Emotional Sad Quotes in Hindi | इमोशनल कोट्स हिंदी में

Emotional Sad Quotes

Emotional Sad Quotes in Hindi | इमोशनल कोट्स हिंदी में | इमोशनल कोट्स फॉर लव | very sad emotional quotes in hindi | emotional thoughts in hindi | फीलिंग इमोशनल कोट्स.

Alone Sad Quotes in Hindi

जरूरी तो नहीं जो खुशी दे ऊनसे प्यार हो,
अक्सर सच्ची मोहब्बत दिल तोड़ने वालो से ही होती है।

 

किसी की आँखों का ख्वाब बन रहे हैं,
शुक्र है खुदा हम भी नायाब बन रहे हैं।

 

क्या कसूर है मेरा ए जिंदगी मुझे बस इतना सा बता दे, मिलती रहती है एक अनजानी सी सजा हर वक़्त।

 

ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।

 

जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।

 

तुम्हारा प्यार भी शामिल था इसमे,
मै सिर्फ जहर से मरने वाला कहॉं था।

 

तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की, तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

 

आंखो के नीचे ये काले निशान सबूत है,
कुछ राते खर्च की है मैने तुम्हारे लिये।

 

जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास, टूटे सपने,
अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे.

 

मेरे हर दर्द पर वाह वाह हो रही हैं,
अब दर्द भी मेरा तारिफ-ए-काबिल हो गया हैं।

 

हर कोई अपने मतलब की बात करता है,
नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है।

 

हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो,
​कलम से नशा हम करते हैं और मदहोश वो हों जाते हैं।

 

कुछ लोग ऐसे भी है मेरी जिंदगी में,
जो बस मेरे सामने ही मेरे हैं।

 

किसी मसीहा को बुलाओ, मेरा ईमान संभालनें,
फिर देख लिया आज उसने मौहब्बत की नज़र से।

 

हर पन्ना तेरी कविता से रंग दिया है,​
​मेरी डायरी से पूछ, इश्क किसे कहते हैं।

 

नसीब की बारिश, कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगती रहीं।

 

मिट्टी का बना हूँ, महक उठूंगा,
बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख।

 

दो बुँदे क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये,
किसी को जाम तो किसी को वो याद आ गये।

 

प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है।

 

यदि आप गुलाब की तरह खिलना चाहते हैं,
तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी।

 

जब दो टूटे हुए दिल मिलते है ना,
तब मोह्ब्बत मैं धोखा नहीं होता।

 

मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है।

 

वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है।

 

बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही।

 

चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है।

 

अगर तुम्हारी नजरें कत्ल करने में माहिर हैं,
तो हम भी मर मर कर जीने में उस्ताद हैं।

 

एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
​रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते।

 

लोग जब इश्क में पड़ते है तो,
बोलते कम और मुस्कुराते ज्यादा है।

 

न आँखों से टपकते है न कागज पे उतरते है, कुछ जख्म ऐसे होते है जो सिर्फ अंदर ही पलते है।

 

मेरे दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं जो रो दूँ तो लोग मुस्कुराते है।

 

दिल मेरा चुराकर वो बड़ी अदा से बोली,
वापिस लेने आए तो जान भी ले लुंगी।

 

लड़ के दुनिया जीती जा सकती है,
​दिल जितने के लिए तो बस प्यार ही करना पड़ता है।

 

ओर क्या कहे इन कातिल आंखो के लिए,
गुनाह भी करते हैं ओर फैसला भी सुनाते हैं।

 

अगर देखनी है क़यामत तो चले आओ हमारी महफ़िल में,
सुना है आज महफ़िल में वो बेनक़ाब आ रहे है।

 

मोहब्बत इतनी हसीन भी नहीं है,
जितनी इन शायरों ने सजा रखी हैं।

 

ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती है कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं।

 

कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं।

 

ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात​,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।

 

जब तुम्हे करीब से देखा ए ज़िंदगी,
तब पता चला, तुम दूर से ही हसीन थी।

 

मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।

 

इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।

 

तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है मेरी नजर,
ना जाने कब तुम बोल दो के तुम अच्छे लगते हो।

 

खुदा से रोज तुम को मांगते हैं,
नहीं मिलोगे तुम यह भी हम जानते हैं।

 

एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती हैं।

 

जिंदगी छोटी नही होती है जनाब,
लोग जीना ही देरी से शुरु करते है।

 

ये इश्क़ भी नशा ए शराब जैसा है यारो,
करें तो मर जाएँ और छोड़ दें तो किधर जाए।

 

बहुत तकलीफ़ होती है बुरा अहसास होता है,
जब भी कोई फूल बेचने वाला काँटों पे सोता है।

 

जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े,
वो कभी आपको तकलीफ नहीं दे सकता।

 

कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को,
​मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा।

 

दुख के दस्तावेज़ हो या सुख की वसीयत,
ध्यान से देखोगे तो नीचे मिलेंगे ख़ुद के ही दस्तखत।

 

हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले।

 

हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया दवाख़ाने बन्द हो गये।

 

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
की जो तुम्हे खोएगा वो हमेशा रोएगा।

 

मोहब्बत कर सकते हो तो खुदा से करो ‘दोस्तों’,
मिट्टी के खिलौनों से कभी वफ़ा नहीं मिलती।

 

तेरी चाहत ने निखारा है इस कदर मुझको,
आइना कहता है तुम्हें मेरी ज़रूरत क्या हैं।

 

सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है,
और सब को अलग करने की ताकत भ्रम में है।

 

हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

 

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
कि मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।

I am Blogger and Digital Marketer.