Sad Status about Life in Hindi | सैड जिंदगी स्टेटस हिंदी में

By Shayari Mirchi

Updated on:

Sad Status about Life

Sad Status about Life in Hindi | सेड लाइफ स्टेटस इन हिंदी |  Sad Life Status in Hindi Language | जिंदगी स्टेटस दो लाइन | Sad Love Status in Hindi | जिंदगी पर बेहतरीन स्टेटस | सैड जिंदगी स्टेटस हिंदी में..

Sad Status about Life in Hindi

तुम याद ना करो, तो भी अच्छे लगते हो,
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता।

 

हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

 

मेरे दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं जो रो दूँ तो लोग मुस्कुराते है।

 

सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है,
और सब को अलग करने की ताकत भ्रम में है।

 

ना खोल मेरे मकान के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझने बढ़ा देते हैं।

 

हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।

 

ज़िंदगी एक कड़वी हकीकत है,
जिसमें खुशी के पल बहुत कम होते हैं।

 

तेरी चाहत ने निखारा है इस कदर मुझको,
आइना कहता है तुम्हें मेरी ज़रूरत क्या हैं।

 

किसी की आदत बन जाओ,​
​मोहब्बत खुद-ब-खुद बन जाओगे।

 

दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को,
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो।

 

दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !

 

हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

 

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
की जो तुम्हे खोएगा वो हमेशा रोएगा।

 

शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है,
जिस ने अच्छे ख़ासे इक शायर को पागल कर दिया।

 

जिंदगी छोटी नही होती है जनाब,
लोग जीना ही देरी से शुरु करते है।

 

मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’,
मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती।

 

दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।

 

मायूस कभी मत होना यकीन मानो तुम कभी,
तन्हा नहीं हो हर वक्त रब तुम्हारे साथ है।

 

आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है​,
​तू जिसको देख ले वो बहकता ज़रूर हैं।

 

मिलना तो हम तब भी चाहेंगे तुझसे,
​जब तेरे पास वक्त और हमारे पास साँसों की कमी होगी।

 

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।

 

तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता,
पता नही वजह तेरी खूबी है य मेरी कमी।

 

एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती हैं।

 

फितूर होता है हर उम्र में जुदा जुदा,
खिलौनें, माशूका, रुतबा और फिर ख़ुदा।

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

 

इतने कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम…..
आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते!

 

जो लोग सबकी फिकर करते है ,
अकसर उनकी फिकर करने वाला कोई नहीं रहता !!

 

जिन्दगी का जिन्दगी से, वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक, हमारा हौसला जिंदा रहे।

 

में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है !
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है !!

 

अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं,
और अगर मेरे थे तो मिले क्यों नहीं।

 

ना आँखों से छलकते है ना कागज़ पर उतरते है,
दर्द कुछ ऐसे है जो बस भीतर ही पलते हैं।

 

बड़ी ज़ालिम होती है ये एकतरफा मुहब्बत,
वो याद तो आते हैं पर याद नहीं करते।

 

लेने दे मुझे तू अपने खवाबो की तलाशी,
मेरी नींद चोरी हो गयी मुझे शक तुझ पर है।

 

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.

 

मेरे शब्दों को समझने में वक्त लगता है जनाब
कहानी खुद की है , किस्से औरों के नहीं सुनाते हम…

 

इश्क़वालों में बड़प्पन ज़रूरी है यारो,
छोटे दिल में महबूब बसाये नहीं जाते।

 

तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए।

 

इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते.

 

वो अदाएं ही क्या जो दिल को न हिला दे,
और वो प्यार ही क्या जो आँसू न गिरा दे।

 

बहुत ज़ालिम हो तुम भी मुहब्बत ऐसे करते हो,
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो।

 

ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या,
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है।

 

शायरी तभी जमती है ​महफ़िल में,​
​जब कुछ पुराने शायर ​अपना नया तजुर्बा रखते है।

 

लाजिमी नहीं के तुझे आँखों से ही देखूँ,
तुझे सोचना भी किसी दीदार से कम नहीं।

 

हर दिन ज़िंदगी का इंतज़ार करने से अच्छा है ,
कि किसी दिन मौत ही आ जाये।

 

ये दुनिया है यहाँ लोग दिल से नहीं
जरुरत से प्यार करते है !!

 

मेरे दिल को अक्सर छू लेते है ख़ामोश चेहरे​,
हंसते हुए चेहरों में मुझे फरेब नज़र आता हैं।

 

पनाह की आदत लगी थी ,
बेपनाह बर्बाद तो होना ही था।

 

है इश्क एक गुनाह तो ये गुनाह कर लिया,
तेरे दर्द से इस दिल को तबाह कर लिया।

 

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती

 

उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर ना उठाना दोस्तों,
जिसको शक़ हो वो मेरा साथ निभाकर देखे।

 

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।

 

मेरे चेहरे पे मुस्कान देखकर वो कहने लगे,
बिना दर्द के महफ़िल में रौनक नहीं होती।

 

देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से।

 

ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने।

 

कभी ये फिक्र, कभी वो मुसीबत,
जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।

 

मोहब्बत करनी है तो पहले वफा सीख लो,
ये कुछ दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती हैं।

 

ये रिश्ते जितनी जल्दी चिपकेंगे,
उतनी जल्दी ये तुम्हे दूर हटाएंगे।

 

आप से उस हर एक आँसू का हिसाब माँगा जायेगा,
जो आपकी वजह से दूसरों की आँखों में आया है !!

 

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

 

हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।

 

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

 

दूरियां खंजर सी चुभ रही हैं,
करीबियत की धार कुछ ज्यादा ही है।

 

तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा।

 

ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।

 

तुझे देख नैनो को सकूं आता है पर,
दूर जाने के गम से दिल घबराता है।

 

इन राहों की दूरियां निगाहों की दूरियां
हम राहों की दूरियां फनाह हो सभी दूरियां

 

मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो,
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं।

 

सीने से लगा लेते हे तेरी तस्वीरोंको ही
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हे।

 

तुझसे दुरी मेरी मज़बूरी है
ये मजबूरी भी थोड़ी जरुरी है।

 

कौन कहता है कि दूरियाँ, मिलों में नापी जाती हैं;
कभी खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है.

 

दूरियों के साथ वो करीब बहोत हे
हम दोनों जी तो रहे हे मगर मजबूरियों के साथ

Shayari Mirchi

Related Post