Pyar Bhari Line in Hindi | 200+ प्यार भरी लाइन हिन्दी में

दोस्तो आज हम आपके लिए Pyar Bhari Line in Hindi लेकर आये है। ये प्यार भरी शायरी उनके लिए है जो अपने प्यार और मोहब्बत को बया करना चाहते है। इन प्यार भरी शायरी की मदद से आप अपने फीलिंग्स और अपने प्यार को बया कर सकते है। और अच्छा लगे तो अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करे।  

Pyar Bhari Line in Hindi 2023

#01

अब किसी ग़ैर का क़ब्ज़ा है उनकी बाँहों पर…!!
यानी बेघर हैं हम अपना मकान होते हुए…!!!

#02

जिंदगी खराब तब होती है …
जब दिमाग वालों को दिल में जगह दी जाती है..

#03

दास्ताँ इस प्यार की हर दिल में उतर जाएगी
सुनते सुनते लोगों की आंखे भी भर आएँगी

#04

ये ना पूछो कि क्या हो तुम…
सांस रोक कर जी जाए, ऐसी ज़िन्दगी हो तुम…❤️

#05

समेट लीजिए इक बार खुलकर बाहों में..!!
कोई पूछे तो कह देना इश्क़ की रात है आज..!!

#06

देख नहीं पाता अब भी मुझे किसी और के साथ.
और कहता है मुझसे नफ़रत करता है..

#07

अगर तेरा अंदाज़ मोहब्बत देख ले कोई !!
रहा ना जाये उस से तेरी हसरत के बगैर !!

#08

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

#09

शिकायतें मुझे भी बहुत है तुमसे
पर मेरे इश्क का वजन उससे ज्यादा है.

#10

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

#11

तेरा खुमार अब मुझ पे छाया है
तभी सुबह सुबह ये हमसफ़र तेरे करीब आया है

#12

सांस के साथ ही जंज़ीर-ए-वफ़ा टूटती है..
तू नहीं जानता गैरो की बांहो में सिमटने वाले..

#13

जिसने तुम्हें चाहा नहीं ..,
उस शख्स को मैं मिल रही हूँ ये इंसाफ़ थोड़े है…!!

#14

मेरे कंधे पर कुछ यूँ गिरे तेरे आंसू…!!
कि सस्ती सी कमीज अनमोल हो गयी…!!!

#15

ये बरसात भी तुम्हारे प्यार की तरह है,
जब भी बरसती है दिल को ठंडक मिल जाती है..

#16

हमें क्या पता था कि इश्क कैसा होता है !!
हमें तो बस आप मिले और इश्क हो गया !!

#17

मुखालफत मेरी शख्सियत सवार देती है
मैं जलने वालों का बड़ा एहतराम करती हूं..!!

#18

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

#19

गुजरना पड़ता है ज़िंदगी को कई मानसूनो से,
फक़त एक बारिश से ज़मीं की तपिश नहीं जाती॥

#20

जहाँ कदर मिली वहाँ दिल गया
फिर लोग कहते है इन्सान बदल गया….।

#21

हम बेकसूर लोग भी दिलचस्प हैं बड़े ….
शर्मिंदा भी हो लेते है, कोई खता किए बगैर..!!

#22

मजबूरियों ने बेशक तुझसे जुदा कर दिया…!!
मगर मोहब्बत तुझसे आज भी है मुझे…!!!

#23

वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल को प्यार आ गया,
वो पास आई, और तू बारिश बनकर बरस गया..

#24

हमसे मत पूछो कि हमारी हद कहाँ तक है,
बेपरवाह से हैं तुम्हारी रज़ा जहाँ तक है..!!

#25

लहरों से लड़ा करती हूँ दरिया में उतर कर।
साहिल पे खड़े होकर मैं साजिश नहीं करती।

#26

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है…!!
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है…!!!

#27

ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया..

#28

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है।

#29

लबो से छुकर लफ्ज़ो का कलाम ले लीजिये …
एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये…

#30

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी Jaan हो तुम।

#31

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब…!!
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले…!!!

#32

कौन भूल पाता है जुदाई का वो दिन,
हर शख्स के पास एक तारीख पुरानी होती है.

#33

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

#34

गुल खिलेते बागों में बाहार के ख़ातिर
हम मिलते है ए सनम अपने प्यार की ख़ातिर

#35

इजहार-ए-इश्क़ करूँ या पूछ लूँ तबियत उनकी
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का !

#36

मुझे दुनिया से कुछ मतलब नहीं है जान,
मुझे तू तेरा वक़्त और तेरा प्यार चाहिए…!!

#37

ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है साहब,
लोगों की आदत है, सामने सलाम पीछे बदनाम…

#38

सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है,
निभाने वाले को भी और जाने वाले को भी !!

#39

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है !!

#40

फूल खिले नहीं बहारों को क्या दोष दूँ
हम मिले नहीं नज़रो को क्या दोष दूँ

#41

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती !

#42

पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो !!
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो !!

#43

नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है…
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता…!!

#44

कल तेरी तस्वीर मुकम्मल की मैंने
फ़ौरन उस पर तितली आ कर बैठ गई.

#45

ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार बस मुझे तो !!
चाहिए पूरी उम्र के लिए सिर्फ तेरा साथ !!

#46

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो…!

#47

मै उस उम्र मै भी तुम्हारे कानो मै झमुके बांध दूंगा,
जिस उम्र मै मेरे हाथ काँप रहे होंगे..

#48

जितनी भीड़ बढ रही है ज़माने में,
लोग उतने ही* अकेले होते जा रहे हैं..!!

#49

तुम्हारे बाद गुजरेंगे भला कैसे हमारे दिन
नवंबर से बचेंगे तो दिसंबर मार डालेगा.

#50

दिल चाहता है होठों पर होठ रखकर सो जाऊं,
की नवंबर की रात है कहीं तुम्हे ठंड ना लगने लगे..!

#51

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी…!!

#52

छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं,उनके नाम नही होते.

#53

सुनो…….
मैंने तुम्हें सिर्फ अपना दिल ही नहीं दिया…
इस दिल में चलती हर सासं तुम्हारे नाम की है….

#54

दिल चाहता था उसे नजरअंदाज करना !!
मगर आंखें थी कि उस पर से हटी ही नहीं !!

#55

मन को मिलने वाला सुकून भी तुम…!!
दिल में होने वाली बेचैनी की वजह भी तुम…!!!! ❤️

#56

बदल ही देते है चेहरे की रंगत
ये इश्क भी किसी सर्जरी से कम नही होता….

#57

कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को-ऐ-बेखबर
ये ख़ुद ही ढूंढ़ लेता है जिसे बर्बाद करना हो !

#58

तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं..

#59

मेरी मोहब्बत की मौत हो चुकी है ,
जनाज़े का ऐलान बाद में किया जाएगा…

#60

तुम्हारी याद और सर्दियों का ये मौसम…
लोग ठिठुरते होंगे पर मैं तो सुलगता रहता हूं…

 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको प्यार भरी  कोट्स (Pyar Quotes Line in Hindi) ज़रूर अच्छी लगी होगी। अगर आपके दिल में भी अपने प्यार के प्रति कोई प्यार भरी शायरी हैं तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे। अगर आप भी किसी से प्यार करते है तो ये शायरी उन्हें भी भेज सकते है.. !!