You are currently viewing Romantic Shayari in Hindi for Love | प्यार के लिए रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari in Hindi for Love | प्यार के लिए रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari in Hindi for Love | प्यार के लिए रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari in Hindi Text रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi.

Romantic Shayari in Hindi for Love

TUM PUCHH LENA SUBAH SE, N YAKIN HO TO
SAAM SE YE DIL DHADKATA HAI TERE HI NAAM SE.

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो
शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

 

तुम्हारे बिना मैं हूँ एक अधूरा जीवन,
जिसमें कोई खुशी नहीं है।
तुम्हारे बिना मैं हूँ एक अधूरा सपना,
जिसमें कोई आशा नहीं है।

 

DIL PAR AAYE HUYE ILZAM SE PAHCHANTE HAI
LOG AB MUJHE TERE NAAM SE PAHHANTE HAI.

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

तुम्हारे बिना मैं हूँ एक अंधेरा रात,
जिसमें कोई तारा नहीं है।
तुम्हारे बिना मैं हूँ एक उजाड़ धरती,
जिस पर कोई फूल नहीं है।

 

काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।

तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।

 

एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।

 

तू मेरा सपना मेरा अरमान है;
पर शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है;
मुझसे कभी भी रूठ मत जाना;
क्योंकि मेरी दुनिया तेरे बिना वीरान है.

 

JIS DIN TERI MERI BAAT NAHI HOTI,
DIN NAHI GUJARTA RAAT NAHI HOTI.

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती ,
दिन नहीं गुजरता रात 🌙नहीं होती !!

 

तुम्हारे बिना मैं हूँ एक अधूरी कविता,
जिसमें कोई अर्थ नहीं है।
तुम्हारे बिना मैं हूँ एक अधूरी तस्वीर,
जिसमें कोई रंग नहीं है।

 

MULAKAT KI HAME JARURAT NAHI,
BS TUM HAMARE DIL ME RAHO ITNA HI BAUT HAI.

मुलाकातों की हमें ज़रुरत नहीं ,
बस तुम हमारे दिल में रहो इतना ही बहुत है.

 

अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो,
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

 

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी.

 

YE JINDAGI CHAHE KITNE PAL KA BHI MILE
BS YAHI DUAA HAI BS TERE SANG MILE.

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।

 

तुम्हारे बिना मैं हूँ एक वीरान शहर,
जिसमें कोई भी नहीं है।
तुम्हारे बिना मैं हूँ एक सूखा नदी,
जिसमें पानी नहीं है।

 

BS MUJHE APNE BAAHON ME SULALO
PHIR CHAHE KITNA BHI MUJHE RULA LO.

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

 

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.

 

2 Line Love Status Images In English

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।

 

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के…

 

न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी
उस अजनबी के लिए ,
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर
मुझसे रूठ जाया करता हे ..!!

 

मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत करके तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है।

ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो…!!

 

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..

 

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना
अच्छा लगता है …!!!

 

तेरे लबों की मिठास,
मेरी आत्मा को महका देती है।
तेरे आँखों की चमक,
मेरे दिल को रोशन कर देती है।

 

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं कुछ तो कसूर है
आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं

 

तुम मेरे दिल की धड़कन हो,
तुम मेरी जान हो।
तुम्हारे बिना मैं नहीं रह सकता,
तुम ही मेरे जीवन का आधार हो।

 

कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी.!!
हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की
पहली सोच हो तुम.!!

 

यह शायरी किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है जो मेरे जीवन में बहुत मायने रखता है। वह मेरे लिए सब कुछ है, और मैं उससे बहुत प्यार करता हूँ। मैं चाहता हूँ कि वह जानता हो कि वह मेरे लिए कितना खास है।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.