
Best 150+ Hindi Love Shayari for GF | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी
Hindi Love Shayari for GF | गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी | Romantic Lines for gf in Hindi | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line | Romantic Love Sms in Hindi For Girlfriend | Hindi Love Shayari for GF.
Hindi Love Shayari for Gf
होकर जुदा कब कौन चैन से सोया है
उसने भी तो अपना सुकूँ-ए-दिल खोया हैं
जिस तरह रो कर गुजारी है रात तुमने
तुम्हारी याद में वो शख़्स भी बहुत रोया हैं.
कभी कभी ज़िन्दगी रुक सी भी जाती है
तो आपका रुकना ज़रूरी नही…!!
बस समझ लीजिए बिखर कर निखरने का समय
आ गया है…!!!
मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नही सकता…
अब इससे ज्यादा मैं तेरा हो नही सकता…
दहलीज पे रख दी है हमने अपनी आँखे…
रौशन कभी दिया भी तो इतना हो नही सकता…
मजबूरियाँ सबके पास होती है ,
आर्ज़ुएें सबकी ख़ास होती है ,
अजीब है खेल किस्मत का मासूमों से,
खेलती उससे जिसकी तबीयत उदास होती है…!!
जहां से गुजरी तू वह जगह हम जानते हैं
इश्क की गली में चलती है तेरी हम भी मानते हैं.
गहराई में रहते हैं दिल के हम आज आए हैं
उजालों में क्या आप हमें पहचानते हैं…!!!
Romantic Lines for gf in Hindi
दूर जाकर भी मेरे पास रहना
हवा मैं बनूंगा मेरी सांस में तुम रहना…!!
कोई ना देखेगा तुमको निगाहों को जरा सा छुपा लेना
घबराना नहीं कोई बात हो दिल में तो बता देना…!!
नदी खारे समंदर के लिए जज़्बात से तर है…
समंदर को पता है ये, नदी का वो मुक़द्दर है…
वफ़ा और बेवफ़ाई की मिसालें हैं यह दोनों…
समंदर की कई नदियाँ, नदी का एक समंदर है…
हर पल तरसता है उस पल के लिए…
जब तुम मिलो मुझसे एक पल के लिये…
नजरें पथरा सी गयी है तेरा रास्ता निहार के…
तुम मुलाकात टाल देते हो कल के लिए…
मेरी दिवानगी को यूँ नजर अंदाज न कर…
कभी महसूस कर सिर्फ आवाज न कर…
मेरे बाद नही मिलेगा कोई हम जैसा…
बना ले मुझको अपना यूँ समय बर्बाद न कर…
कब तक रहेगा तू यूँ बेगानों की तरह…
कभी बन के घटा बरस जा दीवानों की तरह…
अब तो तेरा दीदार भी मुश्किल लगता है…
किससे करू मैं अब अपनी बेताबी का जिरह…
Romantic Lines for gf in Hindi
वह देता जा रहा है न जाने किस बात की सजा…
अब तो मुझसे वो बात भी नही करता…
जब से मिलने लगा है गैरो से वो ऐ परिन्दे…
कई बार मुझसे कह गया मुझसे प्यार नही करता…
मुझमें कोई कमी थी तो निखार देते ,
मुझे अपनी छत्र छाया में संवार देते ;
यूं छोड़ जाना तो वाजिब ना था दोस्त ,
हम गिरकर भी संभल जाते अगर तुम साथ देते …
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे…
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे….!!!
तुम सफर बन जाओ हम मुसाफिर बन जाते हैं।
तुम इश्क़ बन जाओ हम आशिक़ बन जाते हैं।
तुम लेहर बनजाओ हम किनारा बन जाते हैं।
तुम शायरी बनजाओ हम शायर बन जाते हैं।।
Romantic Lines for gf in Hindi
धड़कनो को तुम समझ नही पाओगे,
अल्फाज हुम् कह नही पायेंगे,
एक आँशु ही है मेरी मोहबत की निशानी,
जिनको तुम कभी जुदा नही कर पाओगे.
प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है
अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है
जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ है.
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी के तुम ये खुद कहोगे
मिलोगे बहुत से लेकिन कोई हम सी पागल ना है
ये खुद कहोगे…
.तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
Love Sms in Hindi For Gf 2022
ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है…!!
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है…!!!
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों हम उसके होते गये।
लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो,
बहुत हो गया सितम,अब तो पास आने दो
ना करना जुबां से इज़हार मोहब्बत का…
बस इशारो से ही राज़-ए-दिल की बात बताने दो।
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।