Thought of Love in Hindi | 170+ रोमांटिक कोट्स हिंदी

Thought of Love in Hindi

Thought of Love in Hindi | रोमांटिक कोट्स हिंदी | Love Quotes in Hindi for Girlfriend | लव कोट्स इन हिंदी | हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी | Sad Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग Sad कोट्स इन हिंदी.

Thought of Love in Hindi

Thought of Love in Hindi Image

 

मिल जाता है सुकुन उसकी तस्वीर देखकर.
एक शख्स सबकी जिन्दगी मे ऐसा भी होता है..

 

रौशन रहता है यह शहर कुछ खास तरीके से
यहां चिरागों से ज्यादा दिल जलते हैं…!!

 

तुम्हारे एक लम्हें पर भी मेरा हक़ नहीं…
ना जाने तुम किस हक़ से मेरे हर लम्हें में शामिल हो…

 

वो मेरी है इस बात में तो कोई शक नहीं
पर क्या मैं उसका हूं ये अब तक कुछ पता नहीं

 

उल्फत बिना रक़ीब के देती नही मज़ा..
उलझन अगर ना हो तो मोहब्बत फ़िज़ूल है..!!

 

मत कर यूं बेपनाह इश्क, ऐ नादां दिल उनसे,
बहुत जख़्म लगते हैं, जब उँचाई से गिरते हैं।

 

अपने लहजे से मुझे दो चार न कर
बस कह दे चला जा फिर मेरा जाना देख।

 

आंखों को भी ले डूबा ये दिल का पागलपन…
आते जाते जो मिलता है तुम सा लगता है..

 

वो अच्छा है तो अच्छा है, बुरा है तो भी अच्छा है 🥰
मिज़ाज-ऐ-इश्क़ में ऐब-और-हुनर देखे नहीं जाते..

 

ज़हर ए गम पीकर भी जीने का दम रखा है…
पर तेरी यादों ने आंखों को नम रखा है..

 

Thought of Love in Hindi

Thought of Love Image in Hindi

 

दगी का ज्ञान सभी लड़के देते हैं
पर चाहिए सबको लाल लिपस्टिक वाली ही..

 

प्रेयसी के हाथों में लगी शादी की मेहंदी,
प्रेमी की हार पर अंतिम हस्ताक्षर होते है…!!!

 

सुकून-ए-दिल है मुहब्बत उसकी
ग़र वो नहीं तो दिल का क्या करेंगे

 

मेरे सिवा भी कई लोग हैं उसकी जिंदगी में
अब मैं रहूं ना रहूं क्या फर्क पड़ता है

 

इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पे नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहोब्बत मुकम्मल नही होती

 

अगर आप अजनबी हो तो लगते क्यों नहीं,
और अगर मेरे हो तो मुझे मिलते क्यों नहीं।

 

तितलियां रंग चुराती हैं उसी कमरे से
तेरी तस्वीर जहां मैंने सजा रखी है..!

 

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था..

 

उसने पूछा ….मोहब्बत की कशमकश क्या है..
हमने कहा बाहों में समुंदर और रूह प्यासी,,,

 

बहुत शौर करती है पकड़ने पर कलाई..
तेरी चूड़ीयां किसी दिन मरवाएगी मुझे….

 

Thought of Love in Hindi

 

Thought of Love Image

र्द मौसम का कोई एक जुगाड़ तो होना चाहिए,
महबूब, शराब, सिगरेट, चाय कुछ तो होना चाहिए..

 

पानी पे बनते अक्स की मानिंद हूँ मगर,
आँखों में कोई भर ले तो मिटती नहीं हूँ मैं..

 

सौ गज़लें लिख डालूं तेरे एक दीदार पर…!!
मुकम्मल है मेरी दुनिया तेरी एक मुस्कान पर …!!

 

इश्क़ की फितरत में बरक़त नहीं हुआ करती….
ये तो दिल भी लेता है……और जान भी…..

 

थाम लो फिर से सर्द हथेलियाँ हमारी…
इस दिसंबर हम दस्ताने नहीं पहनना चाहते…

 

मेरे दिल का कगज़ तो बहुत सादा सा था..❣
तुझे लिखने के बाद बेशकीमती हो गया….

 

गुनगुनाते रास्तों की दिलकशी अपनी जगह,
और सबके दरमियाँ तुम्हारी कमी अपनी जगह…

 

फासले बढ़ने के हर फैसले आपके थे
हम तो आज भी आपके हैं कल भी आपके थे…

 

सिर्फ मेरे चाहने से मोहब्बत कहाँ पूरी होगी
मेरी खातिर थोड़ा ही सही बेचैन तू भी तो हो💚

 

जाति, रीति मुझे ज्ञात नहीं, ईश्वर से तुझको मांगा है
ये जुड़ा जो है तेरे संग प्रिए, वो प्रेम-प्रीत का धागा है।

 

 

Thought of Love in Hindi

 

Quotes of Love Image

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं
मैं रो पड़ूं तो कई लोग मुस्कुराते हैं..!!

 

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी में आती है ,
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है…!!!

 

रात भर करती रही तेरी तारीफ़ चांद से ….
चांद इतना जला कि सुबह सूरज हो गया !!!!

 

दिन गुजर जाएंगे मेरे काम में अक्सर
पर शाम साथ तेरे ढले तो दीया जले

 

उस हकीम ने तो इलाज की हद ही पार कर दी,
जब तेरी तस्वीर उसने मुझे ताबीज में डाल कर दी।

 

ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है !

 

मेंरा रंग तो चढ़ चुका है तेरे मन पर
ये होली तो तेरे रुखसार चूमने का फकत बहाना है।।

 

लिख दूँ ख़्याल ऐसा कि ख़्याल भी शरमा जाये
जो झाँक लो तुम इक दफ़ा मेरी आँखों में
क़सम से ख़ुद से तुमको प्यार हो जाये

 

कलम रुमाल काग़ज़ ख़त किताबें फूल गुलदस्ते,
पड़े रहते हैं यूँ ही मेज पर, जब तुम नही होते।

 

तुम जो पूछ लेते हो प्यार से कि नाराज क्यूँ हो..!!
नाराज क्यों थी उस वक़्त मैं ये भूल जाती हूं..!!

 

Thought of Love in Hindi

 

बार बार तेरी गलियों से गुजरता हूं बेवजह
अपनी खिड़की से झांकती, तू एक बार दिख जाए.

 

तुम को सोचा तो हर सोच में खुश्बू उतरी…
तुम को लिखा तो हर लफ्ज महकता गया…

 

इल्जाम तो लगा दूं कि मेरे कातिल तुम हो,
मगर मासूम-सा चेहरा है,
यकीन करेगा भी…!!…तो कौन??🖤🥀

 

तुझको रुसवा न किया ख़ुद भी पशेमाँ न हुए…
इश्क़ की रस्म को इस तरह निभाया हमने….!!

 

उसके लबों पर कुछ हीरे जैसा चमक रहा था,
जिसे मैंने अपने लबों से चुरा लिया….!!

 

इन आँखों ने कुछ ऐसे भी हकीम देखे हैं
जो लफ़्ज़ों से रूहों का इलाज करते हैं।

 

लेने दे तेरे अहसासो में कि जिंदगी मेरी तू है…
इंतजार मेरा मुक़द्दर ही सही आरजू तो मेरी तू ही है

 

मुझे” वक्त कम बहाने ज्यादा मिलने लगे…!!
जब वो किसी और के साथ चलने लगे…!!

 

प्रेम तो हर कोई चाहता है, लेकिन
जो तुमसे तुम्हारे दर्द चाहें,वो रिश्ता अनमोल है.!!

 

उनके गेसू खुलें तो यार बने बात मेरी
इक रबर बैंड ने जकड़ी हुई है रात मेरी

 

ये इश्क का कलमा है, जरा सहम के पढ़ना,,,
ख्वाबों से खेलना, कही आदत ना बन जाए..!!!

 

Thought of Love in Hindi

 

कहते सुनते बात तुम्हारी, सो जाता हूँ,
ऐसे ही मैं हर रोज़ तुम्हारा, हो जाता हूँ।

 

शाम ख़ामोशी से खड़ी है घर की दहलीज़ पर.!
लो वक़्त हो चला है उनकी यादों के आने का.!!

 

मेरी पेशानी पे रख दे गर तू लब अपने…
औक़ात क्या है बुख़ार की, जो न उतरे….

 

तुम ठंड से कांप कर लिपट जाओगी मुझसे,
बस इसी ख़्याल से दिसंबर बहुत पसंद है मुझे

 

इश्क़ के मायने उसी से सीखे हैं मैंने….
अब उसी से बेपनाह मोहब्बत ना हो तो क्या हो…💕

 

कांटो में भी फूल खिल सकते है
तो तुम्हारे दिल में हमारे लिए प्रेम क्यू नही?

 

ये बिगड़ते बनारस के लोगों को सुधार दो ना ।।
सुनो ना ये भारी झुमका उतार दो ना ॥

 

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने 💗
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का..!!

 

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ
तेरे बिन, तेरी तरह तेरी कसम तेरे लिए!!

 

हम खुश थे दीया होकर
क्या पता था कि हमें हवा से मोहब्बत हो जाएगी

 

Thought of Love in Hindi

Thought of Love in Hindi

ना राहत _ए_मर्ज़ ना दर्द _ए _इलाज है तु
फिर क्यु मेरी जिंदगी की रूह _ए_तलाश है तु

 

जब तलक कैमरा बना नहीं था…
यार ‘आँखों’ में रखे जाते थे..!!!

 

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं

 

उनसे मुलाक़ात के सिलसिले क्या बन्द हुए,
मुद्दतें बीती हैं आईने से रूबरू हुए।

 

बिगाड़ दूंगी इस कदर आदतें तेरी कि हर तरफ
मैं ही दिखूंगी तुझे..
फिर क्या मजाल तेरी कि कभी भूल जाए तू मुझे..!!

 

एक ही आवाज की तलब कुछ ऐसी है मुझे..
कि और कोई भी पुकारे तो सुनाई नहीं देता..

 

तेरी याद मेरे ख्याल से ब्याही हुई है,
खुदा करे ये जोड़ा कयामत तक सलामत रहे…।

 

बीयत एक की खराब हो
और चेहरे दोनों के बीमार नजर आए वो प्रेम है!!