Thought of The Day in Hindi | Motivational Thought of the day in Hindi | Motivational Thought of the day in Hindi | Thought of the Day in Hindi for Students | Quotes of the Day in Hindi.
Thought of The Day in Hindi
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने के बदले अपने
पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।💝
नया दिन है नई बात करेंगे, कल हार कर सोये थे,
आज फिर एक नयी शुरुआत करेंगे ।।
भरोसा रखो अपने आप पर ये Study Table
कि Light एक दिन Stage Light में जरूर बदलेगी.
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा….
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है. कोशिश ना करना
ही सबसे बड़ी विफलता है. ❣📚🎯
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं,
कि वो आपके सपने पूरे ना होने दे…! 🏆
तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है,
उसका उपयोग करो। जो तुम कर सकतो हो वो करो।
सिर्फ खड़े होकर देखने से आप नदी नहीं पार कर
सकते हैं उनके लिए पानी में उतरना होगा.
Thought of The Day in Hindi
आपको डुबोने मे कुछ ऐसे भी लोग बैठे होंगे,
जिनको तैरना खुद आपने सिखाया होगा,,,,🌹
क्या खूब कहा है किसी ने दिल लगाना हो तो
किताबों से लगाना, अगर बेवफा भी हुई तो काबिल बनाकर छोड़ेगी.
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर
इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है,
उसका उपयोग करो। जो तुम कर सकतो हो वो करो।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा है, लेकिन वो अक्सर
इसे दुसरो के जैसा बनने में नष्ट कर देते है.
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नही कर सकते 💐❣
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि वो
आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि “आप गलत हो”.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
Thought of The Day in Hindi
मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता ।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है तो बँट जाता है.
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
कुछ फर्क नही की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
Thought of The Day in Hindi
अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है,
कामयाब होने के लिए वरना किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है.
हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद
रखिये कि हाँ मैं कर सकता हूँ…!!
ढूंढना है तो परवाह करने वाले को ढूंढिए !
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ़ लेंगे !!
लाइफ में जो भी होता है, वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है, या फिर सीखा कर।
अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो बुरी
आदतें आपका समय बदल देती है.
इत्र से कपड़ो को महकाना कोई बड़ी बात नहीं !
मज़ा तो तब है जब खुशबू आपके किरदार से आए !!
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात
उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
Thought of The Day in Hindi
व्यक्ति जिस नज़र से दुनिया को देखता है,
दुनिया वैसे ही बनके उसको दिखाती है।
अगर ये हमें डुबाती है तो तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो..
जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
कई बार चुनौतियां हमे उकसाने के लिए दी जाती है,
उस वक्त हमे संयम रखने की सख़्त ज़रूरत होती हैं।
लोग दिखाते कुछ है और होते कुछ,
इसलिए दिखावे में मत अटको वो सिर्फ बहाना होता है।
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता करें किस मंजिल को जाता है
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो रास्ते की परवाह ना करें.
हर सुबह एक नई शुरुआत, कभी कामयाबी
दिलाने की तो कभी कामयाबी टिकाने की।
हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये, आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ ?
सफलता आपके कदम चूमेगी।
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
Thought of The Day in Hindi
दुनिया में किसी पर ज्यादा निर्भर न रहें क्योंकि जब
आप किसी के साये में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नहीं दिखती।
जिम्मेदारियां जब कंधो पर पड़ती हैं,
तो अक्सर बचपन याद आ जाता है।
परिवार का साथ बहुत ही आवश्यक है
सुख हो तो बढ़ जाता है तथा दुःख हो तो बंट जाता है।
कोई काम कठिन नहीं होता बस करने का तरीका सही होना
चाहिए निरंतर कर्म करने से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है।
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है..खुद पर रखो तो ताकत
और दुसरे पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है।
सफलता के कपड़े तैयार नहीं मिलते उसे सिलने
के लिए मेहनत का धागा भी जरूरी होता है।
अगर हम मन, वचन और कर्म से ईमानदार रहते हैं
तो हमारे जीवन में सुख शांति बनी रहती हैं।
बदलाव के लिए समय का इंतज़ार मत करो…
बदलाव समय के हाथ में नहीं तुम्हारे हाथ में हैं…।।
जिंदगी में महान बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता
नहीं होती अच्छे संस्कार ही हमें इंसान बनाते हैं..॥
आपको तब तक जीतने से कोई नहीं रोक सकता जब तक आप रुकने को तैयार न हो…।