True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्णा पर लव कोट्स

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi | राधा कृष्णा कोट्स इन हिन्दी | Best Quotes on Radha Krishna Love in Hindi | राधा कृष्णा पर लव कोट्स | Radha Krishna Love Shayari in Hindi |

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।।

 

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया…

 

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे
वृंदावन धाम में हैं.. 😇
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे ☺️
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है…❤️😍

 

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
एक छोटी से आस लगा रखे हैं ।।

 

मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी ।।

 

True Love Radha Krishna Quotes

राधा कहती है दुनिया वालों से😌
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।।

 

जिस पर राधा को मान है, जिस पर राधा को गुमान है,
यह वही कृष्ण है जो राधा के दिल हर जगह विराजमान है।

 

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

 

सृष्टि में एक प्रेम ही है, जो लाख प्रयत्न करो
खत्म करने का, लेकिन वो बढ़ता ही जाता है।

 

जिससे प्रेम करते हो उसे समझने की कोशिश करो,
परखने के लिए तो सारी दुनिया पड़ी है।

 

प्रेम सुख के साथ दुख भी लाता है। पर जो उस दुख
को सुख समझता है, उसका प्रेम शुद्ध और सच्चा है।

 

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

 

प्रेम भी लक्ष्य की ही बाती, बाया नहीं, जीया जाता है।
पाने और खोने का उपक्रम व्यापारी का होता है,
पुजारी का नहीं।

 

प्रेम और आस्था दोनों पर किसी का जोर नहीं,
ये मन जहां लग जाए, वही ईश्वर नज़र आता है।

 

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है
जो महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।

 

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

प्रेम बहुत रहस्यमय होता है। पता नहीं चलने देता
मिल रहा है, या बिछड़ रहा है।

 

मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नही टाल
सका मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी
पर मैं हो रुक्मणी का गया ..

 

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो ,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो

 

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।

 

इश्क़ की हमारी बस इतनी सी कहानी है ,
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए ,
तुम मिले नही और हम किसी और के हए नही ..

 

अगर किसी को सदा सदा के लिए खोना नहीं चाहते
तो समय समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक
होता है।

 

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

 

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

 

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

 

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब
क्या होता है, श्री कृष्णा ने हंस कर कहा
जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है।।

 

Radha Krishna Love Image 2023

मौका प्यार का इजहार करने का,
वरना डर तो हमें भगवान का भी नहीं लगता।
पर क्या करे डरना पड़ता है
क्योंकि हम भक्ति जो श्री कृष्ण की करते है।।

 

सत्य मान जो राम था, जो कृष्ण था
वह ही इस शरीर में रामकृष्ण हैं।।

 

प्रेम सुख के साथ दुख भी लाता है। पर जो उस दुख को
सुख समझता है, उसका प्रेम शुद्ध और सच्चा है।

 

मौका प्यार का इजहार करने का,
वरना डर तो हमें भगवान का भी नहीं लगता।
पर क्या करे डरना पड़ता है
क्योंकि हम भक्ति जो श्री कृष्ण की करते है।

 

प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है… ❤️

 

राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।।

 

इश्क तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की दूरियां
भी मंजूर थी और रुक्मणी भी कबूल थी…❤️

 

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है !!
ठीक वैसे हीं जैसे !! प्यार में कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम कृष्ण होता है !!

 

चारों तरफ फैल रही हैं💗 इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

 

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी

 

True Love Radha Krishna Quotes in Hindi

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ किसी को,
पाना नहीं 😇किन्तु उसमे खो जाना है.।

 

प्रेम तो सदियों से चला आ रहा है साहब
फिर चाहे वो राधा का हो या सती का।

 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

 

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला
श्याम एक राधा को तरस जाता हैं।।

 

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी ना खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा❤️

 

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!