Dil ki Baat Shayari in Hindi | दिल की बात शायरी के साथ

Heart Touching Dil ki Baat Shayari | दिल की बात शायरी के साथ | Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi | दिल की बात शायरी | Dil Ki Baat Shayari | मन की बात पर शायरी | Dil Dhadkane Wali Shayari.

Heart Touching Dil ki Baat Shayari

आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मुहब्बत की क़ैद से
करे जो हमसे बेहतर तुम्हारी क़दर पहले वो शख्स तो ढूँढो!!!

 

क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;
अर्ज किया है; क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;
जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!

 

तेरे इश्क का सुरूर था जो खुदको बर्बाद किया
वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी।

 

मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी..
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी..

 

हम ना रहेंगे तो हमें याद करोगे तुम भी..
आज कहते हो हमारे पास वक्त नही..
पर एक दिन मेरे लिए वक्त बर्बाद करोगे तुम भी..

 

और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही
लेगा ना ये सोच कर हर इक से तेरे
लिए दुआ करवाया करते हैं.

 

ये भी पढ़े :- 2 लाइन खूबसूरत लव शायरी हिंदी में

 

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना अगर तेरे
वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..

 

दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे
की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!

 

तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!

 

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं..

 

Heart Touching Love Shayari Hindi

वो जिंदगी की कसमस में थोडा उलज गया हु दोस्तों ..
वरना हम भी उनमे से हे जो दुश्मनों को भी अकेला
महसूस नही होने देते।

 

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना अब दिल यहाँ नही रहता..

 

ये भी पढ़े :- बॉयफ्रेंड के लिए खुबसूरत शायरी हिंदी में !

 

एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।

 

हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको…
पर. दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं
तो उसके जैसा भी नहीं!!!

 

न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में..
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे “उसके नाम के“…

 

रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों
को भी प्यार होता है.

 

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं!!!

 

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की।
उसे ऐसे जियो जैसे की जिंदगी तुम्हें नहीं मिली
जिंदगी को तुम मिले हो।

 

Dil Dhadkane Wali Shayari Hindi

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…!
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी ।।

 

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

 

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,उतनी ही तकलीफ देते हैं
जितनी बर्दास्त कर सकूँ ।।

 

बेशक Ishq‬ बड़ी कुत्ती-कमीनी चीज हे पर
सही इंसान से हो जाय तो जिंदगी संवर जाती हे ।।

 

ये भी पढ़े :- बेहतरीन लव शायरी इंग्लिश में !

 

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से और अपने शुरू होते हैं आप से।

 

शायद एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ
यह सोचकर खो देंगे कि वो मुझे याद नहीं
करता तो मैं क्यूँ करूँ।

 

चलो अब जाने भी दो….क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नही….और बयां हमसे होगा नही !!

 

कैसे बयां करू अलफाज़ नहीं हैं दर्द का मेरे
तुझे ऐहसास नही है पुछते हो मुझसे क्या दर्द है
मुझे दर्द ये ही की तु मेरे पास नही है.

 

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था.

 

Dil Dhadkane Wali Shayari in Hindi

पगली तेरे सिवा में चॉकलेट तक किसी को ना दू
दिल तो बहोत दूर की बात है..

 

ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं लेकिन
कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं!!!

 

दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को.
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो..

 

ये भी पढ़े :- सच्चा प्यार की शायरी हिंदी में !

 

हमारे प्यार का अंदाजा तू क्या लगायेगी पगली हम तो
दोस्तों को भी darling कहके बुलाते है ।

 

सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो.
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो ?

 

किसी को अपना बनाने के लिये हमारी
सारी खूबियाँ भी कम पड़ जाती हैं जबकि
किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी हैं !

 

तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला
पगली छोङ कर तो देख मौत तैयार खङी है
मुझे अपने सीने लगाने के लिए.

 

मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता….. जो हर एक का हो जाजाye.

 

 Dil ki Baat Shayari Hindi 2022

जो आपसे प्यार करता है वो आपको अपनी
आँखों से नहीं बल्कि दिल से देखता है।

 

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा बलकि
भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे ॥।

 

लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो सोच लू तो ख्याल तुम हो मांग लू
तो मन्नत तुम हो और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.

 

ना होना बेमुरव्वत ना दिखाना बेरुखी बस
सादगी से कहना के ‘बोझ बन गये हो तुम’.

 

ये भी पढ़े :- दिल की बात शायरी के साथ

 

ये इश्क़ नहीं आसाँ बस इतना समझ लीजे .
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है . !!!

 

कभी कभी किसी का ध्यान आकर्षित करने का सबसे बेहतर
तरीका उस व्यक्ति पर ध्यान ना देना ही होता है !

 

आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो हमे भी ज़ीद हे
आपको अपनी याद दिलाने की !!

 

जख्म बन जाने की आदत है उन्हें
रुला कर मुस्कुराने की आदत है उन्हें ;
मिलेंगे कभी तो खूब रुलाएंगे
सुना हैं रोते हुए लिपट जाने की आदत है उन्हें।

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा जमाना
तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है..

 

Heart Touching Muhabbat Shayari Hindi

किस बात पे रूठा है पता चले तो मनाऊं उसे वो रूठ
तो जाता है लेकिन शिकायत नहीं करता..

 

लबों से लब मिल गए लबों से लब सिल गए
सवाल गुम जवाब गुम बडी हसीन रात थी .

 

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए…
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !

 

कहाँ से लाएँ अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत
दिल दिमाग नजर सब कुछ तो तेरी कैद में हैं।