Top 150+ Sad Lines in Hindi | सैड स्टेटस इन हिंदी दो लाइन्स

 Sad Lines in Hindi | सैड स्टेटस इन हिंदी दो लाइन्स | Sad Lines in Hindi for Gf | सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर | Heart Touching Sad Lines in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude.

Sad Lines in Hindi

 

नज़र भी ना आऊं इतना दूर भी मत कर….
पूरी तरह बदल जाऊ इतना मजबुर भी मत कर।।

 

मोहब्बत करने चला है,
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता है….

 

उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की
उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं..!

 

रुख़सत ना मांग , वरना तुझे रोक लूँगा मैं …
मुझको यूं छोड़ जा कि मुझे भी खबर न हो.

 

लिबास से तय मत करो तुम मेरी हैसियत…!
अभी कफ़न ओढ लूँ तो कंधे पर उठाए फिरोगे…!!

 

इतने प्यार से मेरी तरफ ना देखो,
व्रत चल रहे हैं पाप लग जाएगा…!

 

ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं , जैसे कोई कमाल होता है ।
तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे जैसे कोई रूमाल होता है ।।

वो नया आशिक़ जब तुम्हें गले लगाता है..!
सच बताना क्या तुम्हें मेरा ख्याल आता है..!!

 

संग थे हम अभी थोड़ी देर पहले,
हुआ यूँ कि अब नींद खुल गई ॥

 

जब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है
उस वक़्त कुछ मोहब्बतें बस तन्हाई में होती है.!

 

बिछड़ कर तुझसे कैसे ऐ मेरे हमदम बिख़र जाऊँ ,
तेरी पाज़ेब से टूटा हुआ घुंघरू नहीं हूँ मैं …

 

Best Sad Lines in Hindi

जो मुहब्बत इज्ज़त देकर सजाई जाती है ,
यक़ीन मानिए वो हमेशा निभाई जाती है…!!

 

मेरे नींद पर कभी भी हक मेरा ना था ।
पहले तुम थी इसकी मालिक फिर तुम्हारी यादें बन गई…!!

 

दिल नेक होगा
तो दिल मे सिर्फ एक होगा❤️

कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना तुम्हें चाहता हूँ..!!

 

रात क्या हुई अंदाज़ – ए – मुहब्बत तो देखिए उनका….
मेरी ही बाहों में मासूमियत से गिरकर कहते हैं
संभालो मुझको।।।

 

तहरीरें लिखनी हमें नहीं आता….
हम जिसका हाथ पकड़ेंगें शहजादी बना कर रखेंगे…!!

 

जो शायरियाँ लिखी थी तेरे इश्क़ की ख़ुमारी में
आज उसकी कीमत दस रुपए लगाई है कबाड़ी ने.

 

Sad Lines in Hindi for Gf

कौन क्यूं गया ये जरूरी नहीं
क्या सीखा कर गया वह जरूरी है.

 

कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से….वो बात जुबानी कह देंगे..!!

 

मुझको आते हैं माेहब्बत के सारे वज़ीफ़े
मैं चाहूं ताे तुम्हे पागल कर सकता हूं.

 

न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है
जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.

 

कौन क्यूं गया ये जरूरी नहीं
क्या सीखा कर गया वह जरूरी है.

 

यही बहुत है के दिल उसको ढूंढ लाया है …
किसी के साथ ही सही .. वो नज़र तो आया है.

 

पहले लोग उदास रहते थे तो अकेले रहते थे ,
अब Feeling Sad with 44 others रहते हैं.

 

अगर हमारे रोकने से वो रूक जाते
तो हम उनके सामने झुक जाते

 

अगर कोई आपसे कहे कि मैं तुम्हें धोखा नहीं दूंगा
तो ट्रस्ट बाद में करना पहले स्क्रीनशॉट ले लेना

 

घर जाते ही अपनी नज़र उतार लेना ,
कुछ लौंडों ने तुम्हें इश्क़ की नज़रों से देखा है !

 

मेरी खातिर हरगिज़ न जागना
नींद आये तो बता के सो जाना

 

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.

 

Best Sad Lines in Hindi 2022

तेरे खतों को बनाकर अपना वजूद
तुझ पर हाथ रखा .. और मैं चल पड़ा.

 

कुछ उनके लिये.. सुनो…ज़रा रास्ता बताना…,
मोहब्बत के सफ़र से वापसी है मेरी।

 

तुम मयखाने चले गए पीने प्याले शराब के ,
क्या इतना भी नशा नहीं बचा अब मेरे शबाब में ?

 

फिर यूं हुआ कि एक दूसरे को तकते रहे यूं ही,
वो अंदाज़े-बयां से क़ासिर,
मैं लफ्ज़े-इब्तेदा से आजिज़।

 

वो जो अपने हथेलियों पे नाम लिखा करती थी मेरा!!
सुना हूँ अब उसे मेरे हम’नामों से भी नफरत है!!

Sad Lines in Hindi for Boyfriend

 

वैसे तो कई शिक़वे हैं तुम्हारे हमसे, पर सुनो!
शिक़ायत करती हो तो बहुत प्यारी लगती है…

 

अक्सर खुद में ही खुद को समेटे रखती है,
वो साधारण सा लड़की सादगी में भी खूब जचती है..।।

 

बस इतना सा हक तुम पर चाहिए जान ए जाँ
तेरे ख़्वाबों में आना जाना फ़क़त मेरा रहे.

 

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!!

 

भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ
आ जाए थोड़ा अदब मुझ में मैं भी पटना हो जाऊं🌹🌹

 

दिल के टुकड़े मजबूर करते है
टेलीग्राम पे लिखने को
वरना हकीकत मे कोई भी
खुद का दर्द लिखकर खुश नही होता

 

Sad Lines in Hindi for Girlfriend

चूड़ियों जैसी होती हैं लड़कियाँ …
खनकते खनकते कब टूट जायें पता ही नहीं चलता

 

चांद तारे तो अपने बजट में नहीं आते ,
कभी फुर्सत निकालो तो तुम्हें पटना घुमाते हैं.

 

पीछे छूटे हुए साथी मुझको याद आते हैं …
वरना इस दौड़ में , मैं सबसे आगे हो सकता हूं …

 

किसी के चेहरे की खुशी को अपनी खुशी समझना
शायद इसी का नाम मोहब्बत है…..

Best Sad Lines in Hindi

मरीज़-ए-मोहब्बत हूँ, इक तेरा दीदार काफी है…
हर एक दवा से बेहतर, निग़ाह ए यार काफी है…!!

 

न जाने कब ये किस्से आम हो गए
हम उन्हे देखते रहे और बदनाम हो गए

 

हम भी उतर सकते है दिल में किसी के
बस पल भर के लिए नजर तो मिलाये कोई

 

यह तुमसे कह दिया किसने, की बाज़ी हार बैठे है,
मुहबबत मे लुटाने को अभी तो जान बाकी है!

 

दर्द देकर भी ऊफ न करना ये दस्तूर है
चल .ऐ.इश्क ! तेरी ये शर्त भी हमें मजूँर है

 

जब भी मिलती हैं बड़ी सज_सवर के मिलती हैं
ये फितरत हैं उसकी या इश्क़ जताती हैं.

 

Heart Touching Sad Lines in Hindi

यूँ तो तमाम तस्वीर क़ैद है ज़हन में उनकी,
पर मुलाक़ात-ए-यार का ख्याल जाता नही..!!

 

आज फिर बरसेंगी यादें…. बेहिसाब अंधेरों में
आज फिर तकिए को मुझसे शिकायत होगी.

 

हम झूठो के बीच में सच बोल बैठे….
वो नमक का शहर था और हम जख्म खोल बैठे..!!

 

“दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना .

 

हमारा कहाँ वो नसीब कि तुझे रुबरू देखे
खोल कर तेरी प्रोफाइल तुझे जी भर कर देख लेते है…!

 

गर अबकी बिछड़ा तुझसे तो हश्र में ही मिलूंगा!
खा क़सम तू के मुझसे जुदा न होगी अब!

 

दर्द भरी रातें, उदास मन, ये कैसी जिंदगी है, सच्ची मोहब्बत का अहसास, फिर से हाथों से बिखर गया।

जिन्दगी के सफर में दर्द ही मिलेंगे, बिना दर्द के
कुछ पाना है, तो कुछ खोना भी पड़ेगा।

मोहब्बत के सफर में, दर्द ही दर्द है साथ,
कभी हँसते हैं हम, कभी रोते हैं हम।

आँखों में आंसू और दिल में दर्द हो तो क्या हुआ, ये जिंदगी है, कुछ पल खुशियों के बाद भी हमें रुलाती है।

तन्हाई की रातों में दिल रोता है, दर्द के
सिलसिले को याद करके, ये रिश्ता तुटता है।

दिल के दर्द को छुपाना ही बेहतर है, क्योंकि लोग ताने-बाने से ही जीने के दिलासे देते हैं।

दर्द भरी रातों में, आँखों से बहती है ये आँसू,
दिल की गहराइयों में, छुपा है एक पुराना दर्द।

तन्हाई की रातों में, दिल रो रहा है अकेला,
ख्वाबों की दुनिया में, हर ख्वाब टूट जाता है।

कितनी चाहत है दिल में, पर कितना दर्द है इसमें,
जब से वो चली गई, तब से ये दिल रोता है।

बिना तेरे जिएना, दर्द की तलाश है अब,
तू नहीं तो क्या हुआ, जिन्दगी अधूरी सी लगती है।