Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi | 200+ बेहतरीन इमोशनल शायरी

Emotional Shayari in Hindi | बेहतरीन इमोशनल शायरी | Heart Touching Emotional Shayari | हर्ट टचिंग शायरी इन हिंदी | Girl Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी इन हिन्दी | Love Emotional Shayari in Hindi.

Emotional Shayari in Hindi

मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की, 
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.

 

ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.

 

सौ गजलें लिख डालू तेरे एक दीदार पर,
मुकम्मल है मेरी दुनियां तेरी एक मुस्कान पर..

 

आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…

 

मेरी आँखों में मोहब्बत के जो मंज़र हैं,
तुम्हारी ही चाहतों के समंदर हैं,
मैं हर रोज चाहता हूँ कि तुझसे ये कह दूँ..
मगर लबों तक नहीं आता जो मेरे दिल के अंदर है ।

 

दिल से दिल मिले होते
तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते ,
फूल काँटों पे नहीं खिले होते,
तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!

कहीं अँधेरा तो कहीं ज़िन्दगी की शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांगकर तो देख हमसे ऐ सनम,
सारी जिंदगी तेरे नाम होगी।

 

कभी कभी , ऐसा होता है
प्यार का असर देर से होता है।
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।

 

उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं,
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं,
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो..
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं!!

 

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना..
वक़्त मिल जाए तो याद करना….
हमें तो आदत है आपको याद करने की..
आपको बुरा लगे तो माफ़ करना…..

 

बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो,
हर पल देते है धोका किसी से प्यार ना करो,
मिट जाओ बेशाक़ तनहा जी कर,
पर किसी के साथ का इंतज़ार ना करो.

 

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

अब तो आदत सी हो गयी हर गम छुपाने की
एक्टिंग खूब कर लेता हूँ मैं अब मुस्कराने की।
मेरा क्या है जीते जी साथ नही छोडूंगा तेरा
भले ही तुमने ठान रखी है दूर जाने की।।

 

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली…
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली…
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ…
वह ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली…

 

हमारा इरादा तो आप जैसा नही है
जो मुझे तेरी तरह चाहे कोयी ऐसा नही है।
क्या करूँगा जमाने भर की खुशियां लेकर
तेरी तरह मेरे होठो पर मुस्कान सजाए कोयी ऐसा नही है।।

 

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है !!

 

उनके सिवा इस दिल में किसी और की चाहत नहीं
उनके सिवा इस दिल में किसी और की ख्वाहिश नहीं,
क्यों कि उनके प्यार में सब कुछ मिला मझे
इसलिए तो उनके सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं।।

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।

 

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि.. ऊपर अकेले ही जाना है।

 

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

 

अगर मैं तुमसे उन तमाम चीजों के नाम पूछूं जो तुम्हें पसंद हैं,
तो तुम्हें कितना वक़्त लगेगा मेरा नाम लेने में ?

 

जाने कभी गुलाब लगती है
जाने कभी शबाब लगती है
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती है
में पिए रहु या न पिए रहु,
लड़खड़ाकर ही चलता हु
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती है .

 

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Boyfriend

इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया ,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।

 

आज मौसम का गुरूर तो देखो मुर्शिद..
जैसे मेरे महबूब का दीदार कर आया हो..!!

 

जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता! ☝️

 

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।