You are currently viewing Heart Touching Lines in Hindi | 150+ हार्ट टचिंग लाइन्स हिंदी में

Heart Touching Lines in Hindi | 150+ हार्ट टचिंग लाइन्स हिंदी में

Heart Touching Lines in Hindi |  हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी | Heart Touching Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लाइन्स फॉर लव इन हिंदी | Heart Touching Lines in English | हार्ट टचिंग लव शायरी इन हिंदी.

Heart Touching Lines in Hindi

Heart Touching Lines Images in Hindi

काश तुम भी मुझे एसे चाहो,
जैसे तकलीफ में इन्सान सुकून चाहता है !!

Kash Tum Bhi Mujhe Yese Chaho,
Jiase Taklif Me Insan Sukun Chahta Hai.

 

अब तेरे मुस्कुराने से, मेरे सब अच्छा हो जाता है,
अब ये प्यार नहीं तो क्या है !!

Ab Tere Muskurane Se, Mera Sab Achha
Ho Jata Hai, Ab Ye Pyar Nahi To Kya Hai.

 

तुम्हारी यादों में खो जाऊँ तो अच्छा लगता है,
तुम्हारी यादें ही मेरी जिंदगी है।

Tumhari Yaddon me Kho Jaun to achha lagta hai,
Tumhari yaaden hi meri jindagi hai.

 

मेरी किसी भी गजल में तेरा नाम नहीं है,
तू बस दिल में है सरेआम नहीं !!

Meri Kisi Bhi Gajal Me Tera Naam Nahi Hai,
Tu Bas Mere Dil Me Hai Sare Aam Nahi !!

 

है कोई वकील इस जहाँ में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!

Hai Koi Wakil Iss Jahan Me,
Jo Hara Huaa Isq Jita De Mujhko.

 

हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी

Heart Touching Lines in Hindi

आज “तू” ही बता दे “तू” है कौन??
तेरी हर बात छू जाती है दिल को मेरे..!

Aaz Tu Hi Bata De Tu Hai Kaun??
Teri Har Baat Chhu Jati Hai Dil Ko Mere..!

 

फिकर न कर मेरी जान, जिस रब ने दिल मिलाया है,
वो  नसीब  भी मिला  देगा…!

Fikar Na Kar Meri Jaan, Jis Rab Ne Dil
Milaya Hai, Vo Nasib Bhi Mila Dega..

 

तुम  सोच भी नहीं  सकते…
हम कितना सोचते है तुम्हारे लिए…

Tum Soch Bhi Nai Sakte….
Hum Kitna Sochte Hai Tumare Liye….

 

तुम्हें देखकर मेरा दिल धड़कता है,
और तुम्हारी बात सुनकर मेरा चेहरा खिल उठता है।

Tumhe dekhkar mera dil dhadakta hai
aur tumhari baat sunkar mera chehra khil uthta hai.

 

इश्क़ बोहत ज़रूरी है अपनी ज़िंदगी के लिये,
लेकिन ये ज़रूरी नही की वो ज़िंदगी भर रहे.

Isqh Bohot Zaruri Hai Apni Zindagi Ke Liye,
Lekin Ye Zaruri Nai Ki Vo Zindagi Bhar Rahe.

 

हार्ट टचिंग लाइन्स हिंदी में

heart touching love quotes in hindi english

तुम मेरे लिए एक आशा हो,
तुमने मुझे जीने का रास्ता दिखाया है।

Tum mere liye ek aash ho,
Tumne mujhe Jine ka Rasta dikhaya hai.

 

वो तेरी आँखे इतनी हसीं थी वरना,
बातो से तो हमें कोई नहीं फंसा सकता.

Wo Teri Ankhe Itni Hasen Thi Wrna
Baato Se To Hame Koi Nahi Fansa Sakta.

 

तुमसे मिलने के बाद मैं बदल गया हूँ,
मैं पहले से ज्यादा अच्छा इंसान बन गया हूँ।

Tumse milne ke baad mai badal gya hu,
mai pahle se jyada insan ban gya hu.

 

सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या मेरी शायरी क्या.

Sab Teri Mohabbat Ki Inayat Hai,
Warna Mai Kya Mera Dil Kya Meri Shayri Kya.

 

जरा सा हक जाताना तुम भी लो,
ज़रा मोहब्बत है तो बताना सिख लो…

Jara sa Hak Jatana tum bhi lo,
Jra Mohabbat hai to batana sikh Lo.

 

Heart Touching Quotes in Hindi

Heart Touching Quotes Images in Hindi

थरथराते लब नहीं इज़हार कर पाए मगर,
इन निगाहों से ही दिल की बात समझाई गई ।

 

लाखो अदाओ की अब जरुरत ही क्या है
जब वो फिदा ही हमारी सादगी पर है।

 

जब तुम नही समझे तब मैंने खुदको,
कितना समझाया है.. ये तुम नही समझोगे।

 

ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
जिसको पाना मुश्किल है और खोना आसान।

 

तुम मेरे लिए एक हीरा हो,
तुम मेरी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज़ हो।

 

जिंदगी में मोहब्बत एक बार ही होती है,
यदि वह सच्ची हो तो सारी जिंदगी साथ होती है।

 

मोहब्बत वह नहीं जो आपको खुश करे,
वह है जो आपको बेहतर इंसान बनाए।

Heart Touching Quotes Images

तुमसे मिलने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है,
अब मैं पहले जैसा नहीं रहा।

 

देखे जो दौर-ए-हाज़िर में मोहब्बत के नतीजे
शर्मिंदा होकर गुलाबों ने भी ख़ुदखुशी कर ली.

 

तुम मेरे लिए सब कुछ हो,
तुम्हारी यादें ही मेरी जिंदगी है।

 

मोहब्बत जिसे हो जाए उसे संभाल कर रखना,
ये वो चीज है जो हर किसी के नसीब में नहीं होती।

 

तुम मेरे लिए एक सपने से भी ज्यादा हो,
तुम मेरी जिंदगी का सच हो।

 

तुम्हारी मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है,
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ।

 

तुम्हारी यादें ही मेरी जिंदगी है,
तुमसे दूर मैं कुछ भी नहीं हूँ।

Heart Touching Quotes in English

किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है!!
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा।

 

तुम मेरे लिए एक हीरा हो,
तुम मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल खज़ाना हो।

 

तुम मेरे लिए एक सपने से भी ज्यादा हो,
तुम मेरी जिंदगी की पूरी दुनिया हो।

 

कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं मैंने
जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे।

 

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ।

 

तुम मेरे लिए एक उम्मीद हो,
तुमने मुझे जीने का जज्बा दिया है।

 

ख़ुदा जाने कौन-सा गुनाह कर बैठे है हम कि,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.