Super Hit Love Shayari in Hindi | सुपर हिट लव शायरी 2023

Super Hit Love Shayari in Hindi

सुपर हिट लव शायरी  | Super Hit Love Shayari in Hindi | सुपर हिट शायरी | Super Hit Romantic Shayari | सुपर हिट लव शायरी | बेहतरीन सुपर हिट लव शायरी हिंदी में..

Super Hit Love Shayari in Hindi

मैं बेचैन सा लगता हूँ ,वो राहत जैसी लगती है,
मै सो जाता हूँ ख्वाबों में,वो भीतर मेरे जगती है..!!
मै हूँ जन्म जन्म का प्यासा,भरी हुई नदी वो,
मेरे विचलित मन के भीतर,वो अग्नि सी तपती है..!!

 

इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥

 

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

 

तेरी फ़ुर्सत के इन्तेजार में रहता हूं,
मैं परदेश में रह कर भी प्यार में रहता हूं,
बस एक तेरी मर्ज़ी से ही बदलेंगी क़िस्मत मेरी,
वर्ना जीत कर भी मैं हार में रहता हूं…!!

Hit Love Shayari in Hindi

मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है,
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है,
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है !

 

उसके एहसास से धड़कन बढ़ने लगी है
उसका नाम सुन बंद पड़ी सांस चलने लगी है
उसके प्यार की ताकत तो देखो
ठंडे पड़ चुके जिस्म में भी आग जलने लगी है

 

तुम जो रूठे- रूठे से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।। ♥️

 

उनको तकलीफ देके वो भी खुश तो नहीं थे,
जरा गोर से देखते वो उनकी की तरफ,
गिरा हुआ इंसान ही सही मगर,
गिरा भी तो उन्ही को पाने की तलब मे था।

 

मौत सा मुक्कमल यहाँ वीराना रहता है
मरघट सा सन्नाटा यहाँ हर वक़्त रहता है…!!
ना जाने किसने इसको नाम दिया है महफ़िल का
यहाँ ज़बान होकर भी हर शक्स यूँ ही गूँगा
बना रहता है…!!!

 

खुशबू की तरह मेरी सांसों में समा जाओ
कभी आओ दिल की गलियों को महका जाओ
क्यों तड़पाते हो इतना दूर रहकर हमसे
कभी आओ और बाहों में भर सीने से लगा जाओ

Super Hit Love Shayari in Hindi

बंदिशे सारी तोड के निकला हूं,
एक ख्वाब है जो हासिल करने निकला हूं,
होसो-आवाज में इश्क़ का नशा करके बैठा हूं,
उसे पाने की जिद सिर पे सवार करके बैठा हूं।

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।

एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादों को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे… दिल कहता है रोने दे….

 

सोचा था कि इस कदर आपको भूल जाऐंगे।
देखकर भी अनदेखा कर जाएगें
लेकिन जब जब आया चेहरा आपका सामनें
सोचा कि इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे ।।

 

फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए.

 

उनको तकलीफ देके वो भी खुश तो नहीं थे,
जरा गोर से देखते वो उनकी की तरफ,
गिरा हुआ इंसान ही सही मगर,
गिरा भी तो उन्ही को पाने की तलब मे था।

Super Hit Love Shayari Hindi

किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं,

वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद
करने में व्यस्त है।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया ना करो…

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।

सोचा था कि इस कदर आपको भूल जाऐंगे।
देखकर भी अनदेखा कर जाएगें
लेकिन जब जब आया चेहरा आपका सामनें
सोचा कि इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे ।।

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!

आज शायद जान निकल जाये तड़प कर
कुछ इस तरह तुम याद आ रहें हो

छू लो ना ज़रा आकर मेरी आरज़ूओं को
कहीं मोहब्बत की रूह पर शिकन ना आ जाये

इस कदर नसों में मेरी एहसासों का
नज़ील तुफान बनकर तुम कहर ढा रहें हो

झुक जाते है जो लोग,
आपकी खातिर किसी भी हद तक वो
सिर्फ आपकी ही नही करते,
बल्कि अपनी आत्मा से आपसे प्रेम करते है.

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!🌹

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी सांसो से है नाता हमारा
भूल के भी कभी भूल ना जाना
आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा!!

एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं
पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।
और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,
पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।

मैंने ख़्वाब देखा हैं इंतज़ार से ज्यादा,
तेरे ख़्यालों में खोये है इक़रार से ज्यादा…
यकीन न हो तो बाहों में आ के देख,
ये ज़िन्दगी क्या है तेरे हुए से हैं,
वरना हर शख्स तबीयत से माहताब बहुत है!

कहने को इक अरसे से बड़े बेखयाल हैं,
फिर भी दिल-ओ-जाँ में तेरा ख़याल बहुत है,
आंखों को पढ़ सके इक ऐसी शख्सियत भी हो,
वरना तो शायरी के कद्रदान बहुत हैं….!!

तेरी यादों की खुशबू से महका है दिल,
खतरनाक दर्दों का दरिया है ये मिलना।
मोहब्बत की आग में जलता है दिल,
खुद को खोकर भी तुझे पाना है मना।