Shayari on Anniversary in Hindi

Shayari on Anniversary in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी

Shayari On Anniversary in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी | Happy Anniversary Wishes For Wife In Hindi | एनिवर्सरी मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी | Marriage Anniversary Wishes in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस

Shayari On Anniversary in Hindi

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

 

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!

 

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएँ,
आप दोनों से ख़ुशियों के एक पल भी ना छूटे।
सालगिरह की शुभकामनाएं

 

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी
ख़ूबसूरती से सवारा है, शादी की सालगिरह धूम-धाम
से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
“सालगिरहमुबारक”

 

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा.

Shayari On Anniversary in Hindi

रब से आपकी खुशियां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र

 

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आये आने वाला कल
हैप्पी एनिवर्सरी

 

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं
कांटों में भी फूल किला करते हैं
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी।।

 

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती हैं मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में
तब जीने की वजह बनती हैं मोहब्बत…

 

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
यही दुआ है हमारी की आप दोनों हमेशा ऐसे ही मुस्कुराए।
सालगिरह की शुभकामनाए

Shayari On Anniversary in Hindi

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

 

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
I Love You Sweetheart!

 

मै तोड़ लेता अगर तुम गुलाब होती ,
मै जबाब बनाता अगर तुम सवाल होती ,
सभी जानते है कि मैं नशा नहीं करता ,
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती !!

 

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको !
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन,
किसी की नजर न लगे आप दोनों को,
और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

 

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !

Shayari On Anniversary in English

Mohabbat Ki Shamma Jala Kar Toh Dekho,
Jara Dil Ki Duniya Saja Kar Toh Dekho,
Tumhein Ho Na Jaye Mohabbat Toh Kehna,
Jara Humse Najrein Milakar Toh Dekho.

 

aap khud nahi jaanti aap kitni pyari ho,
jaan to hamari par jaan se pyari ho,
duria hone se koi farak nhi padta,
aap kal bhi hamari thi aur aaj bhi hamari ho.

 

Chhu Gaya Jab Kabhi Khayaal Tera,
Dil Mera Der Tak Dhadkta Raha,
Kal Tera Zinkr Chhid Gaya Ghar Mein,
Aur Ghar Der Tak Mahekta Raha

 

Mere Wazood Mein Kaash Tu Utar Jaye,
Main Dekhun Ayina Aur Tu Nazar Aaye,
Tu Ho Samne Aur Waqt Thehar Jaaye,
Aur Tujhe Dekhte Huye Zindgi Gujar Jaye.

 

Tumhari Duniya Se Jaane Ke Baad,
Hum Ek Taare Mein Najar Aaya Karenge,
Tum Har Pal Koi Dua Maang Lena,
Aur Hum Har Pal Toot Jaya Karenge.

 

Har Baar Dil Se Yeh Paigam Aaye,
Jubaan Kholu Toh Tera Hi Naam Aaye,
Tum Hi Kyun Bhaye Dil Ko Kya Malum,
Jab Najron Ke Samne Haseen Tamaam Aaye.

 

Mein Tod Leta Agar Tum Gulab Hoti,
Main Jawab Banta Agar Tum Sawal Hoti,
Sabhi Jante Hai Ki Mein Nasha Nahi Karta,
Fir Bhi Pee Lete Agar Tum Sharaab Hoti.

Anniversary Shayari in Hindi

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!

 

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

 

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *