Romantic Lines for Lovers

Romantic Lines for Lovers in Hindi | रोमांटिक लव कोट्स हिंदी में

Romantic Lines for Lovers in Hindi | रोमांटिक लाइन फॉर लव इन हिंदी  | Romantic Dialogues for Love in Hindi | रोमांटिक लाइन फॉर लवर्स हिंदी में | Romantic Shayari in Hindi for Love 2 Lines | रोमांटिक लव कोट्स हिंदी में…

Romantic Lines for Lovers in Hindi

अधूरी ही सही मगर दिलकश कहानी छोड़ जाएंगे..
हम हर मोड़ पर लफ्ज़ो की निशानी छोड़ जाएंगे…

 

तनहाई से अच्छा कोई हमसफ़र नहीं होता
साथ छोड़ भी दें तो दिल को कोई दर्द नहीं होता.

 

मेरे शरारती झुमके जैसे हो गए हो तुम भी
हर वक्त बस मुझसे उलझते ही रहते हो 😍

 

दुआ करो मेरे दोस्तों, मैं जल्द- से- जल्द ठीक हो सकूँ,
आपलोगो को भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ .

 

परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया,
गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते।

 

अकेले पन को इतना अकेला बनाया मैंने…
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने…🖤

 

कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से.

 

फ़लक तक साथ चलने का, वादा ना कीजिए,
ज़िंदा हूँ ज़मीं पर मैं पहले यहाँ, मेरे शिफा की दुआ कीजिए.

 

बेबसी की सोहबत में शाम सुहानी लगती है,
मुझे अब इस दुनिया से ज्यादा, मौत दीवानी लगती है।

 

Romantic Lines for Love in Hindi

दरवाजा न खुलने का अफसोस बिल्कुल नहीं है…
कोई रो रहा था अंदर दस्तक पहचान कर…!!

 

अब उनके दिल पे लग जाती हैं मेरी बातें,
जो कभी कहते थे कि तुम कुछ भी कहा अच्छा लगता है ।

 

लबों से टूट गए, गुफ्तगू के सब रिश्ते
वो देखते है, तो बस, देखते ही रहती हूँ.

 

मुस्कुराने से भी दिल का दर्द बयां किया जा
सकता हैं कभी कभी क्यूंकि जरूरी तो नही कि
किसी को रोने कि आदत हो.

 

तुम्हारी सांसों की सरगम से मेरी घडकनो में रवानी है
मेरी जितनी भी जिंदगानी है उसमें तुम्हारी ही कहानी है.

 

इस मिट्टी के खिलौने को तोड़ दूंगी कभी,
दर्द की साये से लिपट कर दुनिया छोड़ दूंगी कभी।

Romantic Lines for Lovers

आंखों में आंसू हो फिर भी चेहरे पर हंसी लानी पड़ती है
यही जिंदगी है जनाब गम कितना भी हो जिंदगी में खुशी
दिखानी पड़ती है.

 

कभी कभी कुछ लोग बात का मतलब तो समझते हैं
लेकिन मतलब की बात कहां समझते हैं !!

 

कुछ लोग दिल में दिमाग में जहन‌ में वजूद में
हमारे हर जर्रे जर्रे में शामिल होता है बस सिर्फ
तक़दीर में नहीं होता है….

 

मुझसे कोई सवाल ना पूछो,
नाचीज़ का हाल तुम फिलहाल ना पूछो।

 

जर्रे जर्रे में _मोहब्बत थी हर लम्हा _लाजवाब था…
आँख खुली तो हमने जाना ये महज़ इक _खूबसूरत ख्वाब था…

 

इस दुनिया के इन्सान भी कितने अजीब है,
कल जिनको हमसे मोहब्बत थी आज नफ़रत है।।

 

अगर आप किसी को हद से ज्यादा चाहते
उनसे कुछ दिन की दूरीया भी सदियों जैसी लगती है !!

 

है यहाँ लाख चेहरे, पर कोई तुमसा नही है,
अरे दिल भर के देखने के बाद भी , दिल भरता नहीं है…

 

तुम्हारे चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा..,

 

Romantic Lines in Hindi for Love

महक तुम्हारे एहसासों की मुझे तुमसे दुर नहीं होने देती
नाराजगी होते हुए भी मुझे तुमसे नाराज़ होने नहीं देती.

 

अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बागों में देखें टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नज़र बहार की फिर आशना न हो.

 

बदले हैं मिज़ाज उनके कुछ दिनों से..
वो बात तो करते हैं मगर, बातें नही करते..!!

 

हम तो हँसते है दूसरों को हँसाने के लिए,
बरना दिल पे दर्द तो इतने है की रोया भी नहीं जाता.

 

रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप
करवाने वाला हो .

 

कभी-कभी बहुत सताता है मुझे ये सवाल,
हम मिले ही क्यों थे जब मिलना ही नहीं था .

 

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

Romantic Lines for Love in Hindi

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

 

कितनी झूठी है मोहोब्बत की कस्मे,
देखो न तुम भी जिंदा हो और मैं भी जिंदा हूँ .

 

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर कोई ये नहीं सोचता के,
आज जिसको दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं .

 

बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया
मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया।

 

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं।

 

उनसे  मिला  था  प्यार  कुछ  अच्छे  नसीब  थे ,,
हम  उन  दिनों  अमीर  थे  जब  वो  करीब  थे.

 

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार होता है,
लोग हारते भी है तो अपनी ही रानी से….!!!

 

हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा
कोई तुझसा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे.

 

Romantic Lines for Love in Hindi

मेरे बारे मे कोइ राय मत बनाना गालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा, तेरी राय भी.…!!!

 

सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं,
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं.

 

मेरी लिखी बात को हर कोई समझ नहीं पाता
क्योंकि…???  में अहसास लिखता हूँ
और लोग अल्फाज पढ़ते हैं .

 

तुमसे बिछड़े तो सोचा था बस एक -जा से अलग हो गए !
अब लगा एक जा  से नहीं दो जहां से अलग हो गए !!

 

सिर्फ अहसास है यह रूह से
महसूस करो प्यार को प्यार ही  रहने दो
कोई नाम ना दो

 

मिल जायेंगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता ।

 

जो लोग एक बार दिल से उतर जाते हैं…
उनसे बात करना तो दूर, देखने को भी दिल नहीं करता…

 

बहाना क्यूँ तलाश करते हो मसरूफ होने का,
बस इतना कह दिया करो अब दिल में जगह नहीं.

 

Romantic Lines for Lovers

एक चेहरा,,,, मेरी आंखों में आबाद हो गया;
उसे इतना पढ़ा,,,, कि वो मुझे याद हो गया…!!

 

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है.

 

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं..!!

 

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी……..!!!