
Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती यारी शायरी हिंदी में
हेल्लो दोस्तों , दोस्तों के लिए बेहतरीन शायरी हिन्दी में “Friendship Shayari in Hindi” सबसे बेस्ट, अच्छी, शानदार खूबसूरत “दोस्ती शायरी” दोस्त के लिए शायरी, दोस्त को खुश करने के लिए शायरी हिंदी (सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी) में लिखा हुआ !
Friendship Shayari in Hindi
हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता…
हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..
मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..
वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता.. 👬
तुमने कुछ कहा नहीं, पर फिर भी मैंने सुना
तुम्हारी खामोशी भी मुझे सुनाई देती है
तुम चुप रहकर भी बहुत कुछ बोल जाते हो
और मैं वो सब कुछ सुन लेती हूँ
जो तुम अधुरा छोड़ जाते हो।
दोस्ती की है तो हक से निभाएंगे
तुम बार-बार रुठोगे, तो हम हर बार मनाएंगे
और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत,
क्योंकि हम जब तक जिंदा रहेंगे, तुम्हें हर रोज सताएंगे!!
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग Naa Jane क्यों दोस्ती छोड़कर
करते हैं प्यार।
अपनी यारी का थैंक्यू कुछ इस तरह करे हम,
यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम,
रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें ,
कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।
Dosto Ke Liye Shayari in Hindi
गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर।
चुभ गई अगर कोई बात तुम्हारी
तो मेरा किरदार खराब भी हो सकता है…
किसी की बात पर फिसला नही करते दोस्त
तारीफ की शक्ल में तेजाब भी हो सकता है.!
जिसका वजूद नहीं, वो हस्ती किस काम की,,
जो मजा ना दे,, वो मस्ती किस काम की,
जहां दिल ना लगे, वो बस्ती किस काम की
हम आपको याद ना करें,,
तो फिर हमारी दोस्ती किस काम की !!!
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
Friendship Shayari in Hindi
ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।
दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।
दिल में बसे हो,, जरा ख्याल रखना
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
वक्त मिल जाए तो याद करना
हमें तो आदत है तुमको याद करने की
तुम को बुरा लगे तो माफ करना !!
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना.
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
Dosto Ke Liye Shayari in Hindi
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…
चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर.
दोस्ती की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का,
अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया..
Dosto Ke Liye Shayari 2022
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.!
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे !!
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
गम बहुत था दिल में पर जाहिर किया नही
आँखों में आंसू थे मगर किसी को दिखाया नही
इतना ही फर्क है मुहब्बत और यारी में
प्यार ने कभी हंसाया नहीं
और दोस्त ने कभी रूलाया नही.
Dosto Ke Liye Shayari in Hindi
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.