Happy Diwali Shayari in Hindi | हैप्पी दीपावली की शायरी 2023

Happy Diwali

Happy Diwali Shayari in Hindi | हैप्पी दीपावली की शायरी | Happy Diwali Shayari in English | दीपावली की शायरी | Happy Diwali Wishes Shayari in Hindi | दीपावली की शायरी हिंदी में.

Happy Diwali Shayari in Hindi

happy diwali images in hindi

रोशन हो जीवन आपका दीपों की तरह,
सदा सुखमय हो आपका हर दिन और रात,
इस दीपावली पर दुआ है हमारी,
खुशियों से भरा रहे आपका सफर बेहद सारी बातें।

 

आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,
दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,
दुआ है मिले हो जो आप चाहें।
Happy Diwali दीपावली मुबारक हो।

 

श्रीराम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट
को दूर करे ।।
दीपावली 2023 की एडवांस मे शुभकामनाएं

 

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का
त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
******एडवांस हैप्पी दीपावली*****

इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।

 

Happy Diwali Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi

दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
खुशियों से भर जाए आपका दिल बहुत ही खास यार।
दीपक जलाओ, खुशियाँ मनाओ,
साथ दोस्तों और परिवार के साथ खूब मस्ती करो।

 

जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

 

दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

 

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,
राहो के कांटे फूल बनते रहे,
आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें।

 

रोशनी से भर जाए आपका जीवन सारा,
खुशियों की हवा आपके चारों ओर हो।
इस दीपावली पर आपको मिलें सभी खुशियाँ,
और आपका जीवन हमेशा मंगलमय हो।

 

मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,
जीवन में खुशियों को लाना,
गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,
दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली

 

happy diwali images shayari in hindi

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों
का त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..

 

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,

 

दीपावली की रात आई है,
सजी धरती, आसमान है हंसी से भरा।
दिलों में बसे प्यार और खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो यह प्यारा त्योहार।

 

तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्यौहार रौशनी
का आया, कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने
भिजवाया ।।
आपको एडवांस मे दिवाली की बधाई।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

 

Happy Diwali Shayari in Hindi

happy diwali shayari images

दीपक की रौशनी से जगमगाता संसार है,
खुशियों का त्योहार आया है यहाँ,
दिल से आपको शुभकामनाएं भेजता हूँ,
दीपावली के प्यारे त्योहार पर।

 

दीपावली के इस पावन अवसर पर,
दुआ है कि आपका जीवन हो सदा मनमोहक।
खुशियों की बारिश हो, संकटों का अंत हो,
हैप्पी दीपावली की शुभकामनाएं, मेरे दोस्त।

 

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको!

 

आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं..
जानता हूँ की थोड़ा जल्दी विश कर दिया
पर क्या करू..मेरे दोस्त इतने प्यारे हैं हैं की
जिनको मैं विश करना चाहता हूँ।।

 

दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां।

 

रौशनी की चमक से भर जाए आपका जीवन,
खुशियों का दीप जगमगाए आपका मन।
दीपावली के इस प्यारे त्योहार में,
आपको मिले सुख, शांति और समृद्धि का वरदान।

 

happy diwali wishes images

दीपावली का प्यारा त्योहार आया,
खुशियों की बौछार लेकर आया।
दिलों में जगमगाता है खुशियों का दीप,
सभी को मिले खुशियों का संसार गहरी
रात के साथ।

 

दीपों की रोशनी से जगमगाता है यह आलम,
दिलों में खुशियों का दीप जलता है निरंतर,
आपको दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं,
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सदा।

 

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर खुशियों से झिलमिलाते रहे,
सबका साथ सबका प्यार मिलता रहे,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की हार्दिक बधाइयां

 

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे…
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे…
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये…
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

 

देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो।

 

रौशनी की किरनों से जगमगाए आपका जीवन,
खुशियों की बौछार से भर जाए आपका मन।
दीपावली के इस पावन त्योहार पर,
खुशियों का दीप जलाएं आप हमेशा तक।

 

दीपावली का त्योहार है खुशियों का आगमन,
दिलों में बसे प्यार और आपसी सम्मान,
आपके जीवन में आए खुशियों की बौछार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं यार।