2 Line Sad Shayari In Hindi | दिल को छू लेने वाली उदास शायरी

2 Line Sad Shayari In Hindi | दिल को छू लेने वाली उदास शायरी

हम जानते है अपने प्रेमी को अपने दुखी दिल की हाल बताने के लिए दुख भरी शायरी (2 Line Sad Shayari Hindi) से अच्छा बिक्लप कोई नहीं है। इसी लिए इस पेज पर मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ सैड शायरी ( Two Line Sad Shayari Hindi ) का एक बड़ा संग्रह शेयर करने जा रहा हूँ। मुझे उमीद है ये आपको जरुर पसंद आएगा।

2 Line Sad Shayari In Hindi

2 Line Sad Shayari In Hindi

 

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।

 

उजड़ जाते हैं सिर से पाँव तक वो लोग ….
जो किसी बेपरवाह से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं !

 

मै फिर याद आऊंगा उस दिन
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ???

 

​नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे…
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते

 

थोडे अोले इस दिल में भी बरसा दे ए मालिक..
उसकी यादों की फसल अब भी खड़ी है यहाँ..!!

 

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

 

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर..
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!

 

हम इंतज़ार करेंगे तेरा कयामत तक
खुदा करे की कयामत हो और तू आए.

 

आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला,
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा??

 

हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे…
कोइ तो आये एेसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो..

Two Line Sad Shayari in Hindi

2 Line Sad Shayari

 

पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते !!

 

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..

 

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!

 

मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई..
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा.

 

वो बात बात पे देता है परिन्दों की मिशाल
साफ साफ क्यों नही कहता की मेरा शहर छोड़ दो.

 

अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.

 

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है।

 

हम तो मोहब्बत में भी तौहीद के कायल है
एक ही सख्श को मह्बूम बना रक्खा है !!

 

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!   ️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!

 

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे,
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला..!!

 

धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर
चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते.

Two Line Sad Shayari in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi

 

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही
लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं.

 

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले

 

ये भी उसकी मोहब्बत थी कि उसने अपने,
घर की सभी दीवारें छोड़कर मुझे चूना लगाया.!!

 

उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…
बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.

 

हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे,
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे।

 

तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी जवान नस्लें,
फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया.!!

 

अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे.
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है.

 

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।

 

तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल में मज़ार मेरा,
तुम्हे देख देख एक जिंदगी में हज़ार दफ़ा मरा हूं मैं.!!

 

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई.

 

Two Line Sad Shayari in Hindi

 

Very sad Shayari in Hindi

बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं.

 

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम

 

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना
अगर मैं तेरा हो जाऊं तो मुझे माफ़ करना.

 

हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई

 

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो ,
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो

 

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई.

 

सोच समझ कर किसी से दिल लगाना
क्यों की आसान नहीं होता उस इंसान को भूलना.

 

इश्क़ का दिया जलता हैं इस सीने में
तू मिले न मिले ये दिया जलती रहेगा हमेशा के लिए.

 

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है.

 

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

 

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा।

I am Blogger and Digital Marketer.