150+ Achhi Shayari in Hindi | अच्छी शेरो शायरी इन हिंदी

Updated On:
---Advertisement---

Shero Shayari in Hindi | लव शेरो शायरी इन हिंदी | Shero Shayari Urdu in Hindi | खतरनाक लव स्टोरी शायरी | Sad Shayari in Hindi for Girlfriend |

Achhi Shayari in Hindi

Achhi Love Shayari in HindiDownload Image

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं है
यह वो अदा है जिसमें सब कामयाब नहीं है
जिन्हें इश्क में पनाह मिली उन्हें उंगलियों पर गिन लो
जो बर्बाद हुए हैं उनका कोई हिसाब नहीं है.

 

खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है.

 

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

 

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

 

सांसो मे रहकर तुम हमारी तुम महमान बन गये…
दिल में बसकर हमारी मुस्कान बन गये…
लोग नजदीक आकर हमारे ना बन सके…
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गये…

Achhi Love Shayari ImagesDownload Image

एक गुजारिश है तुझे जरा थम के बरसना है ,
आ जाये मेरा महबूब तो जरा जम कर बरसना है ,
यु पहले ना बरस की ओ आ ना सके
आ जाये तो इतना बरसना की ओ जा ना सके ।

 

मैं अब बस रब की इबादत करता हूं
तुम भी अब मुझे बेवफा कहती हो क्या
ये आधी रात में मेरे आसूं क्यों निकल आए
तुम अब भी मेरे दिल में रहती हो क्या

 

दिखावा प्यार का करना है तो करते रहो मुझसे,
अगर यह ज़िंदगी भर हो तो फिर इसमें बुरा क्या है।
तुम्हारा ढोंग भी सच्ची मोहब्बत में गिना जाए,
अगर मैं जान ना पाऊं मेरे पीछे हुआ क्या है।

 

महसूस होता है जरुर कुछ तो,
किसी अजनबी से ज्यादा बातें करते वक़्त,
कही प्यार तो नहीं हुआ है मुझे उनसे,
ये एहसास जरूर होता है उनसे बातें करते वक़्त।

 

दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता,
दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नहीं होता,
कोई देखे तो हमारी बेबसी,
हम सबके हो जाते पर कोई हमारा नहीं होता।

Achhi Love Shayari PhotoDownload Image

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं…..

 

मेरी मोहब्बत का सफ़र तो बस तेरी ही
दहलीज़ तक ये हीर
तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें
तुम दिल हो बस हम तेरी नज़र बन जाएँगें.

 

उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!

 

कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी
कब जान लहू होगी कब अश्क गुहर होगा
किस दिन तिरी शुनवाई ऐ दीदा-ए-तर होगी.

 

मेरे बाद तुम खुश् रह पाओगे क्या…
इस जमाने के ताने जो हमने झेले है तुम सह पाओगे क्या…..
हम तो सहते सहते मर गए कभी कह हि ना पाए
तुम अपना दर्द जमाने से कह पाओगे क्या….

Achhi Shayari Images in HindiDownload Image

यादों के सहारे दुनिया नहीं चलती,
बिना किसी शायर महफ़िल नहीं हीलती,
एक बार पुकारा तो आए यारों,
क्योंकि तेरे बिना धड़के ना नहीं चलती।

 

हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तक़दीर नही
मैं वो शीशा हूँ जिसमे कोई तस्वीर नही
दर्द से रिश्ता है मेरा खुशियाँ मुझे नसीब नही
मुझे भी कोई याद करे क्या मैं इतनी भी खुशनसीब नही

 

परिन्दे को बाहों में बिखर जाने दो…
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो…
दिल मचलता है और सांस थम सी जाती है…
अब तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो…

 

जीने के लिए तेरा एक अरमान ही काफी हैं
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है
तिरो तलवार की तुझे क्या जरूरत ये हसीना
कत्ल करने के लिए तेरी एक मुस्कान ही काफी हैं.

 

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे…

Achhi Shayari in HindiDownload Image

सच्ची मुस्कान देंगे झूठे गहने तो नहीं,
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,
इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।

 

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है;
बातें करने का अंदाज हुआ करता है;
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती;
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!

 

रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।

 

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का तुकडा हो तुम,
लेकिन हम कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा.

 

तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.

Achhi ShayariDownload Image

जरा जी के दिखाओ बिना महोब्बत के
तो पता चले जिंदगी क्या चीज होती है।
प्यार तो सभी करते है,
जिन्हें नही मिलता उनसे पूँछो
तो पता चले,महोब्बत क्या चीज होती है।

 

हम हुस्न नहीं लिखते,अदा लिखते हैं..
जब देखते हैं उन्हें, तब दुआ लिखते हैं..
गर उन्हें देख ले,मेरी आंखों से कोई..
फिर जान जाए, किसे खुदा लिखते हैं..

 

मेरी मोहब्बत मेरा प्यार हो तुम,
सुकून आँखों का दिल का क़रार हो तुम,
तेरे बग़ैर मैं कुछ भी नहीं,
मेरी जीत मेरी हार हो तुम,
मैनें चाहा है तुझे चाहत से भी ज़्यादा,
मेरे ज़र्रे ज़र्रे में गुलज़ार हो तुम।

 

महके हुए लम्हों के सफ़र से गुजरेगा,
दिल जब भी तेरी रहगुजर से गुजरेगा,
तेरा ज़िक्र तो एक हवा का झोंका है,
ख़ुशबू ही फैलायेगा जिधर से गुजरेगा।

 

मैंने ख़्वाब देखा हैं इंतज़ार से ज्यादा,
तेरे ख़्यालों में खोये है इक़रार से ज्यादा…
यकीन न हो तो बाहों में आ के देख,
ये ज़िन्दगी क्या है तेरे प्यार से ज्यादा…