Very Sad Bewafa Shayari in Hindi

150+ Very Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी स्टेटस हिन्दी में

Very Sad Shayari Hindi | सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई | Sad Shayari Hindi 2 line | सैड शायरी हिंदी में | Very Sad SMS in HindiSad Shayari in Hindi for Life | सैड शायरी स्टेटस हिन्दी में | Very Sad Shayari in Hindi.

Very Sad Shayari in Hindi

जिदगी एक सजा सी हो गई हैं…
गम के सागर मे इस कदर खो गई है…
तुम आ जाओ वापिस यह गुजारिश है मेरी …
शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है..

 

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

 

सुबह का जाम है या सतरंगी शाम है…
हमने हर घूंट पर लिखा बस तेरा ही नाम है…
ग़म की मय आंखों से छलका दो साकी…
भर दो पैमाना बता दो जितना भी दाम है…

 

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ते है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।

 

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा।

 

न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।

 

Very Sad Shayari in Hindi

चले जायेंगे मगर यादें सुहानी छोड़ जायेंगे,
आपके दिल में अपनी निशानी छोड़ जायेंगे,
कभी रोअगे तो कभी मुस्कुराओगे,
हम इश्क़ की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे।

 

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

 

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

 

मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज्र के दौर में गुजरी मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानो में,
जहां तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।

 

Very Sad SMS in Hindi

आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द 💔भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो,
कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों,
छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो।

 

रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो क़यामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में |

 

कुछ लहजा हुआ तल्ख तो वो बुरा मान गए…
हमारी मोहब्बत से वह अनजान हो गए…
ए परिन्दे इतना कमजोर निकला प्यार तेरा…
कि शायद आज हम अपनी मोहब्बत से ही हार गए…

 

अपने दिल की सुन अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैं भूल गया हूं तुझे…
मेरी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम न ले।।।

 

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे|

 

तेरी महफ़िल के शायर भी हमें सलाम करते हैं,
हम मोहब्बत-ए-आगाज़ भी जो सरेआम करते हैं l
जलते हुए चिराग़ भी हो जाते हैं हमारे दिवाने,
हम इबादत-ए-इश्क़ का जो कलाम करते हैं,.

 

Very Sad Shayari in Hindi

अधुरे चाँद से फरियाद तो करती होगी,
वो मेरी याद में हद से गुजरती होगी,
वो बहुत मसरूफ सही दिन भर लेकिन,
तन्हाई के कुछ पल बर्बाद तो करती होगी.

 

दिल को उसकी हसरत से खफ्फा कैसे करू,
अपने रब को भूल जाने की ख़ाता कैसे करू,
लहू बनकर राग राग मे बस गया है वो
लहू को इस जिस्म से ज़ुदा कैसे करू.

तेरी आँखों का कमाल कहूँ,
या तेरी मुस्कुराहट को दोष दूँ!!
मिला हूँ जब भी तुझसे मैं तन्हा,
सोचु जिंदगी सारी तेरे संग गुजार दूँ।।

 

हर बार तुझसे बस मेरा एक सवाल होता है…
आखिर कब तक होंठ तेरा खामोश रहेगा…
बिना कुछ कहे तुझसे जो कुछ कर गुजरा तो…
मरने के बाद भी बड़ा अफसोस रहेगा…

 

वह मुझ तक आने की राह चाहता है…
लेकिन मेरी मुहब्बत का गवाह भी चाहता है…
खुद आते जाते मौसमों की तरह है…
और मेरे प्यार की इन्तेहा चाहता है…

 

उल्फत बदल गई कभी नियत बदल गई,
ख़ुदग़र्ज़ जब हुए तो फिर सीरत बदल गई..!!
अपना कुसूर दूसरों के सर पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हकीक़त बदल गई..!!

 

Very Sad Shayari in Hindi

उनकी पनाह में जीने को जी चाहता है,
बस एक सिर्फ़ उनके हो जाने को जी चाहता है ।
तमाम आलम से ‘अंजुम’ गुमनाम होकर के,
उनकी धड़कन में बस जाने को जी चाहता है ।

 

अश्क़ आशिक़ी के इश्क़ की सौगात है,
इनसे जुड़ी कई यादें हैं कई जज़्बात है ।

फ़र्क इतना रहा उनकी-ओ-अंजुम की मोहब्बत में,
वो सिर्फ़ इश्क़ समझा जिसे मेरे लिए वो हयात है ।

कुछ हसीन पल जो साथ में जिये थे हमने,
अब यही मोहब्बत के सरमाये ही मेरी कायनात है ।

 

मुझे मालूम है कि वो रास्ते
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते हैं,
फिर भी मैं चलता हूँ क्यूँ कि
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते हैं..!

 

आज मौसम कुछ नया रंग ले के आया है,
बारिश में हलकी सी धूप ले के आया है,
एक बात समझ नहीं आती प्रिहू कि,
आखिर कातिल ने हथियार कहाँ छुपाया है?..

 

तुमने दिल की बात कह दी आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे बड़ा धोखा हुआ
आपकी आँखों में ये आँसू कहाँ से आ गये
हम तो दीवाने है लेकिन आप को ये क्या हुआ.

 

इतना मीठा था वो गुस्से भरा लेहजा मत पू्छ
उसने जिस जिस को भी जाने का कहा बैठ गया।
उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने
इसपे क्या लडना कि फलां मेरी जगह बैठ गया।।

Very Sad SMS in Hindi

 

आँखों में पड़ा हुआ तिनका,
पैर में चुभा हुआ काँटा और
रुई में दबी हुई आग से भी ज्यादा
खतरनाक है दिल में छुपा हुआ कपट !!

 

इश्क में जिस्म को यकसर न मिटा जाने दे !
कुर्बत-ए-लम्स को गाली ना बना जाने दे !!

तू जो हर रोज़ नए हुस्न पे मर जाता है !
तू बताएगा मुझे ‘इश्क़ है क्या’? जाने दे !!

चाय पीते हैं कहीं बैठ के दोनों भाई !
जा चुकी है ना तो बस छोड़, चल आ, जाने दे !!

 

ये मैंनें कब कहा कि मेरे हक में फैसला करे
अगर वो मुझसे खुश नहीं है तो मुझे जुदा करे।
मैं उसके साथ जिस तरह गुजारता हूँ जिंदगी,
उसे तो चाहिये कि मेरा शुक्रिया अदा करे।