पास कोई नहीं था.

 

दिल में मोहोब्बत का होना जरुरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है !!

 

मैं तुम्हारे लिए इतना जरूरी होना चाहता था,
जितना करवाचौथ के दिन चांद होता हैं.!!

 

सात फेरे लेने से सिर्फ काया पे हक मिलता है,
दिल पे हक पाने के लिए कायदेसर प्रेम करना पड़ता है।

 

इश्क के समन्दर में कूदे थे हम…
ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!

 

तुम्हें देखने भर से ही मुझमें लौट आती है साँसें,
यूँ लगता है जैसे वीराने में बाशिंदे लौट आए हो.!!

 

Love Quotes in Hindi

 

couple love images with quotes

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।

 

फिर से बिखरने के लिए ख़ुद को संवारा है
एक कश्ती कागज़ की आज, इस समंदर में उतारा है ।

 

यादों में उनके यह शाम भी खो दी
एक दिन रूबरू होकर सब पाने के वास्ते

 

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।

 

हम को क्यों पूछते हो की क्यों करते हो प्यार मुझे
कभी खुद से तो पूछो इतने प्यारे क्यों हो तुम

 

हां ये अलग बात है, हम मिले आज हैं,
दिल तुझे जानता एक ज़माने से है।

 

मेरे बस मे हो तो लहरों को इतना हक भी ना दू…
लिखू नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू…

 

तेरे‬ सिवा कौन ‎समा‬ सकता है ‎मेरे‬ दिल में,
रूह‬ भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी‬ चाहत में !!

 

Love Quotes in Hindi

 

romantic love quotes images for him

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता.
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता.

 

शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई…
तुझे भुलाने की जिद थी, मगर तेरी आदत सी हो गई..!!

 

दिल बहलाने ‬❤ वाले हज़ार मिलेंगे लेकिन मुझे,
तो दिल ‬❤ से चाहने वाला चहिए !!!

 

सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट‬ गायब हो गयी है
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ।

 

इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!

 

कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा..

 

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

 

मेरे दिल से तुम्हारेँ दिये हुये हर दर्द मिट जाते है,
जब तुम मुस्कुरा के पूछती हो “नाराज हो क्या ..!!!

 

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।

 

वो मेरे दिल पर सर रखकर सोई थी बेखबर
हमने धड़कन ही रोक ली कही नींद न टूट जाए उनकी

 

Love Quotes in Hindi

 

sad couple images with quotes in hindi

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।

 

तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा
लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी..!!!

 

तेरे लबों का मुझ पर असर कुछ यूं हो गया,
तूने छुआ मेरे लबों को और मैं गज़ल बन गया !

 

चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी,
हर शय हो जहाँ नई सी और हम हो अज़नबी।

 

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

 

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।

 

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।

 

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो जान-ए-जाना,
मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना…!!

 

ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।

I am Blogger and Digital Marketer.