Dosti Yaari Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती यारी पर शायरी

Dosti Yaari Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती यारी पर शायरी | Dosti Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी | Anmol Dosti Shayari in Hindi | गहरी दोस्ती शायरी |

Dosti Yaari Shayari in Hindi

वादा है तुमसे हमारी दोस्ती खास रहेगी
हमारी बातें हो या ना हो
तुम्हारी हर बात मुझे याद रहेगी
नहीं BHULAYENGE तुम्हें,, और तुम्हारी दोस्ती को
जब तक Main इस जहां में रहूंगा!!

——————————————–

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।

——————————————–

जो पाया हमने उसका शुक्रिया KIYA
जो नहीं मिला उसका गम नहीं,
जो पाया हमने उसका शुक्रिया KIYA,
जो नहीं मिला उसका गम नहीं,,,
और मेरे सारे दोस्त बेवफा थे मगर,,
नाराज हुआ, मगर उनको जुदा किया NAHI,
और मेरे दोस्त, मेरे राहों में कांटे डालते रहे..
फिर भी साथ नहीं छोड़ा हमने,,
हम कांटे निकलते रहे.!!

——————————————–

हमारी बढ़ती दोस्ती देख तेरी भी जलेगी,
हमारी लोकप्रियता देख तेरी बंदी हम पर मरेगी,
दोस्ती चाहता है तो कर ले,
वरना हमसे से तो पूरी दुनिया जलेगी।🔥🔥

——————————————–

एक रात खुदा ने मेरे दिल से पूछा
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।

 

Dosti Yaari Shayari in Hindi

के हौसले बुलंद हो तकदीर भी सलाम करती है
और मंजिल से भटका देते हैं लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता
और मेहनत करते रहो कभी हार मत मानो
और आज जो आप पर हंस रहे हैं ना
एक दिन तालियां बजाएंगे

——————————————–

लग जा गले मेरी दिल और जान बन जा ,
की लग जा गले मेरी दिल और जान बन जा ।
आ करें कुछ मिसाल कायम
मैं तेरी शान और तू मेरी मान बन जा ।।
सच्ची दोस्ती

——————————————–

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्ब्त बेवफा होती है
हमने दोस्ती में भी धोखे खाए है
इश्क़ मोहब्बत हमने कभी किया ही नहीं
किसी को हमने धोखा कभी दिया ही नहीं
कुछ दोस्त थे जो बीच रास्ते छोड़ गए
और कुछ ने तो साथ दिया ही नहीं!!

——————————————–

भरोसा करूं भी तो किस पर karu
अब to दोस्त भी मतलबी होने लगे
और बड़ा गुरूर था मुझे मेरे दोस्तों की दोस्ती पर
बड़ा गुरूर था मुझे दोस्तों की दोस्ती पर
बाद में वही दोस्तों की शक्ल मैं गद्दार निकले!!

——————————————–

सकी हर बात दिल को खुश करे दें,
वो दोस्त वो यार कहाँ मिलेगा,
काम छोड़ो, नए साल की पार्टी करते हैं
यह मौक़ा बार-बार कहाँ मिलेगा।

 

Dosti Shayari in Hindi

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो यारों,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे…!
और हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो
पर भरोसा किया है, और नसिब तो बहोत बदले,
लैकिन मेरे दोस्त अब भी वहि है.!!!

——————————————–

तुम अच्छे हो, अच्छे ही रहो
बुरे तो हम हैं, इसलिए हम से थोड़ा दूर रहो
और मेरा दिमाग खराब नहीं है दोस्त
मैं तो बंदा ही खराब हूं!😎🔥🖕✔️

——————————————–

ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,,
जिंदगी भर साथ देने वाला”तेरे जैसा यार चाहिए,,
खुशी भी बांट लेते हैं_गम भी बांट लेते हैं!
व दोस्त है यार दो दिन ना मिले” तो, साले पार्टी भी मांग लेते हैं
और दोस्तों से कुछ भी छुपाया ना करो
कमीने है साले चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं..

——————————————–

वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।

——————————————–

जानते नही हो तो जान जाओगे
बहुत बुरा हु मैं वक़्त आने पे पहचान जाओगे
कि जानते नहीं हो तो जान जाओगे वक्त
आने पर पहचान जाओगे
और हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते है
नादान लोग है समुंदर सुखाना चाहते है!!

 

Dosti Shayari in Hindi

जो पाया हमने उसका शुक्रिया KIYA
जो नहीं मिला उसका गम नहीं,
जो पाया हमने उसका शुक्रिया KIYA,
जो नहीं मिला उसका गम नहीं,,,
और मेरे सारे दोस्त बेवफा थे मगर,,
नाराज हुआ, मगर उनको जुदा किया NAHI,
और मेरे दोस्त, मेरे राहों में कांटे डालते रहे..
फिर भी साथ नहीं छोड़ा हमने,,
हम कांटे निकलते रहे.!!

——————————————–

जिंदगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखो
और बुरे वक्त में मेरे जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया
पर मेरे बुरे वक्त में मेरा कोई अपना दोस्त काम ना आया
और सारे मतलबी दोस्तों की यही कहानी है
चापलूसी करना उनकी निशानी है!!

——————————————–

हमारे SQUAD मैं एक ऐसा दोस्त है,
जिससे मांगोगे पैसा तो WO देगा चिल्लर…-2
और उससे सिर्फ BOOT ही मरते है’
और उसका नाम रखा है हमने Boot Killer🖕

——————————————–

एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,
दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी,
हर कप कॉफ़ी..याद दोस्तों की दिलाएगी,
औए हस्ते-हस्ते आँखें फिर नाम हो जायेगी.

——————————————–

दोस्तों को कभी धोखा मत देना
दोस्त बनाकर जो धोखा देते हैं
उनसे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता
और सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं
बना पाते, जितनी जगह मतलबी और चापलूसी
दोस्त बना लेते हैं !!

 

Dosti Shayari in Hindi

बचपन के दोस्तों को”ज्यादा कभी सताया नहीं,
कभी उन प्यारे दोस्तों पर”गुस्सा दिखाया नहीं,
मोहब्बत थी एक से🥀”
लेकिन उसके ज्यादा पास आया नहीं,
वो लड़की और तुम सब”दोस्त👬”मेरी जान हो,
लेकिन कभी बताया नहीं।

——————————————–

निगाहों में और कोई दोस्ती के काबिल न रहा,
इस किनारे का और कोई साहिल न रहा
चाँद जैसा दोस्त मिला हमे ज़मीन पर,
आसमा का चाँद भी अब दीदार के काबिल नहीं रहा.

——————————————–

दोस्ती की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का,
अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया..

——————————————–

मैं वादा करता हूं तुमसे कभी RULAUNGA नहीं
हालात जो भी हो मगर BHULAUNGA नहीं
छुपा कर तुझे अपने दिल में रखेंगे
दुनिया में किसी और को बताऊंगा नहीं!!

——————————————–

भुला के मुझको”अगर तुम भी खुश हो,,
तो भुला कर तुझको संभालना मुझे भी आता है,
और मेरी फितरत में ये”🥀आदत नहीं है”वरना’
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है!!💔

 

Dosti Shayari in Hindi

तूने सोचा तेरे दोस्त सब पर भरी है,,
तेरे दोस्त के पास लग्जरी गाड़ी है,😊
और बेटा जरा शांत हो जा,अगर तू समुन्दर
का पानी है,तो बेटा हम सुनामी है।🔥

——————————————–

बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर. ?

——————————————–

लोग समझते हैं मैं घमंडी हो गया हूं,
बदल गया हूं, नजरअंदाज करने लगा हूं,
पर ऐसा कुछ नहीं है,
बस मैंने लोगों को समझना छोड़ दिया है,
लोगों के पीछे भागना छोड़ दिया है,
कोई बात करें तो ठीक,, ना करें तो भी ठीक!!

——————————————–

निगाहों में और कोई दोस्ती के काबिल न रहा,
इस किनारे का और कोई साहिल न रहा चाँद
जैसा दोस्त मिला हमे ज़मीन पर,
आसमा का चाँद भी अब दीदार के काबिल नहीं रहा.

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.