You are currently viewing Romantic Love SMS in Hindi | Sweet Love Sms in Hindi

Romantic Love SMS in Hindi | Sweet Love Sms in Hindi

Romantic Love SMS in Hindi | Sweet Love Sms in Hindi | । Love Feeling SMS in Hindi | Heart touching sms for gf in hindi | Love Shayari for gf in Hindi | First love shayari for girlfriend in hindi.

Romantic Love SMS in Hindi

जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया
गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया

 

मोहब्बत की राहों में हमेशा तुम्हारा हाथ पकड़कर
चलना चाहता हूँ, क्योंकि तुम मेरी ज़िंदगी हो।

 

तुम्हारे साथ बिताए लम्हे मेरे लिए अनमोल हैं,
और तुम्हारा प्यार मेरे लिए जीवन का सबसे खास भाग है।

 

तुम्हारी सोच जो भी हो मैं उस मिजाज का नहीं
मुझे वफ़ा से बैर है…..ये बात आज की नहीं….!

 

हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

 

ख़डा हु तेरे कुचे मे शायरी तो बस बहाना हे
ये मेरी जाने तमन्ना तुझको तो बस छत पर बुलाना हे…

 

तुम्हारी आवाज़ मेरे लिए स्वर्ग की सुनहरी किताब है,
और तुम्हारा साथ मेरे लिए पूरी दुनिया है।

 

तुम्हारी मोहब्बत मेरे दिल की गहराइयों में बसी है,
और तुम्हारी यादें मेरी आँखों के सवाल हैं।

 

उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।

 

समन्दर सी भरी आँखों में काजल लगानेसे क्या होगा,
इतना ना सजाओ खुद को,
वरना आईना भी आपका दीवाना होगा..!!

First love shayari for girlfriend in hindi

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता

 

दिल मे छूपा रखी..है मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये

 

लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा
मैं हर बार यही कहता हूँ बेवजह होती है मोहब्बत।

 

उदास कर देती है हर रोज ये बात मुझे,
ऐसा लगता है भूल रहा है कोई मुझे धीरे-धीरे…

 

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!

 

समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है, किसी पागल को मोहब्बत करते।

 

मौहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा…
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए!!

 

मुकम्मल ना होगा कभी इश्क मेरा
उस कमबखत ने दिल के दफ्तर से आज फिर रजा ली है.

 

दिल की खामोशीया ले चली है हमें
वहां न जाने मंजिल कैसी होगी.

 

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम

 

सुना है…
बहुत लम्बी कतार है तुम्हारे चाहने वालों की,
कभी फुर्सत मिले तो हमें भी याद कर लेना.!!

 

अपनी अच्छाई पर इतना भरोंसा रखो कि…
जो तुमहे खोयेगा यकिनन वो रोयेगा…

 

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये

 

खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है,
बस शर्त इतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो!!

 

मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं, मुझे करवटों में छोड़ कर।

 

भला कौन इस दिल की इतनी, देख-भाल करे…
रोज़-रोज़ तो इसकी किस्मत में, टूटना ही लिखा है…

 

मैने माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में,
चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी।

 

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये ।

 

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ
तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

 

हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई दिल
अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों ह

 

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में नजर
अंदाज जितना करो, नज़र उस पे ही पड़ती है

 

प्यार की गहराइयों में जाने के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि यह एक अनगिनत सफर है जो हम साथ में तय करते हैं।

 

तुम्हारी हँसी मेरे लिए सब कुछ है, और मेरा दिल सिर्फ तुम्हारी दिशा में धड़कता है।

 

तुम्हारी आँखों में छुपा है मेरा सब कुछ, जबसे मैंने तुम्हें देखा है, मैं खो गया हूँ।

 

“प्यार वो नहीं होता जो हम देख सकते हैं, बल्कि वो वो होता है जो हम अहसास कर सकते हैं।”

 

“तुम्हारी मोहब्बत मेरे जीवन का सबसे ख़ुशियों भरा हिस्सा है, तुम्हारे बिना जीना अधूरा है।”

 

“तुम्हारे साथ हर पल ख़ास है, और मैं चाहता हूँ कि हमारी कहानी हमेशा सुंदर रहे।”

 

“तुम्हारी मोहब्बत मेरे लिए एक अनमोल खजाना है, जिसका मैं हमेशा सावधानी से देखभाल करता हूँ।”

 

बस इतना ही है मुझे तुमसे कहना
बड़ी अच्छी हो तुम .. ख्याल रखा करो अपना।

 

तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल की धड़कन है,
और तुम्हारी आँखों में मेरा जहां बसा है।

 

तुम्हारी मोहब्बत में खोना चाहता हूँ, और तुम्हारी आगाज़ में मेरा अंत होना चाहता हूँ।

 

तुम्हारे बिना यह दुनिया सुनी हुई लगती है, तुम्हारे साथ सब कुछ सुंदर हो जाता है।

 

प्यार वो है जब तुम्हारी आँखों का आदान-प्रदान बिना शब्दों के हो जाता है।

 

तुम्हारी मुस्कान मेरे जीवन को रोशन कर देती है, और तुम्हारी आवाज़ मेरे दिल को बेहलाती है।

 

तुम्हारे बिना मेरा दिल बेरहम हो जाता है, और तुम्हारे साथ होना मेरी ख्वाबों की तरह होता है।

 

तुम्हारे बिना जिंदगी बिना माने ही अधूरी होती है, तुम्हारे साथ होने से सब कुछ सही हो जाता है।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.