Sad Shayari in Hindi For Bf | सैड शायरी फॉर बॉयफ्रेंड

 Sad Love Shayari in Hindi for BF | सैड शायरी फॉर बॉयफ्रेंड | Sad Shayari in Hindi For Boyfriend | सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई | Sad Love Shayari Hindi Mein | फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी.

Sad Shayari in Hindi For Bf

टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है;
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में
कोई और होता है।

——————————————–

ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे;
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे;
ये मत पूछना किसने दर्द दिया;
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।

——————————————–

तुम मेरे जीवन का सबसे बड़ा संगीत हो,
मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना हो।
फिर भी मेरी आँखों में आंसू होते हैं,
जब मैं सोचता हूँ कि तुम मेरे साथ नहीं हो।

——————————————–

किया इश्क़ ने मेरा हाल कुछ ऐसा;
ना अपनी खबर ना ही दिल का पता है;
कसूरवार थी मेरी ये दौर-ए-जवानी;
मैं समझता रहा सनम की खता है।

——————————————–

हर सितम सह कर कितने गम छिपाए हमने;
तेरी ख़ातिर हर दिन आँसू बहाए हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

 

Sad Love Shayari Hindi Mai

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है;
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है;
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से;
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है।

——————————————–

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने;
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने;
हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो;
अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने।

——————————————–

एक ख्वाब था जिसे हम साथ में देखते थे,
अब वो ख्वाब तोड़ दिया गया है।
अब सिर्फ तन्हाई रह गई है,
जिसमें सिर्फ उनकी यादें होती हैं।

——————————————–

इसी से जान गया मैं कि वक़्त ढलने लगे;
मैं थक के छाँव में बैठा और पाँव चलने लगे;
मैं दे रहा था सहारे तो एक हजूम में था;
जो गिर पड़ा तो सभी रास्ता बदलने लगे।

——————————————–

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में;
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता।

 

Sad Love Shayari Hindi Main

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।

——————————————–

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने;
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

——————————————–

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घौंसला वो तूफान क्या जाने।

——————————————–

दिल में उतरती हुई दर्द की आहें,
आँखों से बरसती हुई यादों की बौछारें,
तुम जानती हो मेरी कमजोरियाँ,
फिर भी तुमसे दूर जाने का है डर मुझे।

——————————————–

आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर;
दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर;
रोये इस कदर तेरी याद में;
कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।

 

Sad Shayari in Hindi For Bf

दिल के दरिया में चाहत का समुन्दर है,
तुम्हारी यादों के जहाज में बेचैन दिल है,
जब भी तुम्हारी यादें आती हैं,
दर्द के साए में मेरा जी उठ जाता है।

——————————————–

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये;
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये;
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें;
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।

——————————————–

अब तुम्हारी बिना जीना बेकार है,
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है।
मेरी हर दुआ होती है तुम्हारे लिए,
क्यूँ नहीं समझते तुम, मेरी जान हो तुम।

——————————————–

तुम्हें याद करके रोना आता है मुझे,
अपने आप से लड़ना आता है मुझे,
तुम्हारे बिना जीना सच में मुश्किल होता है,
पर फिर भी जी भरकर मुझे जीना आता है मुझे।

——————————————–

वक्त नूर को बेनूर कर देता है;
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है;
कौन चाहता है अपनों से दूर होना;
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।

 

Sad Shayari in Hindi For Gf

बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी;
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी;
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ;
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

——————————————–

तुम्हारी यादें हमेशा साथ रहेंगी,
मुझे भूल जाना तुम, कभी नहीं भूल पाउंगा मैं।
तुम्हारे सिवा दुनिया में कुछ भी नहीं है,
मेरी जान, मेरी जान, मेरी जान।

——————————————–

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है;
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है;
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना;
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।

——————————————–

वो रात दर्द और सितम की रात होगी;
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी;
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर;
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।

——————————————–

इस बहते दर्द को मत रोको;
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की;
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी;
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की।

 

Sad Shayari in Hindi For Wife

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

——————————————–

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

——————————————–

जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

——————————————–

तुम समझती नहीं हो कि मुझे क्या चाहिए,
और मैं समझता नहीं हूँ कि मैं तुम्हें क्या दूँ।
हम एक दूसरे से दूर हो जाते हैं,
फिर भी हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।