Boyfriend Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी 2023

Boyfriend Shayari In Hindi

Boyfriend Shayari In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी | Apne Boyfriend ke Liye Shayari | बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी | Love Flirt Shayari in Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी..

Boyfriend Shayari In Hindi

hindi bf shayari wallpaper download

लिखने को तो मैं हर बात लिखना चाहती हूं
तेरी यादों में बीती हर रात लिखना चाहती हूं
जो पढ़े खुदा मेरे अल्फाजों को ,
मैं बस तेरा मेरा साथ लिखना चाहती हूं ….

 

तोड़ कर दिल मेरा जलाया है तस्वीर मेरी
अपने ही हाथों से मिटाया है लकीर मेरी
कभी कहते थे कि आँखों मे मुझे कैद कर लो
आँसू बनके तोड़ा है उसने आज जंजीर मेरी.

 

तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।

 

उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है |

 

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।

 

 

वह मुझ तक आने की राह चाहता है…
लेकिन मेरी मुहब्बत का गवाह भी चाहता है…
खुद आते जाते मौसमों की तरह है…
और मेरे प्यार की इन्तेहा चाहता है…

 

जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये..

 

love shayari image husband wife

सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
प्यार क्या है पता तब चलता है,
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है।

 

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे..

 

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.

 

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.

 

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

 

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

 

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

 

gf bf wallpaper shayari

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.

 

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.

 

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.

 

बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का.

 

जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.

 

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.

 

कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन
बनते चले गए

 

boyfriend ki shayari image

मोहब्बत में हार के सब कुछ हम गरीब हो गए
किताबें पेन पेंसिल लेकर हम फकीर हो गए
उनका दिल अभी भी नहीं पिघला है यारों
और हमारे दर्द बेच बेच कर लोग अमीर हो गए.

 

फूलों की तरह हंसों तो हम खुश हैं,
मौसम की तरह मुस्कराओं तो हम खुश है
नही कहते रोज मिला करो हमसे
बस याद में बसाओं तो हम खुश हैं.

 

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही.

 

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

 

प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.

 

चाँद भी दीदार के काबिल न रहा,
कोई प्यार के काबिल न रहा
इस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरत
अब तो कोई इंतजार के काबिल न रहा

 

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोची कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
आपके बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके
नाम कर दी।

 

love shayari with image in hindi

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

 

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार-ए-इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

 

दिल चाहता है ज़माने से छुपा लूँ तुझको,
दिल की धड़कन की तरह दिल में बसा लूँ तुझ को,
कोई एहसास जुदाई का न रह पाये,
इस तरह खुद में मेरी जान छुपा लूँ तुझको,

 

वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.

 

एक तेरा साथ न हो हमदम तो क्या जीना,
तुझ से बात न हो हमदम तो क्या जीना,
बनाया है तुमको अपने दिल की धड़कन
अगर तुम्हीं दिल के पास न हो तो क्या जीना।

 

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.

 

मैंने कब कहा कि मुझे गुलाब दीजिए,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दीजिए,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
ग़ैर बनके ही सही बस मुझे आवाज़ दीजिए।

I am Blogger and Digital Marketer.