Attitude Dialogue in Hindi | बेस्ट डायलॉग स्टेटस इन हिंदी

Attitude Dialogue in Hindi | बेस्ट डायलॉग स्टेटस इन हिंदी | Killer attitude dialogue in hindi | हिंदी  दमदार डायलॉग  शायरी | Attitude dialogues killer in hindi | हिंदी स्टेटस शायरी कॉपी दमदार डायलॉग.

Attitude Dialogue in Hindi

Attitude Dialogue in Hindi

कुछ जानना हो मेरे बारे में तो मुझसे रूबरू हो जाना,
बिना कुछ 😷 जाने यु वहम 🌟 ना पाल लेना..!!

 

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.

 

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.

 

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर
उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं.

 

सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.

 

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.

 

अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़.

 

हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं,
ना किसी के आगे ना पीछे!

 

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं.

 

अकेला 🔥 आया था, अकेला ही😎 जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा..!!

Attitude Dialogue in Hindi

Attitude Dialogue in Hindi

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!!

 

रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग
जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

 

जिन्दगी के हर मोड़ पर मैंने तय किया है,
कि मैं खुद ही अपना रास्ता बनाऊंगा। क्योंकि
मेरी शौकियत नहीं, मेरी रवायत है।

 

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है..!!

 

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा है उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है..!!

 

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!

 

बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग इज्ज़त से
नही मेरी इजाज़त से मिलते है।

 

हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें
शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा.

 

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी
ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है.

 

रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ
लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

 

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो.

Attitude Dialogue in Hindi

Attitude Dialogue in Hindi

बिगड तो मैं उसी दिन गया था
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.

 

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.

 

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.

 

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.

 

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं..!!

 

Attitude हड्डियों में होना चाहिए,
दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है..!!

 

जितना तेरा दिमाग़ बड़ा है, उतनी ही तेरी
औक़ात छोटी है। मेरी ज़िंदगी, मेरा दौर, मेरा रुलेज़।

 

जिंदगी का आसल तय करने का मतलब है
कि तू खुद ही अपना हीरा हो, और किसी
की बेकार की दीवार नहीं।

 

पलटकर जवाब देना बेशक गलत है 😏
पर अगर सुनते रहोगे तो लोग बोलने की तमीज़
भूल जाएंगे.

 

हम हैं देशी ग्वार, जिनमें खून की रवानी कम,
और Attitude की रफ़्तार ज्यादा है..!!

 

हम पैदाइश ही उस कुल के हैं,
जिनका ना तो खून पानी है और ना दिल कमजोर है..!!

 

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो …..
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है….

Attitude Dialogue in Hindi

Attitude Dialogue in Hindi

झुक के बात करने की आदत बना लें।
क्योंकि आज भी आँखे मिला के बात करने की तेरी
औकात नही है। 👈

 

तेरे सिवा कौन ‎समा सकता है ‎मेरे दिल में.
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !

 

हमारी नज़रो से ज़्यादा उम्मीद मत कर पगली,
क्यों की प्यार से देखना तो हमारी बचपन की आदत है.

 

पहचान बताने की जरूरत नही है हम तो
वो है जो सरकारी कागज़ों में दर्ज है.

 

मैं जरा ठहर क्या गया लोग मुझे चलना सिखा रहे है
देखो ये कल की चिंगारियों को ये आग को जलना
सिखा रहे है.

 

वो जिगर जिगर नही जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो सरीफ हम नही 💯

 

बन्दा‌ नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में…
इसलिए लफ्ज कम‌ पड़ जाते है हमारी तारीफ में

 

तू जहा कहेगा तेरा भाई वहा खड़ा है
और गिनती भूल जायेगा भाईचारा इतना बड़ा है.

 

लड़ाई में कौन पहले मरता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,
फर्क इससे पड़ता है कि पहले कौन नीचे गिरा।

 

दहशत बनाओ तो हमारे जैसी…
#वरना ख़ाली #डराना तो #कुत्ते भी #जानते है.

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.