
Images of Love Shayari in Hindi | 150+ शानदार शायरी हिंदी में
Images of Love Shayari in Hindi | हिंदी शायरी लव रोमांटिक दो लाइन | Shayari in Hindi font for Love | लव शायरी इन हिंदी टेक्स्ट | Love Shayari in Hindi text | बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी | शानदार शायरी हिंदी में..
Images of Love Shayari in Hindi
सूखे होंठों ही से होती हैं मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो फ़िर लहजे बदल जाते हैं।
वो चाहती थी शैलाब आये मोहब्बत का पल भर के लिए,
मैं चाहता था रिमझिम बरसात हो मगर उम्र भर के लिए।
चंद खुशियाँ ही बची थी, मेरे हाथो की लकीरो✋ में..
वो भी तेरे आंसु पोछते हुए, मिट गई..
हनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर..,,
हर चौखट पर सज़दा करूँ ये मुझे गवारा नहीं..!!
तुम में और हम में बस इतना सा फर्क है
कि तुम जिस चीज की चाह रखते हों
उसे पाकर खुश होते हो..☺️
और हम सिर्फ तुझे खुश होता देख कर।
अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!
तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”.
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
फ़िक्र तो उसे होती है, जिसे मुहब्बत हो,
तुम तो सिर्फ खेल रहे थे जज़्बातों से।
क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी …
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है.
Images of Love Shayari in Hindi
मत करना कभी सच्चे दिल से मोहब्बत
यहाँ सिर्फ जिस्म की मोहब्बत तोली जाती है।।
बहुत फ़रेबी है यह दुनिया यहाँ जब मतलब होता है
तभी प्रेम की भाषा बोली जाती है ।।।।।
ज़िन्दगी भर के इम्तिहान के बाद,
तू नतीजे में किसी और का निकला!!
हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।
धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल!
कितने आँसू बहा दिए इन चार दिन की मोहब्बत में
काश सजदे में बहते तो गुनहगार न होते।।।
न वो इक़रार करती है, न वो इंकार करती है,
हमें फिर भी गुमाँ है, वो हमीं से प्यार करता है।
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं
खुश हुं कि रौशनी का वजूद मुझसे है….!!
कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो ये भी न पूँछा की खामोश क्यों हो..!!
जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं।।
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है।।
Love Shayari in Hindi Text 2 Line
खत्म हुआ मेरी मोहब्बत का सिलसिला यू,
पहले उनसे मेरी जान -पहचान हुई,
फिर वो हमारी जान हुई, अब वो हमीसे अनजान हुई।।
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
ज़िन्दगी ये चाहती है की ख़ुदकुशी कर लूँ ।
मैं इस इन्तेज़ार में हूँ की कोई हादसा हो जाए ।।
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।
कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते,
चंद दिनों में अपने अपनों को भूल जाते हैं,
कोई नहीं रोता उम्र भर किसी के लिए,
वक्त के साथ आंसू भी सूख जाते हैं।
नज़ाकत है आंखों में या सीरत है ये तुम्हारी,
मुस्कराके क़त्ल करते हो या बस आदत है ये तुम्हारी.
जब गुस्सा करके थक जाती है
मेरे ही कन्धे पे सर रख के सो जाती है !!
ये दिमाग की गुस्ताखियां हैं या शरारतें हैं दिल
की, पता नहीं…
पर जब भी हुआ है, पहला ही प्यार हुआ है मुझे !
Images of Love Shayari in Hindi
आहिस्ता–आहिस्ता रूह में उतरा था इश्क
आहिस्ता–आहिस्ता ही जान निकल रही है अब_!!
तुम्हारी आदत है दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द है तुम्हें दुल्हन बनाने की !!
झलक रहा है जिन आँखों से अब वजूद मेरा_!!
ये आँखे__हाय! ये आँखे मुकर न जाये।
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!
कितने अरमानों का गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों कोई कत्ल नहीं हुआ।
सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।
वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, तुम मुझे कभी छोड़
कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता।
कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।
इंतजार उसका करना चाहिए
जिसकी आने की उम्मीद हो…
उसका इंतजार करके क्या फायदा जो मज़बूरी न होते
हुए भी तुम्हारे लिए आना ही ना चाहता हो।
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं पर लब अभी भी सोच रहे हैं।
दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।