
Love Sms Shayari in Hindi | 200+ लव शायरी हिंदी में
Love Sms Shayari in Hindi | I Love Sms in Hindi | Famous Romantic Shayari in Hindi | Heart Touching Love Sms in Hindi | लव Sms शायरी इन हिंदी | Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend.
Love Sms Shayari in Hindi
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो, इश्क भी तुम हो
और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी
फिक्र बस यही है छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
रही इंतजार में आंखे और हम खड़े रहे बरसों वहीं…
न इंतजार खत्म हुआ न चाहत कम हुई…
नजर से नजर को मिलाओ नजर का ऐतबार करो,
हम तुम से सनम और तुम हम से प्यार करो,
तुम जो रूठो तो कुछ भी करके मनाएं तुमको,
हम जो पल भर को जायें तो तुम इंतज़ार करो।
Love Sms Shayari in Hindi
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
मैं बन जाऊं रेत सनम,, तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
Love Sms Shayari in Hindi
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में, हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार, तेरी तस्वीर को निहारा है.!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी
पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आइना
और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
Love Sms Shayari in Hindi
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए, खुद नजरों
में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।
Love Sms Shayari in Hindi
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए, कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!
बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List
पहली भी तुम और आख़री भी तुम…!!😍❤️
चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी
इबादत बन गए हो तुम..
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
Love Sms Shayari in Hindi
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।
मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो.. हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले,,
में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन कर,,
में सुनहरा हो जाऊं।।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
Love Sms Shayari in Hindi
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यू चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए.
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है.