
Happy Diwali Shayari in Hindi | हैप्पी दीपावली की शायरी 2022
Happy Diwali Shayari in Hindi | हैप्पी दीपावली की शायरी | Happy Diwali Shayari in English | दीपावली की शायरी | Happy Diwali Wishes Shayari in Hindi | दीपावली की शायरी हिंदी में.
Happy Diwali Shayari in Hindi
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना ……
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना …
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें …
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना
दीवाली कि एडवांस मे हार्दिक शुभकामनाएं..
आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,
दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,
दुआ है मिले हो जो आप चाहें।
Happy Diwaliदीपावली मुबारक हो।
श्रीराम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट
को दूर करे ।।
दीपावली 2022 की एडवांस मे शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का
त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
******एडवांस हैप्पी दीपावली*****
Happy Diwali Shayari in Hindi
इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,
राहो के कांटे फूल बनते रहे,
आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें।
Happy Diwali Shayari in Hindi
मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,
जीवन में खुशियों को लाना,
गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,
दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों
का त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्यौहार रौशनी
का आया, कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने
भिजवाया ।।
आपको एडवांस मे दिवाली की बधाई।
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको!
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं..
जानता हूँ की थोड़ा जल्दी विश कर दिया
पर क्या करू..मेरे दोस्त इतने प्यारे हैं हैं की
जिनको मैं विश करना चाहता हूँ।।
Happy Diwali in Advance..
दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां।
हर घर में हो सदा, ही मा लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
Happy Diwali Shayari in Hindi
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर खुशियों से झिलमिलाते रहे,
सबका साथ सबका प्यार मिलता रहे,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की हार्दिक बधाइयां
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे…
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे…
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये…
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो।