Love Quotes for Life in Hindi

Love Quotes for Life in Hindi | 200+ बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी

Love Quotes for Life in Hindi | बेस्ट लव कोट्स इन हिंदी | Love Quotes for Life Partner in Hindi | लाइफ पार्टनर स्टेटस इन हिंदी | Love Thought for Life in Hindi | जीवनसाथी के लिए दो शब्द

Love Quotes for Life in Hindi

जिस इंसान ने कभी किसी से मोहब्बत नही की,
तो समझो उस इंसान ने अपनी ज़िन्दगी में कुछ नही किया।

 

प्यार का रिश्ता बहुत नाज़ुक होता है, इसे ताकत
से नही बहुत प्यार से थामने की ज़रूरत होती है।

 

सबर करो, अगर वो तुम्हारा है,
तो किसी और का नहीं होगा !!

 

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।

 

प्यार करना गलत नहीं है,
गलत लोगों से प्यार करना गलत है !!

 

स्वयं के प्रति संतोष 😇 दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश 🌌 को छु सकते हैं हम.

 

दुनिया का सबसे नायाब पौधा प्यार का होता है,
जो इंसानो के दिलो में उगता है।

 

हर इंसान प्यार को पाले ऐसा बहुत कम ही होता है,
लेकिन हर इंसान एक दूसरे के साथ प्यार बाँट सकता है।

 

प्यार को बोल कर बयान नही किया करते,
प्यार तो इंसान के व्यवहार से पता चलता है।

 

Love Quotes for Life in Hindi

तुम पसंद आना इत्तेफाक था,
और तुम ही पसंद रह जाना इश्क है !!

 

ये मोहब्बत पसन्द करके नही होती,
वो तो मोहब्बत जिससे हो जाये वो पसन्द आने लगता है।

 

मैं तो रब से दुआ तेरे साथ जिंदगी की नही करता,
बल्कि जब तक जिंदगी हो तेरा साथ हो।

 

इंसान को प्यार हर किसी से करना चाहिए,
पर उस इंसान से प्यार हठ कर करो,
जो तुमसे सबसे ज़्यादा प्यार करता हो।

 

प्यार तो उसे कहते हैं, जिसमे प्यार का रिश्ता
तोड़ने वाली हर चीज़ को नज़र अंदाज़ कर दिया जाये।

 

हम अपनी ज़िन्दगी को फिर से ढूंढने निकलेंगे,
बस अब रास्ते में किसी से दिल नही लगाएंगे।

 

मेरे प्यार का एहसास तुम्हे तब होगा,
जब ज़िन्दगी में रुलाने बाले ज्यादा और हँसाने वाले
कम मिलेंगे।

 

सारे लोग अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं,
पर हम तो अपनी जिंदगी से ज्यादा तुझ से प्यार करते हैं।

 

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।

 

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।

 

Love Quotes for Life in Hindi

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।

 

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

 

जीवन उन लोगों के बारे में नही है जो आपके सामने सच्चे है,
बल्कि ये उनके बारे में है जो आपकी पीठ पीछे अच्छे है।

 

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

 

जब भी देखता हूँ .. किसी गरीब को हँसते हुए ..
तो यकीन आ जाता है .. की खुशियो का ताल्लुक दौलत
से नहीं होता..

 

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

 

ना उम्मीद होकर मोहब्बत करो,
क्या पता इश्क मुकम्मल हो जाये !!

 

कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं.

 

ज़िन्दगी में अगर गुलाब 🌹 की तरह खिलना है ऐ दोस्त !
तो कांटों 🦔 से तालमेल की कला सीखनी होगी।

 

सुना है तेरे शहर का मौसम बहा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे…!!

 

हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना

 

Love Quotes for Life in Hindi

जो महज़ जिस्म की गिरफ्त में आ जाए,
कुछ और कहा जाए उसे,इश्क़ ना कहा जाए..

 

नहीं वाकिफ होते मेरे जज़्बात से तो बात ओर थी
सब कुछ जानते हुए भी मुझे तन्हा छोड़ दिया ..

 

तहज़ीब देखता हूँ अक्सर गरीबों के घरों में…
दुपट्टा फटा ही सही, लेकिन सर पर होता है..!!

 

तुम्हे हम आसानी से मिलें इसलिए कद्र नहीं।
उनसे पूछो जो एक झलक पाने को तरस गए हैं।।

 

ना वो इंकार करती है, न वो इकरार करती है…
दुष्ट मेरे सपने में आकर भी, अपने ही पति से प्यार
करती है..!!😒

 

कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।

 

टूटे हुए दिल को जोड़ कर फिर तोड़ा तुमने
पहले भी कहीं के ना थे फिर कहीं का ना छोड़ा तुमने.

 

तुमसे ही रूठ कर तुम्हीं को याद करते हैं
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता..

 

मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं घर से आज कल..
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.!!

 

कुछ ख्वाब तुम्हारें साथ इतने खूबसूरत है,
मानों तुम्हारा, सदा के लिए मेरा हो जाना।

 

Love Quotes for Life in Hindi

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है.

 

इस जमाने में तेरे सिवा कौन था अपना
अब ना ही कोई उम्मीद ना कोई सपना…!!

 

ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं…

 

तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो.!
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है.!!

 

जाने क्यों ये ज़िन्दगी अब, पीछे छूटती जा रही है
आँखें सच बोलने लगी हैं और आवाज़ रूठती जा रही है.

 

बड़ा मीठा नशा है उसकी यादों में,
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए।।

 

अपनी हरेक अदा से मुझे अपना कायल बना देगा,
वो मुझे छूएगा भी नहीं और मुझे पागल बना देगा।

 

इन होंठो की भी न जाने क्या मजबूरी होती है,
वही बात छुपाते है जो कहनी जरुरी होती है ..

 

मोहब्बत में दिल का सिला कुछ इस कदर मिला
हम शादी का जोड़ा ले गए तो बदले में कफन मिला.

 

अजनबी तो हम जमाने के लिए है,
आप से तो हम शायरियो मे मुलाकात कर लेते है…!!!

 

नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है..
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है..

 

जो इंसान आपसे सबसे ज़्यादा प्यार करता है,
वही इंसान आपको गलत काम करने से रोकेगा।

 

गिरते-गिरते आखिर सम्भलना आ गया
जिन्दगी को वक्त की रस्सी पे चलना आ गया …..!!

 

वो मुंतज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए ।

 

बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा.