Mast Love Shayari in Hindi | मस्त लव शायरी हिंदी | Mast Shayari in Hindi | Mast Shayari in Hindi font | मस्त रोमांटिक शायरी | Mast Shayari in Hindi | Mast Romantic Shayari For gf .
Mast Love Shayari in Hindi
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता !!
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे,
“वही फ़ासले बनाते गये,!!
हम तो पास आने की कोशिश मे थे,
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये.
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है,,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!
मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी,
बिन तेरे हर खुशी भी उदास हे मेरी !!
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना,
कि, मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी !!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नहीं।।
Mast Love Shayari in Hindi
मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों मे भी ख्वाब होते हैं !!
जरूरी नही है कि गम मे ही आँसू आएँ,
मुस्कुराती आँखों मे भी सैलाब होते हैं !!
कभी हंसाता है ये वक्त, कभी रुलाता है ये वक्त,,
हर वक्त की याद दिलाता है ये वक्त !!
मैशेज करें या न करें पर आपके न होने का,
एहसास दिलाता है ये वक्त !!
किसी भी मोड़ पर खुम आपको खोने नहीं देंगे,
जुदा होना भी चाहो चांदनी रातों में।
आएगी हमारी याद,
हामारी याद के वो पल सोने नहीं देगी।
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे,
न हम मिल सके, न जुदा हुवे……,
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे.
जो तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,,
जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला,
हर मंजिल पर कामयाब दोस्त मेरा हो ।
Mast Love Shayari in Hindi
तुझे पाने की बहुत कोशिश की मैने,
लेकिन शायद मेरी कोशिश में कमी रह गई !!
वो कहते थे तुमको कभी दुख ना देंगे,
पर उनके नाम की मेरी आंखो में नमी रह गई !!
नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं,
दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं,,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया,
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं !!
सूख गए फूल पर बहार वही है
दूर रहते हो पर प्यार वही है.
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे
मगर इन आँखों में मोहब्बत का इन्तेजार वही है
तेरे हंसते हुए दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो !
खुश रहे तू जिन्दगी में हमेशा…..
तेरी जिंदगी में चाहे हम न हो !!
इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
Mast Love Shayari in Hindi
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ !!
वक्त गुजर रहा पर सांस थमी सी है।
मुस्करा रहे हैं हम पर आंखों में नमी सी है ।।
साथ हमारे जहां है सारा……
पर न जाने क्यूं तुम्हारी कमी सी है ।।
नजरे जो झुकाओगे तो दीदार कैसे होगा,
निगाहें जो छुपाओगे तो इकरार कैसे होगा,
प्यार में तो होती हैं आँखों से बातें…
आँखे जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा !!
ज़िन्दगी से पहले, ज़िन्दगी के बाद,
तुझे चाहना बस अब मेरा काम,
इस जन्म में तेरे नहीं हुए तो क्या हुआ?
अगले सातों जन्म सिर्फ तेरे नाम !!
Mast Romantic Shayari 2023
तुमको खोने से डरता है दिल,
जबकि तुमको पाया ही नहीं !!
तुम बिन इतने तन्हा है,
कि मेरे साथ मेरा साया भी नहीं !!
सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल मे बुलाये नहीं जाते,,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते !!
दिल पर कुछ जख्म ऐसे मिले,
फूलों पर भी सोया न गया,
दिल तो जलकर राख हो गया,
और आँखों से भी रोया न गया।
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं ,
कैसे कह दू कि मुझे तुमसे प्यार नहीं…,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी ,
मै अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं..!!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से, लेकिन…
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
Mast Love Shayari in Hindi
दुवाओं पे हमारी ऐतबार रखना,
दिल में न कोई सवाल रखना !!
दूर होकर भी देना चाहते हो मुझे खुशी,
तो हरपल अपना ख्याल रखना !!
जुबां से तुम्हें कह नहीं सकते,
इसलिए हमेशा खुदा से फरियाद करते हैं,,
जब भी दिल धड़के तुम्हारा जोर-जोर से,
समझ लेना हम तुम्हें दिल से याद करते हैं!
कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते,,
आपसे मुलाक़ात हो या न हो,
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते !!
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नही रहते है !!
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना !!
तुझसे कहें कैसे, बस तुझे याद किया करते हैं !!
इतनी प्यारी है तेरी सूरत,
तुझसे मिलने की फरियाद किया करते हैं !!
आंखों में खुशी लबों पे हंसी,
और ग़म का नही नाम न हो !!
आपको मिले सारे जहां की खुशियां,
और उन खुशियों की कभी शाम न हो !!
तुमको खोने से डरता है ये दिल,
जबकि तुमको पाया भी नही !!
तुम बिन इतना तन्हा हो गये,
कि मेरे साथ मेरा साया भी नहीं !!