Love Quotes for gf in Hindi | प्रेमिका पर प्यार कोट्स

Love Quotes for gf in Hindi

Love Quotes for gf in Hindi | Romantic shayari for gf in hindi | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi | Love Quotes for gf to impress her in Hindi |  प्रेमिका पर प्यार कोट्स हिंदी में.

Love Quotes for gf in Hindi

love status for gf in hindi

जब तू दाँतो मे क्लिप दबाकर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वहीँ रुक जाती हैं…!

 

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो…
धड़कने भी बोल उठी…
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में…!

 

काश में व्रत रखूं इश्क़ का…
और तू तुड़वा दे अपने लबों की चाशनी से…!

 

ये सर्द हवाएं कह रही है,तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाहों में, और दुनिया को भुला दूँ.

 

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!

 

मुझे देख कर आसमान के तारे भी
मेरी तरफ गुस्से से देख रहे है,
और पूछ रहे है हमारा एक तारा तुम्हारे पास कैसे.?

 

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम…!

 

अफ़ीमी आखें, शर्बती गाल और शराबी होंठ,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा है…!

 

तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है,
एक बार आ जाए, तो
पूरा दिन मेरे ज़हन में रहता है…!

 

आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हें,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम…!

 

Love Quotes for gf in Hindi

gf ke liye shayari 2 line

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती…!

 

तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे,
कोई तो है ज़िन्दगी में जो
इतने हक से हमें धमकाता है।

 

अपने चेहरे को इतना मत निखारो,
मुझे डर है कहीं मेरे चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए…!

 

जब तुम पास होती हो तब दिल
चाहता है की वक़्त रुक जाये…!

 

इम्तिहान और मेरी जज्बात का तुम क्या लोगे,
मैंने धड़कन को भी सीने में छिपा रखा है |

 

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी”
कहना भी कमाल लगता है…!

 

मुझे तुम्हारी ये अदा कमाल की लगती है,
नाराज़ मुझसे होती है और
गुस्सा सबको दिखाती हो…!

 

तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है
ये दिल, खुशनसीब हैं वो
लोग जो तेरे घर के सामने रहते है…!

 

तुझको देखा तो मुहब्बत भी
समझ आ गई वरना इस
शब्द की तारीफ ही सुना करते थे…!

 

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
यही दुनिया है मेरी, सोचता हूँ मैं…!

 

Love Quotes for gf in Hindi

gf ke liye shayari 2 line images

करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त,
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ, तू मेरे नाम है…!

 

जितनी हसीन ये मुलाकातें है,
उससे भी प्यारी तेरी बातें है…!

 

सिर्फ दो ही वक़्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशां के लिये…!

 

लोग आज कल ‪मुझसे‬ मेरी ‪खुशी‬
का ‪राज‬ पूछते है, अगर तेरी ‪
इजाजत‬ हो तो ‪‎तेरा‬ नाम ‪‎बता‬ दूँ…!

 

मैंने तो देखा था बस एक
नजर के खातिर, क्या खबर थी की
रग रग में समां जाओगे तुम…!

 

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है…!

 

सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम…!

 

तुमसे बेपनाह मोहब्बत के सिवा मुझे कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो…!

 

दो अक्षर मोहब्बत के भी क्या
कमाल दिखाते है, लगते है दिल पर,
लेकिन खिल चेहरे जाते है…!

 

मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता…!

 

Love Quotes for gf in Hindi

romantic love quotes images in Hindi

हम कुछ यूँ तेरे दीदार में खो जाते है,
जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते है…!

 

मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम…!

 

तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे…!

 

ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए…!

 

ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था…!

 

नवंबर तो बीत गया बातों ही बातों में,
दुआ करो दिसंबर तेरी बाँहों में गुजरे…!

 

मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई…!

 

तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है,
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है…!

 

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू… सब कुछ।

 

ये कैसा ख्याल है, कैसी खुशबू
सता रही है दिल को,ये जो करार दिल में है,
कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं…!

 

Love Quotes for gf in Hindi

love quotes images for wife

यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे…!

 

आये जब तुम सामने तो अज़ब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।

 

काश एक खवाहिश पूरी हो
इबादत के बगैर, वो आ कर गले लगा ले,
मेरी इजाजत के बगैर…!

 

तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ,
बस इतना हैं तुमसे कहना…!

 

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

 

सीने से लगा के तुमको ये कहना है,
में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है.

 

वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है..

 

बंध जाये किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों
की जरुरत नहीं होती।

 

पता नहीं कैसा रिश्ता हैं तुमसे,
बस तुम्हे हँसते देख दिल को सुकून मिलता हैं !

 

वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जो शुरू ही दोस्ती से होती है.

 

Love Quotes for gf in Hindi

Love Shayari for Girlfriend in Hindi

निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा

 

यु तो हम अपने आप में ही घूम थे,
पर सच तो ये है की वह भी तुम थे !

 

मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे,
ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है

 

मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू !!

 

कौन कहता है हम शाकाल नहीं होते,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है।

 

ले चल मुझे तू अब जहाँ भी जी करे तेरा,
मैंने खुद को चाहत में तेरे हवाले कर दिया

 

बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस Shehar में,
एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता..

 

मोहब्बत की महफ़िलों में
खुदगर्ज़ी नहीं चलती, कम्बख़त मेरे ही
दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती ..

 

मोहब्बत का कोई Rang नही फिर भी वो रंगीन है,,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.

 

नामुमकिन ही सही मगर मोह्ह्बत्त
तुझसे ही है और हमेशा रहेगी

 

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

 

Love Quotes for gf in Hindi

Love Quotes for gf Photos

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोन से पहले,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले

 

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।

 

अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।

 

यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।

 

मेरी धड़कनों मे तुम धड़कती हो
चाहो तो महसूस कर लो!!

 

मेरी हर सुबह बेहतरीन होगी अगर
वो सबह आपकी बाहों में आँख खुले,.

 

मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया,
और बाकी सब किस्मत के हाथ छोड़ दिया !!

 

तू मिले या ना मिले ये तो और बात है
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥