95+ Ignore Quotes in Hindi | नज़र अंदाज़ शायरी स्टेटस

Ignore Quotes in Hindi

Ignore Quotes in Hindi, नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस, Ignore Love Shayari for gf, Ignore Shayari in Hindi, Ignore Shayari for Girlfriend, Ignore Status in Hindi.

Ignore Quotes in Hindi 

Ignore Quotes in Hindi 

बाक़ी बहोत कुछ था… जो कहना था…
पर… इतना ही कह पाया… की… क़भी कभी याद कर लेना…!!

 

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।

 

किसी और से तो उनकी बुराई हमसे हो नहीं पाती…
ख़ैरियत है कि… बेज़ान माइक से ही दुख दर्द बाँट लेता हूँ मैं…!!

 

राज़ दफ़न हैं बहुतों के बहुत सारे मुझ में…
मैं भी उनके साथ ही दफ़न हो जाना चाहता हूँ अब…!!

 

लड़कियाँ नजरअंदाज करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.

 

घर की चारदीवारी भी अब गिर जाना चाहती है…
ऐ ज़िन्दगी… मर जाएँगे तभी तरस आएगा तुम्हें हमपर..?

 

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !

 

जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है।

Ignore Quotes in Hindi 

Ignore Quotes in Hindi Image

हकीक़त में हो तुम ऐ खुदा गर तो…
हर मोढ़ पर… अच्छे लोग ही गिरे क्यों मिलते हैं…!!

 

भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।

 

उनके दिल में हमारे लिए बेरूखी और बेअन्दाजी है,
हम भी समझ चुके है ये तो नजरअन्दाजी हैं.

 

कितनी झुठी थी….हमारी मोहब्बत‌ की कसमें…..
देखो तुम भी जिन्दा हो…और हम भी…!!

 

मेरी मुश्किल बढ़ा देता है उनके होंठों का तिल,
और वो कहते है मुझसे नज़र मिला के बात करो..!

 

नजरंदाज करते है वो, चलो ये भी ठीक है !
कम-से-कम उनकी नजरों में तो है हम।

 

मैं हर रोज़ वफ़ा की उम्मीद करता रहा मग़र…
एक दिन… उसकी यादों नें ही मुझसे… तलाक़ कर लिया…!!

 

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं, तेरी तरह !

Ignore Status in Hindi 

Ignore Quotes Image in Hindi 

मतलबी लोग अपना काम पूरा होते ही,
नजरअंदाज करने में ज्यादा समय नहीं लगाते।

 

अपनाने के लिए हज़ार खूबियां भी कम है,
छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है…!!

 

जिंदगी में एक बार…प्यार ज़रूर करना चाहिए….
ये जानने के लिए‌ कि… प्यार क्यूं नहीं करना चाहिए..!!

 

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।

 

माना कि शकल ज़रा कम अच्छी होगा हमारी…
मग़र… हमारे इतना मेहनती कोई दूसरा मिलेगा नहीं आपको…!!

 

“मैं तुमको लेकर भाग जाऊँगा…”
वो बंदर महिला हर रोज़ मुझे प्यार से यही धमकी देती है…!!

 

उन्होनें माँगा है… तोहफ़े में हमें…
अब उन्हें कैसे बताएँ… की हम ख़ुद के रहे ही कहाँ…!!

Ignore Shayari in Hindi 

Ignore Quotes Photo in Hindi 

लौटा तो नहीं हूँ बाज़ार-ए-मौत में…
पर एक शख़्स पर आज दिल आनें ही वाला था…!!

 

अगर सरकार हम और तुम होते…
सोचो ज़रा… किस अंदाज-ए-मोहब्बत से जीते लोग…!!

 

उनकी एक तस्वीर रक्खी है… पर्स में अपनें…
वक़्त बेवक़्त… उसी से दुलार कर लिया करते हैं हम…

 

अंजान चेहरा रहा होगा वो कोई…
मेरे रो देनें पर भी वो… रुका नहीं वहाँ…!!

 

बहुत तकलीफ होती है यार जब कोई इग्नोर करता है,
सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर में तो सभी कह देते है आई डोंट केयर!

 

क्या ऐसा नहीं हो सकता…कि मैं प्यार मांगू….
और तुम गले लग कर कहो…..और कुछ….!!

 

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

 

तबाह क्यों कर दिया… लोगों नें हमें…
हमनें तो वैसे ही मान ली थी शिकस्त अपनीं…

Ignore Love Shayari for gf

ख़ुद को शून्य औऱ उन्हें एक मानकर… उनके साथ खड़े थे…
अफ़सोस… हमें छोड़कर… वो ख़ुद को…बहुत… क़ाबिल समझ रहे…!!

 

कुछ ख़ास इनायत रही है… ख़ुदा की…
उस जैसा सख्श मिल गया… बिना माँगे हमको….!!

 

झाँक तो लीजिए… खिड़की से अपनें…
यहाँ एक सुबह से बैठे हैं… एक झलक पानें के लिए…!!

 

नज़र हमें ही… ख़ुद की लग गई है शायद…
अब हमसे अपनीं ही तारीफ़… सुनी नहीं जाती…!!

 

मैं हूं भी तो लगता है‌ के…जैसे मैं नहीं हूं…
तुम हो भी नहीं.. और ये लगता है के तुम हो…!!

 

इज़हार और इनकार का सवाल ही नहीं है…
हम उनसे इश्क़ करते हैं… बस यही कॉफी है… हमारी ख़ातिर…

 

अब लगता है..ठीक कहा था ग़ालिब ने…!
बढ़ते बढ़ते दर्द… दवा हो जाता है…!!

 

बहुत कोशिश की मैंने…उसको समझने की…!
फिर एक रोज मैंने..खुद को समझा लिया…!!

Ignore Shayari in Hindi

नाराज़ नहीं हैं किसी से…
बस लोगों का अपना होंने का भरम टूटा गया है आज.

 

छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,
बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं.

 

छुपा कर रख़ा था… वो आईना उसनें…
जिसमें मेरी हर ख़ूबी से ऊपर कमज़ोरी की मोटी धूल चढ़ी थी…!!

 

ख्वाबों के फरहिश्त ज़रा लंबी है हमारी…
अब ख़ाब ज़्यादा ऱखना… कोई गुनाह थोड़ी है…!!

 

सिर्फ़… साँसों के सहारे जिंदा हैं हम…
गरीबी में सांस लेना कोई गुनाह तो नहीं शायद…!!

 

आख़िरी बार जब मिलूँ… तोहफ़े में तुम मुस्कुरा देना…
बस एक यही एक ख़्वाहिश है… जो तुम पूरी कर देना…!!

 

देखकर भी वो शायद… हमें पहचान न सके…
आज जाना… कि नज़र अंदाज़ होना… कैसा लगता है…!!

 

मोहब्बत मोहब्बत से आबाद करती है साहब…
ग़र मोहब्बत को मोहब्बत से की जाए…!!

 

मैं तुम्हें याद करूँ औऱ तुम्हारी नींद खुल जाए…
ऐसा भी एक वादा… किया गया था कभी हमसे…!!

 

हमारे दिल मे भी झांको अगर मिले आपको फुसरत
हम अपने चेहरे से इतने अच्छे नजर नही आते.

 

पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है !

 

देखोगे जब किताब-ए-इश्क़ के पन्नो को खोलकर ,
अव्वल भी तेरा नाम होगा..आख़िर भी तेरा !!

 

मैं लिख तो दूँ पर लिखूंगा क्या तुम्हारे सिवा,
मुसलसल हो तुम्ही जेहन में..दर्द दो या फिर दो दवा।

I am Blogger and Digital Marketer.