Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी इन हिंदी | Famous Romantic Shayari in Hindi | बेहद रोमांटिक शायरी | Long Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में !!
Romantic Shayari in Hindi
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितने भी बिताये वो पल मिल जाए,
चल अब अपनी आँखें बन्द कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
—————————————–
रूह की प्यास बुझा दी थी तेरी सोहबत ने,
तू कोई झील थी,झरना थी,घटा थी,क्या थी..!
नाम होठों पे तेरा आया तो राहत सी मिली,
तू तसल्ली थी,दिलासा थी,दुआ थी,क्या थी..!!
—————————————–
मोहब्बत उसकी ऐसी रूह में समाई है,
वो साथ नहीं फिर भी अपनी महक भिजवाई है,
तुम कहो तो ये राज़ आज खोल दें,
इश्क़ है तुम्ही से ये दुनिया से बोल दें…
—————————————–
तेरे आत्मसमान को बरकरार रखूँगा,
कदम मैं मुहब्बत में तेरे कदम के साथ रखूँगा,
तुम मुझ पर भरोसा रखना बस ज़िन्दगी भर,
मैं बुरे वक़्त में भी सिर्फ़ तुम्हें याद रखूँगा ।
—————————————–
कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,
शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।
मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
- लव शेरो शायरी
- याद शायरी
- दर्द भरी शायरी
Romantic Shayari in Hindi
तुम्हारे बिना मुकम्मल ना हो सकेंगे हम,
तुम्हारे बिना तमाम ख्वाब अधूरे लगेंगे हमको,
इतना होता है तेरी ख्वाबो मे आ जाने से…
सुबह फुरसत ही नही मिलती मुझे मुस्कुराने से.!!
—————————————–
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया.
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया..
ना शक़्ल बदली,ना ही बदला मेरा किरदार.
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया.
—————————————–
ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ,
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी गम चाहत नफ़रत सब जेवर हैं दिल के,
कैसे उतार फेंकूं सो पन्नों पे वार देता हूंँ ।।
—————————————–
फिर ना सिमटेगी मोहब्बत,जो बिखर जाएगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं है जो फिर, संवर जाएगी.!
थाम लो हाथ उसका जो, प्यार करे तुमसे,
क्योंकि यह जिंदगी ठहरेंगी नहीं,गुजर जाएगी.!
—————————————–
वो एक शख्स मेरे ख्यालो मे बार बार आता है,
शायद वो भी मुझे बेपनाह चाहता है,
करनी तो हैं हमको एक दुसरे से ढ़ेर सारी बाते,
पर ये मन ना जाने क्यो बेवजह नाराज़गी दिखाता है।
- प्यार भरी शायरी
- मैरिज एनिवर्सरी शायरी
- इश्क मोहब्बत शायरी
Best Romantic Shayari for Gf
निगाहों से तुम्हारे दिल को एक पैगाम लिख दूँ,
मोहब्बत वफा का खुशनुमा अंज़ाम लिख दूँ,
मेरे लबो पर तुम गज़ल बनके चले आओ,
सातों जनम दिल की धड़कन तेरे नाम लिख दूँ।
—————————————–
जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना,
जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना,
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से,
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना.
—————————————–
कभी तो शाम ढले अपनी आँखों में सँवर जाने दे,
मेरे सनम तेरी चाहत में मुझे बिखर जाने दे…
तुझे तकता रहूं फ़क़त और कोई काम ना हो,
इश्क़ में तेरे मुझे हर हद से गुज़र जाने दे..!!!!
—————————————–
मैं हर रात तोड़ता हूँ रिश्ता तुझसे,
मुझे हर सुबह तेरी हसरत हो जाती है,
तू ही बता मैं तुझे सामने बिठा कर तुझसे कैसे लडूं??
मैं जब जब तेरी आँखों मे देखता हूं,
मुझे तुझसे फिरसे मोहब्बत हो जाती है।
—————————————–
फ़कत नाम लेने से दिल को सुकून हो जाता है,
तू है नहीं है सारा मसला फिजूल हो जाता है,
ज़िंदगी तेरी है तू जैसे चाहे जी ले हमें,
खुशी गम रोना हंसना सब हमें कुबूल हो जाता है।
- प्यार में धोखा शायरी
- बेस्ट गम शायरी
- टूटे दिल की शायरी
Romantic Shayari for Gf in Hindi
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे…!!
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे…!!
—————————————–
तुम खास ही नहीं, हर सांस में हो,
बेकरार दिल यूही नहीं, तुम हर एहसास में हो..!
मिलोगे ये पता नहीं, मगर हर तलाश में हो,
तलाश पूरी हो ना हो, मगर हर आस में हो..!!
—————————————–
बस एक बार तेरे रूबरू होने की तमन्ना है,
तुमसे कुछ कहने कुछ सुनने की तमन्ना है,
तेरी निगाहों से दूर बहुत दूर रह लिए हम,
कुछ पल अब तेरी पनाहों में रहने की तमन्ना है।
—————————————–
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!
—————————————–
मेरे हर अल्फाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
बेहद खूबसूरत अंदाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
शायद इसीलिए दीवाने हैं लोग हमारे शब्दों के,
क्योंकि उनमें पिरोकर हम तुम्हें लिखते हैं।
Long Romantic Shayari in Hindi
जब कभी हुस्न की पाकीज़ा कहानी लिखना,
श्याम के इश्क़ में मीरा को दिवानी लिखना,
तुम किसी फूल को मुरझाते हुए देखना जब,
उस घड़ी बैठ के अंजाम-ए-जवानी लिखना ।
—————————————–
हमारी तो उदासी भी मुस्कान बन जायेगी,
रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी,
भेज देना हवाओं में अपने प्यार की खुशबू,
वो ही हमारी खुशी का अहसास बन जाएगी…
—————————————–
ख़लिश तुमसे बिछड़ने की अब भी ज़ेहन में है,
चर्चा हमारे इश्क़ का अब भी शहर में है,
आरज़ू दूर तक साथ चलने की दिल में ही रह गई,
तुम तो ठहर गये हम अब भी सफर में हैं ।।
—————————————–
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा;
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा;
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल;
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
—————————————–
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ते है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज्र के दौर में गुजरी मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानो में,
जहां तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।
—————————————–
रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,
वो आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में,
हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं.
—————————————–
दिल तुम्हारा ही है हमेशा तुम्हारा ही होगा,
औऱ तुमसे किसने कहा मुझे इश्क़ दोबारा होगा,
औऱ किनारा करने वालों से किनारा कर भी लू,
मज़ाक-ए-इश्क़ है साहेब दोबारा हो भी सकता हैं..
—————————————–
तुमने चाहा ही नहीं, हालात बदल सकते थे ,
तेरे आंसू मेरी आँखों से निकल सकते थे..!
तुम तो ठहरे रहे, झील के पानी की तरह ,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे..!!
—————————————–
जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो,
चाहो उसे जो जान से भी ज्यादा प्यारा हो,
राह में तो मिलेंगे साथी बहुत लेकिन,
साथ दो उसका जिसने भीड़ में भी आपको
पुकारा हो ❤
—————————————–
तुझ से बिछड़े हैं मगर इश्क़ कहाँ ख़त्म हुआ,
यह वो जीती हुई बाज़ी है जो हारी ना गयी,
तू तो वो ख़्वाब है आंखों से उतारा ना गया,
तू वो ख्वाहिश है जो हमसे कभी मारी ना गयी।
—————————————–
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा।
—————————————–
मैं जब उसके लिए बेताब हुआ करता था,
माही भी माही ए बेआब हुआ करता था,
अब तो खैर आंख की बनती ही नहीं नींदों से,
वरना हर ख्वाब मेरा ख्वाब हुआ करता था।।
—————————————–
चिंता इतनी कीजिए की काम हो जाए,
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।