
Super Hit Love Shayari in Hindi | सुपर हिट लव शायरी 2022
सुपर हिट लव शायरी हिंदी में | Super Hit Love Shayari Hindi | सुपर हिट लव शायरी | Super Hit Love Shayari in Hindi | सुपर हिट लव शायरी SMS | बेहतरीन सुपर हिट लव शायरी हिंदी में..
Super Hit Love Shayari in Hindi
मैं बेचैन सा लगता हूँ ,वो राहत जैसी लगती है,
मै सो जाता हूँ ख्वाबों में,वो भीतर मेरे जगती है..!!
मै हूँ जन्म जन्म का प्यासा,भरी हुई नदी वो,
मेरे विचलित मन के भीतर,वो अग्नि सी तपती है..!!
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये;
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये;
मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने;
जैसे कुछ जरुरी था, जो वो हमें बताना भूल गये;
वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर;
उनके आंसू तो वहीं रह गये, वो बाहर ही आना भूल गये।
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
वो चाँद.. है..
सुबह होते होते… उसके साथ ढलना चाहती हूँ…
मै उसकी जिंदगी का,. सबसे खूबसूरत पल बनना चाहती हूँ… ✍️
तेरी फ़ुर्सत के इन्तेजार में रहता हूं,
मैं परदेश में रह कर भी प्यार में रहता हूं,
बस एक तेरी मर्ज़ी से ही बदलेंगी क़िस्मत मेरी,
वर्ना जीत कर भी मैं हार में रहता हूं…!!
Super Hit Love Shayari in Hindi
हम तो मज़ाक में भी किसी का दिल दुखाने से डरते हैं ,
पता नहीं लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते हैं
मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है,
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है,
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है !
दिल दुखाने के बहाने सही मगर फिर से,
छोड़ जाने के लिए ही सही मगर फिर से,
एक दफा फिर से मेरे दिल में कभी आओ तुम.!!
दर्द को मेरे बढ़ाने सही मगर फिर से,
अश्कों को मेरे बहाने सही मगर फिर से,
गलतियां मेरी बताने सही मगर फिर से,
कश्तियाँ मेरी डुबाने सही मगर फिर से,
एक दफा शहर ए दिल को फिर मेरे बसाओ तुम
एक दफा फिर से मेरे दिल में कभी आओ तुम!!
सजा ए इश्क सुनाने सही मगर फिर से,
दिल में मेरे आग लगाने सही मगर फिर से,
गीतों को मेरे जलाने सही मगर फिर से,
जख्म दे मुझको रुलाने सही मगर फिर से,
एक दफा फिर से मेरे गीत गुनगुनाओ तुम
एक दफा फिर से मेरे दिल में कभी आओ तुम.!!
Super Hit Love Shayari in Hindi
उनको तकलीफ देके वो भी खुश तो नहीं थे,
जरा गोर से देखते वो उनकी की तरफ,
गिरा हुआ इंसान ही सही मगर,
गिरा भी तो उन्ही को पाने की तलब मे था।
कितनी मोहब्बत है तुझसे ये तुझे केसे समझाए हम
ग़ज़ल शायरी शेर ये सब लिखना आता भी तो नहीं हमें
दिल ये हाल लिखते है वह समझना नहीं आता है जान तुम्हे.
मौत सा मुक्कमल यहाँ वीराना रहता है
मरघट सा सन्नाटा यहाँ हर वक़्त रहता है…!!
ना जाने किसने इसको नाम दिया है महफ़िल का
यहाँ ज़बान होकर भी हर शक्स यूँ ही गूँगा बना रहता है…!!!
बंदिशे सारी तोड के निकला हूं,
एक ख्वाब है जो हासिल करने निकला हूं,
होसो-आवाज में इश्क़ का नशा करके बैठा हूं,
उसे पाने की जिद सिर पे सवार करके बैठा हूं।
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।
एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादों को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे… दिल कहता है रोने दे….
सोचा था कि इस कदर आपको भूल जाऐंगे।
देखकर भी अनदेखा कर जाएगें
लेकिन जब जब आया चेहरा आपका सामनें
सोचा कि इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे ।।
मेरे दिल की कलम से…
Super Hit Love Shayari Hindi
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए.
मै फिर से गिरूँगा ये ग़लतफ़हमी दूर कर लो
वो दिल की गलती थी की हम लडखडा से गए थे…
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने या ना सुने ये खामोश नही रहती…
तुम्हारी अंजुमन से उठके दीवाने कहाँ जाते,
एक बार पीये जो लबों के जाम भुलाये कहा जाते।
ज़हर,गोली,रस्सी,पंखा ये इतंजाम नाम के है,
हम मरने भी तेरी तलवार की नोंक पर आते।
गुनाह पर गुनाह करो हुश्न हो तुम्हें सब माफ है,
हम लौट आते अर्थी से अगर नफरत से भी बुलाये जाते।
कौन कमबख्त कहता है कागज़ के फूलों से खुश्बू नहीं आती,
महफिलें झूम उठती अगर फूल तेरे हाथों से लगाये जाते.!!
किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं,
वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद
करने में व्यस्त है।
Super Hit Love Shayari in Hindi
अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,
सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!🌹❤💞
झुक जाते है जो लोग,
आपकी खातिर किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी ही नही करते,
बल्कि अपनी आत्मा से आपसे प्रेम करते है.
तुम जो रूठे- रूठे से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।। ♥️
एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं
पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।
और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,
पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।
चेहरे की हँसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ.