You are currently viewing Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi 2023

Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi 2023

दोस्तों हर सुबह हमारे लिए एक नया दिन होता है जो की एक नया अवसर लेकर आता है। आज मैं आपके लिए Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi लेकर आया हूँ।

इनको पढ़कर आपको मोटिवेशन मिलेगा। इस Motivational Good Morning Quotes in Hindi, Inspirational Quotes in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

Good Morning Quotes Inspirational in Hindi

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको।

 

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
Good Morning

 

प्यार कोई करने वाली चीज नहीं,
प्यार तो वो फिलिंग है जो हर किसी के
लिए नहीं आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिन्दगी भर नहीं जाती

 

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।

 

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.

 

जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं,
उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है
क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।

 

डूबते हैं तो, समुंद्र को दोष देते हैं.
मंजिल ना मिली तो
किस्मत को दोष देते हैं ख़ुद देते हैं…
भलकर चलते नहीं जब लगती हैं ठोकर तो
पत्थर को दोष देते हैं…!!

 

हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत,
मोहब्बत के लिए दिल-दिल के लिए आप,
आप के लिए हम हमारे लिए आप,
कबूल कीजिये हमारी दिल से सुप्रभात।

 

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना।
सुप्रभात!

 

अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का!!!
सबको मंजिल का शौक है!!
और मुझे सही रास्तों का!!!
लोग कहते हैं, पैसा रखो,बुरे वक्त में,
काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।

 

किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है,
मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला
नहीं करना।

 

Quotes Inspirational in Hindi

पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगा
किस्मत के दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है !
Good Morning

 

सच भी छुपाना पड़ता हैं
ज़िन्दगी जीने के लिए हर रास्ता
अपनाना पड़ता हैं
शरीफ लोगों को जीने कहा देते हैं
कभी कभी बुरा भी बन जाना
पड़ता हैं ये ज़िन्दगी हैं साहब…
यहाँ दर्द छुपाकर भी मुस्कुराना पड़ता हैं

 

सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!

 

आसमान में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीन ही जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये कोई कमी भी जरूरी है !
Good Morning

 

ना किसी के दबाव में जियो,ना किसी के
प्रभाव में जियो, जीवन आपका है प्यारे
दोस्तों,अपने हिसाब से जियो,गुड मोर्निंग,
आपका दिन शुभ रहे.

 

मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूं
क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और
दिन बिताने का एक और मौका देते हैं।
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त.

 

पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

 

बुद्धिमान वो है जो औरों की गलती से सीखता है,
थोडा कम बुद्धिमान वो है जो सिर्फ अपनी गलती
से सीखता है, मूर्ख एक ही गलती बार-बार दोहराते
रहते हैं और उनसे कभी सीख नहीं लेते।

 

उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो। सुप्रभात.

 

थोड़ा ठहर कर तराश ले तू खुद को
जो खोया है वो तुझमें ही कहीं मिल जाएगा।
अभी तो रास्ता बाकी है मंजिल तक जाने का
ये मत सोच के तेरा सूरज यूँ ही ढल जाएगा।

 

जब हम बड़े हो जाते है
तो हमें पेंसिल के बदले पेन दे दिया जाता है
क्योंकि हम समझ जाए की अब हमारी
गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है…!!

 

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

 

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,
सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना;
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

 

चुनौतियों को अपने Mission में बदल दो,
पीड़ा को मोटिवेशन में बदल दो,
अपमान को आगे बढ़ने के कारण में बदल दो,
हर हार को सीख में बदल दो…॥
मुश्किलों को मंज़िल तक पहुँचने के रास्ते में बदल दो,
तुम्हारी खूबियों को अपनी ताक़त में बदल दो,
और अंत में…
अपने सपनों को हक़ीक़त में बदल दो॥

 

अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,
अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

 

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है …
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।।

 

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है ।
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है ।
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम ।
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना
होता है ।।

 

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा,
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.