Two Line Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी 2023

Two Line Life Quotes in Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी | Awesome Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन खुबसूरत शायरी | Two line love shayari in hindi | दो लाइन लाइफ हिंदी शायरी .

Two Line Life Quotes in Hindi

❝माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,​​
​​तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।❜❜

 

❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜

 

❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी हैं।❜❜

 

❝तुमने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में सारी जिंदगी खो दी है।❜❜

 

❝शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,
तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।❜❜

 

❝क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।❜❜

 

❝हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,​
​वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।❜❜

 

❝जुबाँ भले ही कुछ कह ना पाये,
मगर आँखों से दिल की बात बयाँ हो ही जाती है।❜❜

 

❝मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना,
तीखे और कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।❜❜

 

❝कोशिश इतनी है, कोई रूठे ना हमसे,
नज़र अंदाज करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते।❜❜

 

Two Line Life Quotes in Hindi

❝कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना,
मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।❜❜

 

❝प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा।❜❜

 

❝ज़्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढ़ने के साथ​,
​बस बचपन की ज़िद समझोतो में बदल जाती है।❜❜

 

❝सीधा सादा डाकीया, जादु करें महान,
एक ही थैलेमे भरे, आँसु और मुस्कान।❜❜

 

❝आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।❜❜

 

❝दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना,
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है।❜❜

 

❝आप अपने कदमो पर भरोसा कीजिये ,
ये कदम कभी डगमगाएंगे नहीं❜❜

 

❝कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,​
​मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।❜❜

 

❝तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,
मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे❜❜

 

❝कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा भिखारी,
एक सिक्के के बदले जो बेशकीमती दुआये दे देता है❜❜

 

Two Line Life Quotes in Hindi

❝तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है,
तब न जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे।❜❜

 

❝कोई खास वजह तो नहीं थी तुमसे दूर जाने की,
बस झूठी मोहब्बत का बोझ उठाया नहीं गया।❜❜

 

❝मुमकिन नही की वक्त मेहरबां रहे जिंदगी का,
​कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।❜❜

 

❝माना की दिलों के ज़ख्म दिखते नहीं हैं,
इसका मतलब ये नहीं की दुखते नहीं हैं।❜❜

 

❝कुछ यूँ भी सदियां सिमट जाती हैं उस पल में,
बैठे बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में।❜❜

 

❝सिर्फ लिबास ही ​महँगा हुआ है साहब,
​आदमी आज भी ​दो कौड़ी का ही है।❜❜

 

❝उसकी हँसी देख कर जीता था मैं ऐ दोस्तों,
उसने हँसना बन्द कर दिया और मैंने जीना।❜❜

 

❝तुम खुद में बसे रहो ,
ज़माना है कि कभी उजाड़ ना पाएगा❜❜

 

❝दुआ कौन सी थी ‎हमे याद नही बस इतना याद है,
दो ‎हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी ‎एक मेरी थी।❜❜

 

❝अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,
लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया।❜❜

 

Two Line Life Quotes in Hindi

❝टुट कर चाहो कभी एक दफ़ा किसी को,
फिर भुल जाओगे चाहना हर किसी को।❜❜

 

❝किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करों।❜❜

 

❝पत्थरों को चाहने की गलती की है,
हमने ठोकर तो लगेगी ही।❜❜

 

❝कुछ इस तरह से,साँसों का बंधन है तुमसे मेरा,
साँस लेते हो तुम वहाँ,तो जी लेते हैं हम यहाँ।❜❜

 

❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,
बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜

 

❝अपने वो नहीं जो​ ​तस्वीर में साथ दिखे​,
​अपने वो हैं जो​ ​तकलीफ में साथ दिखे।❜❜

 

❝चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगों को सिखा देगें, मोहब्बत ऐसे भी होती है।❜❜

 

❝इश्क़ है तो शिकायत न कीजिए,
और शिकवे हैं तो मोहब्बत न कीजिए।❜❜

 

❝तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िंदगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते।❜❜

 

❝हिसाब क्या दूँ मैं अपनी मोहब्बत का,
तुम अपनी हिचकियों को बस गिनते रहना।❜❜

 

Two Line Life Quotes in Hindi

❝कुछ इस तरह से मत तोडना ताल्लुक हमसे,
कि हम मुद्दतों तक ढूंढते रहें कसूर अपना।❜❜

 

❝रिश्ते ढूंढने निकले हो आप,
जेब में पैसे हो तो मिल जायेंगे।❜❜

 

❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है।❜❜

 

❝मनुष्य न तो मौसम है और न ही तापमान,
फिर भी न जाने क्यों बदल जाता है।❜❜

 

❝तेरी दुआओ का दस्तूर भी अजब है मेरे मालिक,
मोहब्बत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती।❜❜

 

❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,
​मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜

 

❝एकांत में खोने वाले को कोई नहीं ढूँढता,
​भीड़ में खोने वाले को सब ढूँढने लगते हैं।❜❜

 

❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜

 

❝मिले तो हजारों लोग है जिंदगी में,
पर वो सबसे अलग है जो किस्मत में नहीं है।❜❜

 

❝वक्त ही ना रहा अब हमारे लिये तुम्हारे पास ऐ दोस्त,
कभी वक्त ही वक्त था चलो वक्त-वक्त की बात है।❜❜

 

❝शायर होने का नुकसान भी मुझे खूब हुआ,
​मैनें कहा महोब्बत है तुमसे और वो बोले
​बहुत खूब… वाह – वाह…।❜❜

 

Two Line Life Quotes in Hindi

❝लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।❜❜

 

❝हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में​,
​ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है।❜❜

 

❝अजीब लोग है ईस जहां के रोने को कंधा नही देते,
​मरने के बाद रोते रोते कंधा देने का इंतजार करते हैं।❜❜

 

❝जब तक मन में खोट और दिल में पाप है​,
​तब तक सारे मंत्र और जाप बेकार है।❜❜

 

❝ जिनके इरादे पक्के होते है ,
उनकी जीत कभी कच्ची नहीं होती ❜❜

 

❝महफ़िल में चल रही थी​ हमारे कत्ल की तैयारी,​
​हम पहुँचे तो बोलें​ ​बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।❜❜

 

❝शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
​मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है।❜❜

 

❝जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को,
​जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है।❜❜

 

❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,​
​ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜

 

❝हमे भी आते है अंदाज दिल तोडने के,
हर दिल मे खुदा बसता है ये सोच कर चूप हो जाते है।❜❜

 

❝यहां तो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
फिर किसी को अपना कैसे मानेंगे।❜❜