Ignore Quotes in Hindi | नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस 2023

Ignore Quotes in Hindi, नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस, Ignore Love Shayari for gf, Ignore Shayari in Hindi, Ignore Shayari for Girlfriend, Ignore Status in Hindi.

Ignore Quotes in Hindi 

बाक़ी बहोत कुछ था… जो कहना था…
पर… इतना ही कह पाया… की… क़भी कभी याद कर लेना…!!

 

एक ग़ुलाब… पुरानीं क़िताब से मिला आज…
इसे देनें वाला… किसी और के साथ दिखा था अभी कुछ दिन पहले…!!

 

किसी और से तो उनकी बुराई हमसे हो नहीं पाती…
ख़ैरियत है कि… बेज़ान माइक से ही दुख दर्द बाँट लेता हूँ मैं…!!

 

राज़ दफ़न हैं बहुतों के बहुत सारे मुझ में…
मैं भी उनके साथ ही दफ़न हो जाना चाहता हूँ अब…!!

 

हर रोज़… ये जो अपनीं स्कूटी दूर रोककर…
मुझे देखती रहती हो…
कह क्यों नहीं देती की… इश्क़ करती हो…!!

 

घर की चारदीवारी भी अब गिर जाना चाहती है…
ऐ ज़िन्दगी… मर जाएँगे … तभी तरस आएगा तुम्हें हमपर..?

 

इल्म ही नहीं था… की ऐसा होगा…
फ़िल्मों में… सफ़र-ए-इश्क़ में रोना धोना दिखाते हैं…
हक़ीक़त में… कुछ दिन तक मर जाना होता है…!!

 

रात तो यूँ ही…
हर रोज़ की तरह गुज़र जाएगी किसी तरह…
मसअला ये है कि… ज़िन्दगी में तकलीफ बहोत है…!!

 

हकीक़त में हो तुम ऐ खुदा गर तो…
हर मोढ़ पर… अच्छे लोग ही गिरे क्यों मिलते हैं…!!

 

अभी शाम हो रही है… दिन गुज़रा तो नहीं ना…
ऐ हवाएँ उन्हें ख़बर कर दो… मैं फ़िर से आज मयख़ाने की ओर बढ़ूँगा…!!

 

Love Shayari for gf in Hindi

 

ताज़्ज़ुब हुआ… हमें उनकी गंदी सोच पर…
वो ख़ुद को हर बात के बाद हालांकि … बहुत समझदार बताते रहे हमें…!!

 

कितनी झुठी थी….हमारी मोहब्बत‌ की कसमें…..
देखो तुम भी जिन्दा हो…और हम भी…!!

 

मेरी मुश्किल बढ़ा देता है उनके होंठों का तिल,
और वो कहते है मुझसे नज़र मिला के बात करो..!

 

ज्यों ही कक्षा में वो घुसती है…
मेरे लिए… ध्यान लगाना आसान हो जाता है… एकजगह पर..!!

 

आसमान में उड़ने का इरादा… नेक है बिल्कुल…
मग़र वो ऐसे लोग हैं… जो औरों के पर काट देते हैं… ख़ुद जीत पानें के लिए…!!

 

मैं हर रोज़ वफ़ा की उम्मीद करता रहा मग़र…
एक दिन… उसकी यादों नें ही मुझसे… तलाक़ कर लिया…!!

 

मैं कह तो देता महफ़िल में… कि मेरा तुमसे वास्ता पुराना रह चुका है…
पर सुना है… तुम किसी और को… बेहद चाहनें लगी हो आजकल…!!

 

कोरे कागज सी इस जिंदगी पर जो भी लफ्ज़
उकेरे हैं…
इनमें ज़िक्र सिर्फ उनका हैं जो मेरे ना होकर भी मेरे हैं.

 

जिंदगी में एक बार…प्यार ज़रूर करना चाहिए….
ये जानने के लिए‌ कि… प्यार क्यूं नहीं करना चाहिए..!!

 

मन उदास नहीं है…
बस… ख़ुश रहनें की कोई ख़ास वज़ह नहीं है…!!

Ignore Quotes in Hindi

मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने…
इसको जबरदस्ती हंसाया गया है…!!

 

आनें में देर हो जाएगी फ़िर भी… इंतज़ार कर लोगे क्या?
अच्छा सुनों… जिंदगी भर साथ नहीं सही… मत देना…
एक शाम हमारे साथ चाय पर चल लो ना…!!

 

माना कि शकल ज़रा कम अच्छी होगा हमारी…
मग़र… हमारे इतना मेहनती कोई दूसरा मिलेगा नहीं आपको…!!

 

“मैं तुमको लेकर भाग जाऊँगा…”
वो बंदर महिला हर रोज़ मुझे प्यार से यही धमकी देती है…!!

 

उन्होनें माँगा है… तोहफ़े में हमें…
अब उन्हें कैसे बताएँ… की हम ख़ुद के रहे ही कहाँ…!!

 

लौटा तो नहीं हूँ बाज़ार-ए-मौत में…
पर एक शख़्स पर आज दिल आनें ही वाला था…!!

 

अगर सरकार हम और तुम होते…
सोचो ज़रा… किस अंदाज-ए-मोहब्बत से जीते लोग…!!

 

उनकी एक तस्वीर रक्खी है… पर्स में अपनें…
वक़्त बेवक़्त… उसी से दुलार कर लिया करते हैं हम…

 

अंजान चेहरा रहा होगा वो कोई…
मेरे रो देनें पर भी वो… रुका नहीं वहाँ…!!

 

Love Shayari for gf in Hindi

 

क्या ऐसा नहीं हो सकता…कि मैं प्यार मांगू….
और तुम गले लग कर कहो…..और कुछ….!!

 

उनके कान के पास… गालों के कोनें में एक छोटा सा तिल रहता है…
उसी से सिफ़ारिश करनीं पड़ेगी लगता है… अपनीं बात मनवानें को…!!

 

तबाह क्यों कर दिया… लोगों नें हमें…
हमनें तो वैसे ही मान ली थी शिकस्त अपनीं…

 

ख़ुद को शून्य औऱ उन्हें एक मानकर… उनके साथ खड़े थे…
अफ़सोस… हमें छोड़कर… वो ख़ुद को…बहुत… क़ाबिल समझ रहे…!!

 

कुछ ख़ास इनायत रही है… ख़ुदा की…
उस जैसा सख्श मिल गया… बिना माँगे हमको….!!

 

झाँक तो लीजिए… खिड़की से अपनें…
यहाँ एक सुबह से बैठे हैं… एक झलक पानें के लिए…!!

 

नज़र हमें ही… ख़ुद की लग गई है शायद…
अब हमसे अपनीं ही तारीफ़… सुनी नहीं जाती…!!

 

मैं हूं भी तो लगता है‌ के…जैसे मैं नहीं हूं…
तुम हो भी नहीं.. और ये लगता है के तुम हो…!!

 

इज़हार और इनकार का सवाल ही नहीं है…
हम उनसे इश्क़ करते हैं… बस यही कॉफी है… हमारी ख़ातिर…

 

अब लगता है..ठीक कहा था ग़ालिब ने…!
बढ़ते बढ़ते दर्द… दवा हो जाता है…!!

 

Ignore Quotes in Hindi

 

बहुत कोशिश की मैंने…उसको समझने की…!
फिर एक रोज मैंने..खुद को समझा लिया…!!

 

नाराज़ नहीं हैं किसी से…
बस लोगों का अपना होंने का भरम टूटा गया है आज.

 

ज्ञान की बड़ी बड़ी बातें नहीं…
हमें बस वो चाहिए था… बात ख़त्म…!!

 

ख्वाबों के फरहिश्त ज़रा लंबी है हमारी…
अब ख़ाब ज़्यादा ऱखना… कोई गुनाह थोड़ी है…!!

 

सिर्फ़… साँसों के सहारे जिंदा हैं हम…
गरीबी में सांस लेना कोई गुनाह तो नहीं शायद…!!

 

बस उनके मान लेने से क्या होगा…
मेरा शहर तो अब भी… उन्हें… भाभी कहकर पुकारता है…!!

 

छुपा कर रख़ा था… वो आईना उसनें…
जिसमें मेरी हर ख़ूबी से ऊपर कमज़ोरी की मोटी धूल चढ़ी थी…!!

 

देखकर भी वो शायद… हमें पहचान न सके…
आज जाना… कि नज़र अंदाज़ होना… कैसा लगता है…!!

 

मोहब्बत मोहब्बत से आबाद करती है साहब…
ग़र मोहब्बत को मोहब्बत से की जाए…!!

 

आख़िरी बार जब मिलूँ… तोहफ़े में तुम मुस्कुरा देना…
बस एक यही एक ख़्वाहिश है… जो तुम पूरी कर देना…!!

 

Love Shayari for gf Hindi

 

मैं तुम्हें याद करूँ औऱ तुम्हारी नींद खुल जाए…
ऐसा भी एक वादा… किया गया था कभी हमसे…!!

 

हमारे दिल मे भी झांको अगर मिले आपको फुसरत
हम अपने चेहरे से इतने अच्छे नजर नही आते.

 

देखोगे जब किताब-ए-इश्क़ के पन्नो को खोलकर ,
अव्वल भी तेरा नाम होगा..आख़िर भी तेरा !!

 

मैं लिख तो दूँ पर लिखूंगा क्या तुम्हारे सिवा,
मुसलसल हो तुम्ही जेहन में..दर्द दो या फिर दो दवा।