You are currently viewing Motivational Thoughts in Hindi | मोटिवेशनल थॉट हिंदी में

Motivational Thoughts in Hindi | मोटिवेशनल थॉट हिंदी में

Motivational Thoughts in Hindi | मोटिवेशनल थॉट | Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स | Students Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस

Motivational Thoughts in Hindi

motivational thoughts in hindi shayari

लोग हमारे बारे मे अच्छा सुनने पर शक करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

 

जबतक किसी बात की पूरी जानकारी ना हो तबतक हमें मौन रहना चाहिए.

 

जीवन मे कुछ बनाना है तो विनम्र रहना सीखो क्योकि एक छोटे से बीज को भी पेड़ बनने के लिए जमीन के नीचे दबना पड़ता है।

 

वक्त और किस्मत पर कभी, घमंड ना करो… सुबह उनकी भी होती है, जिन्हें कोई याद नहीं करता…

 

क्यों चार दिन मेहनत करके रूक, जाते हो वक्त लगता बीज, को फल बनने में…

 

जब आपको रोकने के लिये सारे तरीके नाकाम हो जाए. तब लोग आपको पागल घोषित कर देते हैं…

Self Motivation Quote Shayari

जो आने वाला है वो हमेशा गुजरे हुए कल से बेहतर होगा,यही एक सोच आपको जीवन में कभी निराश नहीं होने देगी

 

ख्वाहिशों की सड़क , बहुत दूर तक जाती है, बेहतर यही है कि हम, जरूरतों की गली में मुड़ जाए..

 

हमेशा परिवार का हाथ पकड़ के चलिए साहब लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

कुछ सामान बिना जरूरत के भी खरीद लिया करो, शायद आपकी वजह से किसी के घर का चूल्हा जल सके.!

 

होना एक दिन सबका हिसाब है जिंदगी… कर्मो से लिखी किताब है।

 

इंसान को ये 6 चीजे बर्बाद कर देती है नींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्य और काम टालने की आदत।

Motivational Thoughts in Hindi

success motivational shayari

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।

 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम कुछ सीखते हैं वह हमारा गुरु है।

 

मैं कोशिश करता हूं मां मेरी वजह से परेशान ना हो थोड़ा टाइम खराब चल रहा बस..!

 

जिंदगी को कभी तो , खुला छोड़ दो जीने के लिए, क्योंकि… बहुत संभाल कर रखी चीज , वक्त पर नही मिलती.

 

इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र किसी के पहचान के मोहताज नहीं, ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।

 

अगर लाइफ में कुछ करना है ना तो अपनी मदद खुद करनी पड़ेगी..!

 

कदर होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही क्योंकि बिना जरूरत के तो लोग मोमबत्ती भी नही जलाया करते।

 

जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं, मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता।

 

खुद को इतना काबिल बनाना हैं की पाने वाले को कदर हो और खोने वाले को अफसोस…!

 

Motivational Thoughts in Hindi

student success motivational shayari

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है लोग तो पीछे तब आते है जब आप कामयाब होने लगते है..

 

बुरे वक्त से हारा या जीता नहीं जाता सिर्फ सिर्फ सीखा जाता है..!

 

जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना बहुत जरुरी है, पहली समझ शक्ति और दूसरी सहनशक्ति।

 

तंग ना कर ये ज़िंदगी जीने दे हमे भी तेरी कसम हर तरफ से हारे हुए है हम…!!

 

याद रखना जिस संसार के भरोसे तुम जी रहे हो ये जमाना ना किसी का था ना किसी का है और ना रहेगा…!

 

जिंदगी वो नहीं जो तुमको मिलती हैं जिंदगी तो वो है जिसको तुम बनाते हो…!

 

तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत ना तुम्हारा वक्त है जिसे भी दे रहे हो बहुत सोच समझकर देना…!

 

मुश्किल वक़्त, हमारे लिए आइनें कि तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है।

 

तुम व्यर्थ में ही अच्छे अवसरों को ढूंढने में  लगे हो तुम जिंदा हो, क्या ये बड़ा अवसर नही है.

 

कभी कभी ऐसे हालात हो जाते है… सपना पूरा करने के लिए पढ़ा जाए जिम्मेदारियां पूरी की जाए..!!

 

Motivational Thoughts in Hindi

motivation success motivational shayari

जुबाँ न भी बोले तो मुश्किल नहीं, फिक्र तब होती है जब खामोशी भी बोलना छोड़ दें।

 

दिलों मेरे वही बसते हैं जिनका का मन साफ़ हो, क्यूंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, जिसे धागे में कोई गाठ न हो.

 

सारा दिन बकचोदी करने के बाद रात को फ्यूचर की टेंशन होती है…!!

 

कोशिश करते रहिये सफल हुए तो घर वाले खुश… और असफल हुए तो पड़ोसी खुश..

 

पढ़ाई में आलस करना और शहरों में आकर इश्कबाजी करना मां बाप के बलिदानों का मजाक उड़ाना है..

 

सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है, ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !!

 

जिंदगी में ऐसी कोई भी मंजिल नहीं हैं, जहाँ पहुंचने का रास्ता उपलब्ध ना हो

 

किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.

 

जिंदगी में हज़ारों लोग आवाज़ देंगे..   मगर वहीं बैठना जहाँ बैठकर अपनेपन का एहसास हो

 

समय और भाग्य दोनो, परिवर्तनशील है… इन पर कभी भी, अहंकार नही करना चाहिए….✍️

 

Motivational Thoughts in Hindi

motivational shayari in hindi english

जिसका शरीर स्वस्थ, मन शांत और बुद्धि लचीली होती है, वह अपने काम में ‘एक्सपर्ट’ बनने की पूरी संभावना रखता है

 

दोबारा गर्म की गई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी भी नहीं आती..

 

रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरूरी है, जितना पौधों को वक्त पर पानी देना.

 

भगवत गीता में लिखा है जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है, उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है ।

 

यहां हर किसी को दरारों में झांकने की आदत है दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने भी नही आयेगा

 

संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है परमात्मा पर भरोसा, बस याद रखे और अच्छे कर्मों की किश्त समय से भरते रहे …

 

बुरे वक़्त में सबके असली रंग दिखते हैं दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है…

 

सुन्दर चेहरा थोड़े समय ही याद रहता है, पर हमारा सुन्दर व्यवहार जीवन भर याद रहता है.!!

 

प्रेम में बोला गया मात्र एक झूठ कभी ना टूटने वाले संबंध की जड़े भी हिला देता है..!!

 

एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता, होठों पर प्रसन्नता व हृदय में पवित्रता जरूरी है.!

 

Motivational Thoughts in Hindi

Motivational Thoughts in Hindi

समय, विश्वास और सम्मान यह एक ऐसी पक्षी हैं, जो उड़ जाए तो वापस नहीं आते हैं !

 

अब डूबने का क्या ख़ौफ़ प्रभु, जब नांव भी तेरी, दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे…

 

रिश्तों को कभी ‘धोखा’ मत दीजिए, पसन्द न आए तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिए !!

 

लोगों को खोने से मत डरो, डरो इस बात से कि कहीं लोगों का दिल रखते रखते तुम खुद को ना खो दो।

 

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,जिसे लोग कहते है कि आप नही कर सकते

 

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब, की इंसान चढ़े और इंसानियत गिर जायें।

 

सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है, हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।

 

निराशाओं का सामना सबको करना पड़ता है, पर जीतने वाले हताश नहीं होते .

 

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है, “जिनमें कोई बात होती है.

 

रास्ते मे लूट लेती है ये दुनिया अक्सर उन्हें जिन्हें खुद की ताकत का अंदाज़ा नहीं होता ।

 

Motivational Thoughts in Hindi

Motivational Thoughts in Hindi

सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहानो से बड़े हो जाते है.

 

ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ? दुनिया क्या सोचेगी ? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगी सुकून का; दूसरा नाम हो जायेगी ।

 

कपड़ो का दोष मत निकालो नजर खराब होती है वरना द्रौपदी के कपड़े कहाँ छोटे थे

 

वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पोहचाएँ.. तो इंसान बहार से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता हैं..

 

जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है, जिस गलती से हम कुछ सीख नहीं पाते हैं।

 

सब कुछ हासिल नही होता है ज़िंदगी मे, कभी काश तो कभी अगर रह ही जाता है।

 

सफलता सिर्फ मेहनत की दीवानी होती है सफलता कभी किसी की शक्ल देख के कदम नही चूमती

 

वो इंसान आपका मूल्य कभी नही समझेगा, जिसके लिए आप हर समय उपस्तिथ रहेंगे..!!

 

जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल के रखिये और जो लोग मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिये…

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.