
Sexy Shayari in Hindi | सेक्सी शायरी, एडल्ट शायरी हिंदी में
Sexy Shayari in Hindi, सेक्सी शायरी इन हिंदी, Adult Shayari in Hindi, Non Veg Shayari, Hot Sexy Shayari, रोमांटिक सेक्सी शायरी, Romantic Sexy Shayari in Hindi, एडल्ट शायरी हिंदी में..
Sexy Shayari in Hindi
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा?
रात भर में उतर जाएगी…!
जाम पीना है तो किसी के होठों से पियो,
खुदा की कसम, उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी ! !
एक इच्छा पूरी कर दो,
और एक इच्छा अपनी पूरी कर लो,
आज जहां लगे वहाँ किस कर लो।
चूम लूँ तेरे होठों को,दिल की ख्वाहिश है!
ये मैं नहीं कहता, ऐसी दिल की फरमाहिश है!!
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है.
आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई.
कुछ न मांगू इस दुनिया से
मुझे तो बस आपका मोहबत चाहिए
मर जाऊंगा एक दिन पता है
मरने के बाद भी मुझे आपका साथ चाहिए।
Romantic Sexy Shayari in Hindi
तू खेलते रह मेरे छाती के बालों से,
मैं तेरे चेहरे से तेरी जुल्फें हटाता हूँ,
तू सुरुवात करके तो देख,
फिर देख मैं कैसे वासना जागता हूँ।
हम तुमसे जुदा हो न सके
दिल की बातें लब्ज़ो पे ला न सके
कितने मौसम आम आये कितने रुत आये
पर मेरे दिल तेरे सिबा कोई और आया न सके.
जब भी लबों पे तेरा नाम आता है,
मेरा हाथ नीचे चला जाता है,
ना में तुम्हें कहना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ
जब तक ज़िन्दगी है में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ.
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.
रात होगी तो कंडोम भी दुहाई देगा;
टांगो के बीच सारा जहां दिखाई देगा;
ये काम है जानी, जरा संभलकर करना;
एक कतरा भी गिरा तो 9 महीने बाद सुनाई देगा।
अपने जिंदगी का कोई खाब अधूरा नहीं छोडूंगा
तुझे पाने की ठान लिया है अब तो तुझे पके ही सांस लूंगा
Romantic Sexy Shayari in Hindi
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे.
आपके होठों को देख देख दिल में कुछ किछ होता है
यु तो हम गलत इंसान नहीं
पर आपके साथ कुछ कुछ करने को जी करता है.
इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही
पर तेरे बिना ज़िन्दगी बड़ी उदास रहती है.
प्यार का मारा हूँ दिल से बेचार हु
मेरे दिल को ऐसे मत तड़पा मेरी जान
तेरे ही लिए ही अपनी जबानी बचाया हो.
नींद ना आए तो हमें महसूस कर लिया करो,
समझ कर खुद को मुझमे अपने बदन को चूम लिया करो।
इच्छा तो उनकी भी थी पर वो कह नहीं पाये !
और जब दिया हमने तो वो सह नहीं पाये !
आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया
तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई.
आपको होठों को देख देख दिल में कुछ कुछ होता है,
कुछ न मांगू जिंदगी से
बस आपके साथ एक रात गुजारने का मन करता है।
Adult Shayari in Hindi 2023
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो.
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.
इस कदर प्यार करते है तुमसे,
रात भर में दो-जिश्म एक-जां हो जाना चाहते है।।
आकर मिटा दो इस दिल की अरदास,
क्योकि तुम्हें पास ना पाकर दिल मचलने लग जाता है।
आती है याद तुम्हारी तो
आँखें बंद करके Miss कर लिया करते है,
बेशक मुलाक़ात तो नहीं हो पाती
पर ख्वाबों में तुम्हें Kiss कर लिया करते है॥
Best Adult Shayari in Hindi
डूबना है तो समन्दर में जाकर डुबो,
किनारो में क्या रखा है??
प्यार करना है तो बाँहों में आकर करो,
इशारों में क्या रखा है??
जिस्म का रूह रूह तेरा होगया
मेरे होठों का प्यास तेरा होगया
अपने आप से मुझ को दूर न किया कर
देख मेरा जवान जिस्म तेरा होगया.
बहुत प्यार करते है तुमसे बस कहना नहीं आता !
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता!!
सुनो इतना भी ना सरमाओ,
थोड़ा और पास आओ,
अब और रहा नहीं जाता टांग फैला कर,
बस चालू हो जाओ।
बूंद-बूंद करके तुम मुझमे समा रही हो,
जैसे बड़े अरसे बाद जमीन को बारिश नशीब हुई हो॥
रोज खुद उंगली करती हो आज हमें भी करने दो,
खैर तुम्हें तो चाहिए हमारा बड़ा वाला,उंगली रहने दो।
आपके बदन को छूने का मन करता है,
तेरी बाँहों का नशा पीने का मन करता है,
तुम पास हो तो रोम-रोम रोमांटिक हो जाये,
इसलिए तुम्हारे साथ एक रात गुजारने का मन करता है।
मेरे होठों पे तेरे होठ लगा कर इन्हे गीला करदे,
इन होठों को तू और भी रशीला करदे॥
अगर KISS करोगे तो HUG भी करना पड़ेगा,
हमारे मासूम से प्यार में
इतना तो GST भरना पड़ेगा॥
Adult Shayari in Hindi
नींद ना आए तो हमें महसूस कर लिया करो,
समझ कर खुद को मुझमे अपने बदन को चूम लिया करो।
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा?
रात भर में उतर जाएगी…!
जाम पीना है तो किसी के होठों से पियो,
खुदा की कसम, उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी ! !
तुम्हारे बेहद करीब आने का दिल करता है,
तेरे होठों को छू जाने का मन करता है,
तुम हो मेरे दिल की बेताब धड़कन
तुम्हें अपना बनाने का दिल चाहता है।
तुम्हे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
तुम्हारा जिस्म का मौसम तो जून जैसा था।