पढ़े 2 Line Love Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी हिन्दी में

पढ़े 2 Line Love Shayari in Hindi | Hindi Mein Love Shayari | बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी | Love Shayari in Hindi for Girlfriend | True Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में..

2 Line Love Shayari in Hindi

सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का…
तो ज़ज्बात भी मेरे कयामत का असर रखते हैं..

 

एक मुकाम जिंदगी में..ऐसा भी आता है..
क्या भूलना है बस यही..याद रह जाता है..

 

उसको ख़बर थी मेरे कच्चे मकान की,
फिर भी दुआ में उसने बरसात मांगी।

 

वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन,
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा…

 

जैसे बयान से मुकर जाए गवाह कोई…
बस इतना ही बेवफा निकला महबूब मेरा..

 

सारे ज़माने में बँट गया वक़्त उसका,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए।

 

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं…,
ये इश्क है हुज़ूर…इसकी दवाई बिकती नहीं।

 

फुर्सत हो तो मिलकर शिकायत भी कीजिये..
गुजर गया है साल कुछ प्यार भरी बातें कीजिये…

 

इश्क़ मरता नहीं है कभी भी,
बस दो टुकड़ों में जिया करता है।

 

पागलपन की हद से ना गुजरे तो वह प्यार कैसा,
होश में तो रिश्ते निभाए जाते है।

 

हाथ थामा था उम्र भर के लिए, तेरे जाने के बाद..
बेजां हो गया एक पल के लिए।।

Hindi Mein Love Shayari

हज़ार रास्ते थे उसे भुलाने के,
मगर हमने भी ईश्क़ की सज़ा की तरह उसे याद रखा!

 

हर लफ़्ज मेरी नज़्म का तुझसे था मुख़ातिब..
कुछ हम ना लिख सके, कुछ तुम ना पढ़ सके..

 

देख तुझे दिल मेरा मचल जाता है,
यार मेरा धूप में ओर निखर जाता है।।

 

फ़क़त हाथ पर… तेरे लिखने से क्या होगा…
मेरा नाम तेरी… लकीरों में शामिल ही नहीं…

 

खूबसूरती अक्सर इश्क़ में नज़र आती है,
वरना हर चेहरे में आंखे दाग ही देखती है।।

 

हवाओं में लिपटा हुआ मैं गुज़र जाऊँगा तुमको छू के..
अगर मन हो तो रोक लेना, ठहर जाऊँगा इन लबों पे..

 

एक एक लफ्ज़ जहर उगलती हो,
जनाब! आप भी कमाल करती हो।।

 

ये इश्क मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है..
पाया नहीं जिसको, उसे खोना नहीं चाहते…

 

बन्धन हो तो ऐसा हो, जो प्रतिबिम्ब के जैसा हो..
मैं देखूँ तो तुझको पाऊँ, तू देखे तो मैं दिख जाऊँ.

 

मेरी चाहत और उसकी नफ़रत में,
आखिर महोब्बत हमारी हार गई।।

 

2 Line Love Shayari in Hindi

जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए…
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए..

 

मेरे बिना भी उसके पास सबकुछ है…
उसके बिना मेरे पास कुछ नहीं…!! ❤️

 

उम्मीदें ही दर्द देती है ये जाना है हमनें,
अब उसके गए रास्ते पे हर सांझ इंतज़ार किया है हमनें।।

 

कैसे थाम लूँ हाथ किसी और का,
वो कभी तो मिलेगा…तो जवाब क्या देंगे।

 

है फूल सी नाज़ुक और दिल कठोर कितना,
हम खुद है हारे हुए तू सताएगी कितना।।

 

जुल्फों को चेहरे से हटाओ, इसने चाँद छुपा रखा है…
देखने दो मुस्कुराहट जिसने दीवाना बना रखा है…

 

हम तो फिर भी शायर हुऐ…इश्क़ हार के,
हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।

 

2 Line Love Shayari in Hindi

उतर ही आते है कलम के सहारे कागज पर.
तेरे ख्याल कमबख़्त जिद्दी बहुत है…।

 

कभी ज़्यादा, कभी थोड़े, कभी कुछ कम नज़र आए..
क़सम ले लो, हमें हर वक्त, तुम ही तुम नज़र आए..

 

हर पल जिंदगी का हसीन देखो,
कभी एक पल मुस्कुराकर तो देखो!!

 

फ़कत एक चाँद गवाह था मेरी बेगुनाही का…,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात को मुकर्रर कर दी।

 

देख ली तेरी ईमानदारी भी ए दिल…
तू मेरा और फिक्र किसी और की…!! ❤️

 

मुझे देखो न तुम इस तरह गहरी निगाह से..
दिल डूबने सा लगता है..मोहब्बत के ख़याल से…

 

लबों पे ये प्यारी मुस्कान, आंखों में पीर है पराई…
चेहरे पे जैसे चांद खिला, पूरी जन्नत इसमें है समाई…

 

वक़्त तुम्हारा आया तो तुम बदल गये,
पर वक़्त हमारा रहे या ना रहे…
हम हर वक़्त तेरे ही होंगे।

 

हमारी उदासियाँ उसे नज़र आती भी तो कैसे?
उसे देखकर ही हम अक्सर मुस्कुराने लगते थे।

 

सब्र करने पर आउं तो, मुड़ कर भी ना देखूं..
तुमने अभी देखा ही नहीं.. मेरा पत्थर होना…!!

 

वो जो उड़ जाते है तेरी पलकों की छत से…
वो कई ख्वाब मेरी आँखों में आ बैठे हैं…

 

साहिबा..तुम्हारी जिद तुम्हारे नियम तुम्हारे उसूल…
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम…??

 

तुमसे मिलने की तम्मन्ना और तेरा ख़याल…
उलझा उलझा सा मैं अज़ीब सा है हाल…

 

हल्की कत्थई!! ख़ूब गहरी सी वो मस्त-मलंग आँखें..
हाय रब्बा!! कह गयी खामोशी में भी हजार बातें..

 

सिर्फ सुनते रहे पर आहटों को गिन नहीं पाएँ…
हम अपने दरमियां दुश्वारियों को गिन नहीं पाएँ…

 

Love Shayari Hindi Mein

निगाहों के जादू पर अब यकीं नहीं करते..
ये काजल के घेरे अंधा कर देते हैं इश्क़ में.;;

 

रोशन हुई हैं महफिल मेरी, तेरे आ जानें से तू..
रोज ही चला आया कर ना यूं ही किसी बहाने से..

 

आँखों से भी लिखी जाती है दास्ताँने…!!
हर कहानी को कल़म की जरूरत नहीं…!!!!

 

चलिए, बेवजह बातों से कुछ मीठी मीठी
बातों का आग़ाज़ करते हैं…!!
कहिए आप हमें कितना याद करते हैं…!!!

 

वक़्त कहां रुकता है, रूकते तो हम हैं…
कभी किसी लम्हें में, कभी किसी शख्स में…

 

तेरी मोहब्बत में..मिश्री-सा हो गया मन…!!
मीठी-सी जुदाई..मीठी-सी तन्हाई..मीठा-सा गम…!!

 

नाराजगी भी मोहब्बत की तरह होती है
हर कोई इसका हकदार नही होता….

 

आसान नही किसी की यादों को भूलना,
आंसुओ को समेटना और बिखर कर संभलना।

 

हो मुनासिब तो जरा महसूस कराइये…!!
ये इश्क़ क्या है? जरा मुझमें खो के बताइये…!!!

 

आँखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं।

 

Hindi Mein Love Shayari

गुस्से में जो निख़रा है, उस हुस्न का क्या कहना,
कुछ देर अभी हम से तुम, यूं ही ख़फ़ा रहना…

 

जब ठिकाना ही तूम हो ,
तो ख़ुशियाँ दुनियाँ में और कहाँ ढूँढें।

 

मुस्कान आ जाती है होंठों पर तेरे दीदार से…!!
बताओ क्या नाम रखें तेरा हम प्यार से…????

 

कुछ नहीं बस..इतना सा वादा चाहिए…!!
मुझे तेरा प्यार थोड़ा औरों से ज्यादा चाहिए…!!!!

 

काश कुछ जिम्मा..तुम भी उठा लेते…!!
टूटने से ना सही..बिखरने से बचा लेते…!!!!

 

मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़ कर नहीं देखा..
मैंने तेरी राह तो देखी,पर तूने मुड़ कर नहीं देखा..