Mohabbat Shayari in Urdu | प्यार मोहब्बत की शायरी

Mohabbat Shayari in Urdu, पहली मोहब्बत की शायरी, Mohabbat Shayari in Hindi, पहली मोहब्बत की शायरी, Pyar Mohabbat Shayari in Hindi, प्यार मोहब्बत की शायरी

Mohabbat Shayari in Urdu 

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

 

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।

 

तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।

 

मेंने दिल को लाख समझाया कि ऐ दिल
उनको याद करना छोड़ दे पर दिल के हर
कोने से आवाज़ आई यहाँ तो हर सांस में ही
वो बस्ता तो क्या सांस लेना छोड़ दे.

इश्क मोहब्बत की शायरी हिन्दी में 

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

 

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

 

कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।

 

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

Mohabbat Shayari in Hindi

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज
नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी
मुस्कान में मेरी जान बसती है।

 

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है.

 

हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!

 

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

Izhar e Mohabbat Shayari in Hindi

आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी
भी अकेला नहीं छोड़ सकता।

 

जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है.

 

जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है,
ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।

 

मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी।

 

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

 

बहुत प्यार करने वाली शायरी

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों
में काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।

 

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

 

चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।

 

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

 

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर
वो आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए।

Mohabbat Shayari in Hindi

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

 

तू मुझें मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही
दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।

 

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,लफ्जो को जोड़ने से पहले।

 

बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा,
क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।

बेस्ट  दिल से चाहने वाली शायरी

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

 

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

 

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

 

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

 

प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे,
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की फीलिंग्स
के साथ टाइम पास मत करो।

Pahli Mohabbat Ke Liye Shayari

जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है, क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान
को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।

 

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ
लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।

 

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

 

ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती  हैं, पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।

 

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

बहुत प्यार करने वाली शायरी

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

 

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

 

एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.